नगर मंडल के बूथ अध्यक्षों की एक बैठक का आयोजन
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र में भाजपा संगठन को मजबूत और संगठित बनाने के उद्देश्य से नगर मंडल के बूथ अध्यक्षों की एक बैठक का आयोजन मोहल्ला टांडा सालार में किया गया, जिसमें पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के बारे में चर्चा व संगठन को और अधिक मजबूत व सशक्त बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को भाजपा के नगर अध्यक्ष विनीत जायसवाल के आवास मोहल्ला टांडा सालार पर पार्टी को और अधिक संगठित व मजबूत बनाने व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से नगर मंडल के बूथ अध्यक्षों की एक बैठक आहूत की गई, बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष विनीत जायसवाल ने सभी बूथ अध्यक्षों से पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने व अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने की अपील की उन्होंने कहा कि आप सभी लोग पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दें व योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को दिलाने का काम करें। इस मौके पर प्रमुख रूप से देवेश अवस्थी, राजकुमार गुप्ता, कालीचरण रस्तोगी, रमेश कन्नौजिया, आलोक द्विवेदी, सूरज जायसवाल, अन्नू द्विवेदी, आदित्य गौड़, अंकुर अवस्थी, अजीत द्विवेदी, उमाशंकर मौर्य, विकास रस्तोगी, रामू राज, सियाराम जायसवाल, उमाशंकर मौर्य, संतोष वाल्मीकि सहित सभी बूथों के अध्यक्ष उपस्थित थे।
May 05 2025, 16:10