लखनऊ पुलिस ने टाइम सिटी कंपनी के फरार डायरेक्टर संतोष कुमार सिंह को किया गिरफ्तार
लखनऊ । राजधानी की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना गुडम्बा पुलिस ने निवेश के नाम पर आम जनता से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले टाइम सिटी ग्रुप के फरार डायरेक्टर संतोष कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने जमीन, एफडी, आरडी, एमआईएस जैसी योजनाओं में अधिक लाभ का झांसा देकर लोगों से मोटी रकम जमा करवाई थी।
आरोपी लंबे समय से चल रहा था फरार, अब पकड़ में आया
निवेश योजनाओं के नाम पर फर्जीवाड़ा कर करोड़ों की ठगी करने वाले टाइम सिटी ग्रुप के डायरेक्टर संतोष कुमार सिंह को गुडम्बा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ लखनऊ, बाराबंकी व गोरखपुर समेत कई जनपदों में धोखाधड़ी के दर्जनों मामले दर्ज हैं।संतोष कुमार सिंह और उसके सहयोगियों ने ROC में रजिस्टर्ड टाइम सिटी कंपनी के माध्यम से आम लोगों को FD, RD, MIS, डेली डिपॉजिट स्कीम और प्लॉटिंग के नाम पर अधिक लाभ का झांसा दिया। आरोपी गिरोह ने योजनाओं के नाम पर लोगों से भारी-भरकम धनराशि जमा कराई और फिर पैसा लेकर फरार हो गया।
अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दे रही दबिश
डीसीपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि थाना गुडम्बा में दर्ज मुकदमा संख्या 461/23 के तहत फरार चल रहे आरोपी की तलाश में उ.नि. त्रिविक्रम सिंह अपनी टीम के साथ लगातार लगी थी।बुधवार को पुलिस टीम ने बेहटा फ्लाईओवर के नीचे से वांछित आरोपी संतोष कुमार सिंह (48 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त मूल रूप से सकरा दक्षिण, थाना जैतपुर, जनपद अम्बेडकरनगर का रहने वाला है। संतोष कुमार सिंह के खिलाफ लखनऊ, बाराबंकी और गोरखपुर जनपदों के विभिन्न थानों में कुल 12 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक विश्वासभंग और धमकी देने जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत आगे की कार्रवाई की जा रही है, वहीं उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।











May 08 2025, 15:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.3k