/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन Balrampur
राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन

तुलसीपुर बलरामपुर।राम लखन बैरागी मेमोरियल स्कूल में एक राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया l जिसमें दूर दराज से आए हुए कवियों ने बड़े सुंदर ढंग से अपनी काव्य रचना प्रस्तुत की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विशिष्ट विधायक कैलाशनाथ शुक्ला व कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश मिश्र पूर्व प्रधानाध्यापक बसंत लाल इंटर कॉलेजकी गरिमा में उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के आयोजक श्री अशोक बैरागी ने आए हुए सभी अतिथियों एवं कवियों का अंक वस्त्र व भगवान राम के चित्र भेंट कर स्वागत किया l

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में तुलसीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि अदनान फिरोज व कस्तूरबा आर्य बालिका इंटर कॉलेज की पूर्व प्रधानाध्यापिका पुष्प लता मिश्रा पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्यनारायण मिश्रा मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री राजकुमार जायसवाल के साथ नगर व क्षेत्र के बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, काव्यमंच का संचालन विनोद सिंह कलहंस ने बड़े सुंदर ढंग से किया कवियों की हास्य व्यंग करुण वा श्रृंगार रस कीकविताओं का उपस्थित जन समूह ने तालियों के साथ भरपूर आनंद लिया l

*इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल के मेधावी छात्रों का सम्मान, डीएम एवं एसपी ने किया संवाद*

बलरामपुर- हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र का सम्मान समारोह डीएम पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर डीएम द्वारा मेधावी छात्रों से परिचय प्राप्त करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

डीएम ने सभी मेधावी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा अनुशासन, आत्मविश्वास एवं मेहनत सफलता के मूल मंत्र है। सभी छात्र हमेशा सीखने का प्रयास करें एवं किसी से भी प्रतिस्पर्धा ना रखते हुए स्वयं से प्रतिस्पर्धा रखें ।

इस अवसर पर हाई स्कूल में जनपद में प्रथम स्थान लाने वाली छात्रा प्रीति सिंह, द्वितीय स्थान लाने वाले छात्र विश्वास पटेल, तृतीय स्थान लाने वाले छात्र अरशद वारसी खान, अनामिका मिश्रा, मनोज कुमार मौर्य, चतुर्थ स्थान लाने वाले छात्र अंश दुबे, महिमा गुप्ता, पांचवा स्थान लाने वाले छात्र गिरजेंद्र पटेल, छठवां स्थान लाने वाले छात्र अमरनाथ शुक्ला, सातवां स्थान लाने वाले युवराज सिंह यादव, कोमल, अनामिका कसौधन, आठवां स्थान लाने वाले छात्र गोल्डी गुप्ता, नौवा स्थान लाने वाले छात्र दिव्यांशी शुक्ला, दसवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र असनाया जायसवाल मलिक शोएब को डीएम एवं एसपी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार इंटरमीडिएट में जनपद में प्रथम स्थान लाने वाले छात्र दिव्यांश तिवारी, जैनब खान, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र साक्षी पांडे ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आदर्श उपाध्याय ,चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र शिवांगी कौशल, पंचम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र प्रिंसी उपाध्याय, छठवां स्थान प्राप्त करने वाले अमरजीत मिश्रा, सातवां स्थान प्राप्त करने वाले लकी दुबे, आठवां स्थान प्राप्त करने वाले फातिमा, नौवा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अंकित कुमार कसौधन, हर्ष पांडे, दसवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र प्रभाकर कुमार कैरति को डीएम एवं एसपी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जिला पंचायत अध्यक्ष , विधायकगण एवं डीएम ने सौंपा नियुक्त पत्र

बलरामपुर 02 मई 2025 नव चयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी, विधायक बलरामपुर पल्टूराम , विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला , विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा , डीएम पवन अग्रवाल द्वारा नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी द्वारा सभी नव चयनित या आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शुभकामनाएं दी गई , उन्होंने कहा कि सभी नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्री लगन एवं मेहनत से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनमानस की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाते हुए खाली पड़े आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पदों को भरने का कार्य किया गया है।

जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती पूरी पारदर्शिता सुचिता एवं मेरिट के आधार पर संपन्न हुई है , आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों को भरे जाने से ग्रामों में सुपोषण का स्तर और बेहतर होगा । इस अवसर पर डीएम पवन अग्रवाल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के सुपोषण में महत्वपूर्ण रोल होता है , आंगनबाड़ी कार्यकत्री यह सुनिश्चित करें कि ग्राम में सभी गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण हो तथा जननी सुरक्षा योजना, मातृत्व सुरक्षित अभियान आदि योजना का लाभ पात्रों को मिले।उन्होंने कहा बच्चे देश का भविष्य है , सभी बच्चे सुपोषित हो , सभी नव चयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्री इस क्षेत्र में विशेष रूप से कार्य करें।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद स्तर पर आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना सिटी एवं देहात की नव चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है।

