विभिन्न मामलों के सात वारण्टी को पुलिस ने भेजा न्यायालय
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)। नगरा थाना पुलिस ने न्यायालय सीजेएम बलिया द्वारा निर्गत वारण्ट के क्रम में 07 वारन्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस टीम को यह सफलता उप निरीक्षक छुन्ना सिंह, रामलखन सोनकर व सूरज कुमार के नेतृत्व में मिली। धारा 147, 148, 323, 504, 506 भादवि सरकार बनाम मिन्टू आदि में अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र स्व. कमला राजभर, अच्छेलाल पुत्र सूबेदार राजभर, खिचड़ी पुत्र मुसाफिर राजभर, कुमार पुत्र स्व. हरी राजभर (निवासीगण : सिसंवारकला थाना, नगरा, बलिया) व धारा 279/304-ए भादवि सरकार बनाम प्रेमनाथ यादव में अभियुक्त प्रेमनाथ यादव पुत्र चन्द्रदीप यादव (निवासी : भण्डारी, थाना नगरा, बलिया) तथा धारा 498ए, 323 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट में शिवलाल पुत्र स्व. रामदेव (निवासी : नगरा, बलिया) और धारा 323, 504, 506 भादवि में छोटेलाल चौहान पुत्र मंहगी चौहान (निवासी : चाण्डी, थाना नगरा, बलिया) को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर पुलिस ने न्यायालय भेज दिया।
May 06 2025, 15:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.6k