*इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल के मेधावी छात्रों का सम्मान, डीएम एवं एसपी ने किया संवाद*
![]()
बलरामपुर- हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र का सम्मान समारोह डीएम पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर डीएम द्वारा मेधावी छात्रों से परिचय प्राप्त करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
डीएम ने सभी मेधावी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा अनुशासन, आत्मविश्वास एवं मेहनत सफलता के मूल मंत्र है। सभी छात्र हमेशा सीखने का प्रयास करें एवं किसी से भी प्रतिस्पर्धा ना रखते हुए स्वयं से प्रतिस्पर्धा रखें ।
इस अवसर पर हाई स्कूल में जनपद में प्रथम स्थान लाने वाली छात्रा प्रीति सिंह, द्वितीय स्थान लाने वाले छात्र विश्वास पटेल, तृतीय स्थान लाने वाले छात्र अरशद वारसी खान, अनामिका मिश्रा, मनोज कुमार मौर्य, चतुर्थ स्थान लाने वाले छात्र अंश दुबे, महिमा गुप्ता, पांचवा स्थान लाने वाले छात्र गिरजेंद्र पटेल, छठवां स्थान लाने वाले छात्र अमरनाथ शुक्ला, सातवां स्थान लाने वाले युवराज सिंह यादव, कोमल, अनामिका कसौधन, आठवां स्थान लाने वाले छात्र गोल्डी गुप्ता, नौवा स्थान लाने वाले छात्र दिव्यांशी शुक्ला, दसवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र असनाया जायसवाल मलिक शोएब को डीएम एवं एसपी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार इंटरमीडिएट में जनपद में प्रथम स्थान लाने वाले छात्र दिव्यांश तिवारी, जैनब खान, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र साक्षी पांडे ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आदर्श उपाध्याय ,चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र शिवांगी कौशल, पंचम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र प्रिंसी उपाध्याय, छठवां स्थान प्राप्त करने वाले अमरजीत मिश्रा, सातवां स्थान प्राप्त करने वाले लकी दुबे, आठवां स्थान प्राप्त करने वाले फातिमा, नौवा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अंकित कुमार कसौधन, हर्ष पांडे, दसवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र प्रभाकर कुमार कैरति को डीएम एवं एसपी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
May 04 2025, 14:45