शीघ्र ही विकास खंडवार कार्यक्रम आयोजित करते हुए जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में सभी चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त , जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी , संबंधित सीडीपीओ व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

प्राचीन झारखंडी सरोवर के सौंदर्यकरण के कार्य का निरीक्षण किया

बलरामपुर।आदर्श नगरपालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने झारखंडी सरोवर के निमार्ण एंव सौन्द्रीकरण का निरीक्षण कर कार्य के प्रगति शीघ्र निर्णय एंव आवश्यक निर्देश दिये।

उक्त अवसर पर अधिशाषी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य,डी पी सिंह बैस,ठेकेदार आनन्द प्रसाद सिंह गुड्डू,निशांत सिंह,अवनीश यादव जे ई सिविल,सोनू सिंह,भूपेंद्र सिंह,अरविंद सिंह,गौरव मिश्रा,संजय शुक्ल,शैलेंद्र सिंह,शिवम मिश्र जी सहित अन्य सहयोगी बंधु उपस्थित रहे।

अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

बलरामपुर । जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन में आज दिनांक 01 मई, 2025 को "अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस" के अवसर पर "विकास खण्ड परिसर बलरामपुर सदर" में एक दिवसीय गोष्ठी एवं पंजीकरण तथा योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैलाशनाथ शुक्ला, विधायक तुलसीपुर, रवि कुमार मिश्रा, जिलाध्यक्ष , खण्ड विकास अधिकारी बलरामपुर, सहायक विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपनिदेशक कृषि विभाग, प्रबंधक, कौशल विकास मिशन ओम प्रकाश, विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर, स्वयं सेवी संस्थाये, व्यापार मण्डल से जुड़े पदाधिकारी एवं कई अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधायक तुलसीपुर ने कहा कि सरकार द्वारा श्रमिक कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित किया जा रहा हैं एवं लाभान्वित किया जा रहा।

श्रम विभाग के अधिकारी कुलदीप सिंह, सहायक श्रमायुक्त द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि आज का दिन मजदूरों के सम्मान एवं स्वाभिमान का दिन है तथा यह दिन खुद के अधिकारों को याद रखने एवं इसके लिए आवाज उठाने का दिन है। इसके साथ सहायक श्रमायुक्त द्वारा केन्द्र सरकार, राज्य सरकार व बोर्ड द्वारा संचालित हितकारी योजनाओं एवं पंजीकरण के प्रक्रिया के विषय में एवं श्रम विभाग में संचालित बाल श्रमिक विद्या योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में बाल श्रमिक विद्या योजना के स्वीकृत लाभार्थियों एवं उनके बच्चे भी उपस्थित रहे। "अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस" के अवसर पर तहसील एवं जनपद के समस्त विकास खण्डों में, चीनी मिल बलरामपुर में एवं कार्यक्रम में राजकीय विद्यालय हाईस्कूल, विशुनपुर विश्राम पचपेड़वा बलरामपुर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर कविता पाठ, नाटक, भाषण आदि के माध्यम से श्रमिक दिवस पर प्रकाश डाला गया।सभी कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान, निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिक यथा मनरेगा श्रमिक, ईट भट्ठें के श्रमिक एवं अन्य कार्यों से जुड़े श्रमिक उपस्थित रहें।

आदर्श नगरपालिका परिषद बलरामपुर की बोर्ड बैठक सम्पन्न

बलरामपुर आदर्शनगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें ग्यारह बजे राष्ट्रगान से आरंभ हुआ सर्वप्रथम बोर्ड द्वारा पहलगाम में हुए आंतकी हमले में मारे गये नागरिकों एंव नगरपालिका के पूर्व सभासद कुलदीप कुमार वर्मा के आकस्मिक निधन पर दो मिनट मौन रह कर शोक प्रस्ताव पारित किया गया। तदोपरांत वित्तीय वर्ष 2024-25 के वास्तविक बजट के अनुमोदन के साथ वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु एक अरब छ:करोड़ नवासी लाख निन्यानबे हजार अस्सी रुपये की अनुमानित आय के साथ बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिसके अन्तर्गत नगरीय सेवाएं अवस्थापना विकास परियोजनाओ के लिए मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना CM-VNY के अंतर्गत 20 करोड़ पांच लाख रुपए स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 99 करोड पांच लाख रूपए की कार्य योजना के साथ-साथ सीवर एवं जल निकासी योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना, बंदन योजना,नगरी झील,पोखर,तालाब संरक्षण योजना, पेयजल हेतु योजना इतिहास शामिल है।

