गयासुद्दीन अंसारी को जिला सचिव किया गया मनोनीत
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। उत्तर प्रदेश स्टेट मोमिन कॉन्फ्रेंस के द्वारा क्षेत्र के गयासुद्दीन अंसारी को जिला सचिव किया गया मनोनीत। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश स्टेट मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष हसन आरिफ के निर्देश पर प्रदेश उपाध्यक्ष जुनैद अंसारी ने मोमिन कॉन्फ्रेंस को और अधिक गतिशील और सक्रिय बनाने के उद्देश्य से क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर निवासी गयासुद्दीन अंसारी को सीतापुर जिला सचिव मोमिन कॉन्फ्रेंस मनोनीत किया।
उन्होंने आशा प्रगट की कि आप बुनकरों, कारीगरों व अंसारियो की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करेंगे। अपने मनोनयन पर गयासुद्दीन अंसारी ने कहा कि, उनकी प्राथमिकता मोमिन कॉन्फ्रेंस को और संगठित व क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को मोमिन कॉन्फ्रेंस से जोड़ने की होगी, इस मौके पर उन्होंने कहा कि बुनकरों दस्तकारों एवं कारीगरों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करना उनकी प्राथमिकता होगी। गयासुद्दीन अंसारी के मनोनयन पर क्षेत्र के नफीस अहमद, अनीस अहमद, नासिर अराफात, मोहम्मद उमर अंसारी, नसरुद्दीन अंसारी, सलीम अंसारी, रियासत अली, कमरुद्दीन, बदरुद्दीन अंसारी ने हर्ष व्यक्त किया।
May 02 2025, 19:50