खादी ग्रामोद्योग विभाग देगा निःशुल्क सेमी मोटराइज्ड दोना मेकिंग मशीन, 15 मई तक ऑनलाइन करें आवेदन
लखनऊ । उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित निःशुल्क टूल किट्स वितरण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में दोना-पत्तल बनाने वाले कारीगरों और परम्परागत हस्तशिल्पियों को आधुनिक सेमी मोटराइज्ड दोना मेकिंग मशीन निःशुल्क वितरित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 15 मई 2025 तक upkvib.gov.in वेबसाइट के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
खादी ग्रामोद्योग विभाग के अनुसार, इस योजना के अंतर्गत लखनऊ जनपद में कार्यरत दोना-पत्तल निर्माण एवं विक्रय कार्य से जुड़े कारीगरों, परम्परागत हस्तशिल्पियों तथा इस उद्योग में रूचि रखने वाले व्यक्तियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आधुनिक मशीनें वितरित की जाएंगी। आवेदन के लिए आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य होनी अनिवार्य है।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए.के. गौतम ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के साथ आवेदकों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, शैक्षिक प्रमाण-पत्र, ग्राम प्रधान द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र व संस्तुति पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र तथा मोबाइल नम्बर जैसे दस्तावेज संलग्न करने होंगे। पात्र लाभार्थियों का चयन शासन द्वारा गठित समिति के माध्यम से किया जाएगा।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय, 8, कैण्ट रोड, कैसरबाग, लखनऊ में योजना की विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी हेतु मो.नं. 9580503141 पर भी संपर्क कर सकते हैं।









May 02 2025, 09:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.9k