इसके अतिरिक्त नगर को विकसित और स्मार्ट सिटी बनाने हेतु कई योजनाओं पर विचार किया गया जिसमें मुख्य चौराहों का सौंदर्यकरण पार्कों का सौंदर्य करण वार्ड में पिक व सार्वजनिक शौचालय का निर्माण सरकारी स्कूलों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, सेफ सिटी के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करना, नगर क्षेत्र में मिनी स्टेडियम के निर्माण कार्य,स्मार्ट पोल एवं एलइडी लाइट सिंगल लाइट के स्थापना के साथ-साथ सोलर बेंच सोलर पार्क, स्मार्ट बिन की स्थापना शामिल है बैठक में अधिशासी अधिकारी लालचंद मौर्या एवं सभासदगण उपस्थित रहे वंदे मातरम के जय घोष के साथ बोर्ड की बैठक सहर्ष संपन्न हुआ।

कसौधन परिवार द्वारा बलरामपुर नगर मे कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा का हुआ शुभारंभ

बलरामपुर। नगर मे कसौधन परिवार बलरामपुर द्वारा मूर्ति स्थापना व संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन श्री राम जानकी मंदिर ठाकुर द्वारा सेखुवा परमेश्वरी टेढी बाजार बलरामपुर मे श्री राम कथा का शुभारंभ किया गया कथा के शुभारंभ के पहले श्रद्धालुओं ने नगर में कलश यात्रा निकाला व श्री राम कथा कथा का समापन 9 मई को किया जाएगा जिसमें राम गोपाल कसौधन ने बताया कि श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र की पावन कथा की अमृतमयी वर्षा कथा व्यास मानस सम्राट श्री राम कथा प्रवक्ता अनु श्री माधव श्री वृंदावन धाम के श्रीमुख जी द्वारा 30 अप्रैल 2025 से 8 मई तक कथा सुनाया जाएगा जिसमें कलश यात्रा के जुलूस में पहुंचे बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम,धीरेंद्र प्रताप सिंह चैयरमैन, डॉ विशाल मिश्रा,डॉक्टर वाई पी गुप्ता,संजय शर्मा बलरामपुर के चर्चित गौ सेवक युवा समाजसेवी रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी,भाजपा नगर अध्यक्ष पूर्व कृष्ण गोपाल गुप्ता,आनंद गुप्ता चिंटू सभासद, बंटी साहू सभासद सहित तमाम लोग मौजूद रहे जो कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने श्रद्धालु पीत वस्त्र पहनकर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई जिसमें कलश यात्रा का जुलूस गायत्री मंदिर से निकलकर सब्जी मंडी,सराय फाटक,वीर विनय चौराहा, अस्पताल रोड,चौक उत्तर लाइन, मेजर चौराहा,बर्तन मंडी से होते हुए श्री राम जानकी मंदिर ठाकुर द्वारा सेखुवा परमेश्वरी टेढी बाजार बलरामपुर में जाकर संपन्न हुआ।

जिसमें भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता ने बताया कि 1 मई को सती चरित्र एवं नारी शक्ति प्रवचन 2 में को शिव विवाह एवं शिव तत्व का वर्णन,3 मई को श्री राम जन्मोत्सव एवं बाल लीलाये,4 मई को विश्वामित्र आगमन व ताड़का वध,5 मई को धनुष यज्ञ राम विवाह उत्सव,6 मई को वन गमन एवं केवट प्रसंग,7 मई को भरत चरित्र एवं शबरी चरित्र,8 मई को श्री हनुमान चरित्र एवं श्री राम राज्याभिषेक,9 मई को पूर्ण आहुति भंडारे का आयोजन किया जाएगा व लोगों ने जगह-जगह फूलों का वर्षा भी किया व जगह-जगह पानी का स्टाल व मीठा भक्तो के लोगों को पिलाया जिसमें आनंद गुप्ता ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मे प्रत्येक दिन शाम को 7:00 बजे से श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ,सौरभ गुप्ता,अशोक गुप्ता ए के,गौरव गुप्ता,अशोक गुप्ता,जय किशन गुप्ता,संजय गुप्ता,सर्वजीत गुप्ता,घनश्याम चौहान,राम गोपाल कसौधन, शिवकुमार गुप्ता,रामरूप गुप्ता, गिरधारी लाल गुप्ता,विष्णु गुप्ता, ज्ञान प्रकाश गुप्ता,राजकुमार गुप्ता व सुशीला गुप्ता,शालिनी गुप्ता उर्मिला गुप्ता,झूमा सिंह, विजय लक्ष्मी गुप्ता,भाजपा नेत्री गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,अर्चना सिंह,प्रतिभा श्रीवास्तव,उर्मिला देवी,नीलम गुप्ता,सुनीता गुप्ता आदि काफी संख्या में कलश यात्रा के जुलूस में मौजूद रहे।

