खेत तालाब योजना 2025-26 : पंजीकरण शुरू, पाएं 50% तक अनुदान
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर!
कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए खेत तालाब योजना के अंतर्गत पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस योजना का उद्देश्य वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देना है, जिससे किसान सिंचाई, मछली पालन, बतख पालन व सिघाड़ा जैसी कृषि आधारित गतिविधियों को बढ़ा सकें। योजना की मुख्य बातें: 50% अनुदान : योजना की कुल लागत ₹1,05,000 है, जिसमें 50% राज्य सरकार अनुदान देगी और 50% अंशदान किसान को करना होगा। स्प्रिंकलर सिस्टम पर 90% राज्यांश और 10% किसान अंशदान पम्प सेट पर भी 50% तक यानी ₹15,000 से ₹30,000 तक का अनुदान मिलेगा। पंजीकरण प्रक्रिया: इच्छुक किसान upagriculture.com वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, और आधार से लिंक मोबाइल नंबर अनिवार्य है।
संपर्क व्यक्ति: अनोज कुमार, प्राविधिक सहायक नगरा
May 08 2025, 08:05