डीएम ने किया कार्यालय खंड विकास अधिकारी हरैया सतघरवा का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशानिर्देश

बलरामपुर ।30 अप्रैल 2025 डीएम पवन अग्रवाल द्वारा कार्यालय खंड विकास हरैया सतघरवा का औचक निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया एवं विभिन्न पटलों के कार्यों का जायजा लिया।

उन्होंने पत्रावलियों के सुव्यस्थित एवं बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर में बने सामुदायिक शौचालय बंद पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए एडीओ पंचायत के विरुद्ध कार्रवाई की जाने का निर्देश दिया।परिसर में ही बने मीटिंग हॉल की स्थिति में सुधार लाए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने परिसर में निष्प्रयोज पड़े भवनों की मरम्मत आदि कराते हुए प्रयोग में लाए जाने का निर्देश दिया।

इसके उपरांत उन्होंने विकासखंड हरैया सतघरवा में ग्राम पंचायत सिंहपुर में अमृत सरोवर एवं आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया।

अमृत सरोवर पर योजना से संबंधित बोर्ड न लगा पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी की व्यक्त करते हुए , सभी व्यवस्थाओं में सुधार लाए जाने का निर्देश दिया। आरआरसी सेंटर बंद पाया गया, डीएम ने आरआरसी सेंटर के संचालन कराए जाने के निर्देश दिए।

एक महीने तक गैरहाजिर लिपिक ने हस्ताक्षर बनाकर निकाला सेलरी

बलरामपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज में कार्यरत लिपिक सौरभ दूबे का भ्रष्टाचार चरम पर है लिपिक ने सफाईकर्मी का सेलरी निकालने और पीएफ खाते से लोन निकालने के लिए 20 हजार रिश्वत की मांग की। 

रिश्वत न देने पर सफाईकर्मी को गाली देते हुए कहा कि सीएमओ हर सेलरी पर 10 हजार रूपये लेता है वही सीएमओ व अपर सीएमओ द्वारा लिपिक सौरभ दूबे के लगातार एक महीने तक गैरहाजिर रहने व निलंबन होने के बावजूद हस्ताक्षर बनाकर पूरे महीने का वेतन बनवा लिया। लिपिक के शोषण से विभागीय लोग त्रस्त हैं और जिलाधिकारी से उचित कार्यवाही की मांग की है।

बिना रजिस्ट्रेशन कुकुरमुत्ता की तरह झोलाछाप डॉक्टर के चल रहा क्लीनिक, डॉक्टर गिरजेश पांडे पर गंभीर आरोप

बलरामपुर।ग्राम हरैय्या चंदरसी में मानकों की उड़ रही धज्जियाँ, मरीजों की जान से हो रहा खिलवाड़

नारकोटिक दवाओं की अवैध बिक्री का अड्डा बनता जा रहा है पचपेड़वा का यह क्लीनिक

बलरामपुर जनपद के विकासखंड पचपेड़वा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हरैय्या चंदरसी में स्थित एक क्लीनिक इन दिनों चर्चाओं में है। जानकारी के अनुसार, इस क्लीनिक को डॉक्टर गिरिजेश पांडे द्वारा संचालित किया जा रहा है, लेकिन न तो इसका कोई विधिवत रजिस्ट्रेशन है और न ही चिकित्सा मानकों का पालन किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि यहां मरीजों का इलाज मनमाने तरीके से किया जा रहा है, जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता है।

सबसे गंभीर बात यह है कि इस क्लीनिक में नारकोटिक (मादक) दवाओं की भी अवैध बिक्री की जा रही है। इन दवाओं का उपयोग नशे के रूप में भी किया जा सकता है, जिससे युवाओं में इसकी लत लगने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि डॉक्टर पांडे के पास न तो फार्मेसी लाइसेंस है और न ही नारकोटिक दवाओं के स्टॉक की कोई वैध अनुमति।

स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते यह क्लीनिक अब तक बेधड़क संचालित हो रहा है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से इस क्लीनिक की तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई तो यह लोगों की जान पर भारी पड़ सकता है और समाज में नशाखोरी की समस्या को और बढ़ा सकता है।

प्रशासन को चाहिए कि तुरंत संज्ञान लेकर जांच शुरू करे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।