कसौधन परिवार द्वारा बलरामपुर नगर मे कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा का हुआ शुभारंभ

बलरामपुर। नगर मे कसौधन परिवार बलरामपुर द्वारा मूर्ति स्थापना व संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन श्री राम जानकी मंदिर ठाकुर द्वारा सेखुवा परमेश्वरी टेढी बाजार बलरामपुर मे श्री राम कथा का शुभारंभ किया गया कथा के शुभारंभ के पहले श्रद्धालुओं ने नगर में कलश यात्रा निकाला व श्री राम कथा कथा का समापन 9 मई को किया जाएगा जिसमें राम गोपाल कसौधन ने बताया कि श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र की पावन कथा की अमृतमयी वर्षा कथा व्यास मानस सम्राट श्री राम कथा प्रवक्ता अनु श्री माधव श्री वृंदावन धाम के श्रीमुख जी द्वारा 30 अप्रैल 2025 से 8 मई तक कथा सुनाया जाएगा जिसमें कलश यात्रा के जुलूस में पहुंचे बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम,धीरेंद्र प्रताप सिंह चैयरमैन, डॉ विशाल मिश्रा,डॉक्टर वाई पी गुप्ता,संजय शर्मा बलरामपुर के चर्चित गौ सेवक युवा समाजसेवी रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी,भाजपा नगर अध्यक्ष पूर्व कृष्ण गोपाल गुप्ता,आनंद गुप्ता चिंटू सभासद, बंटी साहू सभासद सहित तमाम लोग मौजूद रहे जो कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने श्रद्धालु पीत वस्त्र पहनकर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई जिसमें कलश यात्रा का जुलूस गायत्री मंदिर से निकलकर सब्जी मंडी,सराय फाटक,वीर विनय चौराहा, अस्पताल रोड,चौक उत्तर लाइन, मेजर चौराहा,बर्तन मंडी से होते हुए श्री राम जानकी मंदिर ठाकुर द्वारा सेखुवा परमेश्वरी टेढी बाजार बलरामपुर में जाकर संपन्न हुआ।
जिसमें भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता ने बताया कि 1 मई को सती चरित्र एवं नारी शक्ति प्रवचन 2 में को शिव विवाह एवं शिव तत्व का वर्णन,3 मई को श्री राम जन्मोत्सव एवं बाल लीलाये,4 मई को विश्वामित्र आगमन व ताड़का वध,5 मई को धनुष यज्ञ राम विवाह उत्सव,6 मई को वन गमन एवं केवट प्रसंग,7 मई को भरत चरित्र एवं शबरी चरित्र,8 मई को श्री हनुमान चरित्र एवं श्री राम राज्याभिषेक,9 मई को पूर्ण आहुति भंडारे का आयोजन किया जाएगा व लोगों ने जगह-जगह फूलों का वर्षा भी किया व जगह-जगह पानी का स्टाल व मीठा भक्तो के लोगों को पिलाया जिसमें आनंद गुप्ता ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मे प्रत्येक दिन शाम को 7:00 बजे से श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ,सौरभ गुप्ता,अशोक गुप्ता ए के,गौरव गुप्ता,अशोक गुप्ता,जय किशन गुप्ता,संजय गुप्ता,सर्वजीत गुप्ता,घनश्याम चौहान,राम गोपाल कसौधन, शिवकुमार गुप्ता,रामरूप गुप्ता, गिरधारी लाल गुप्ता,विष्णु गुप्ता, ज्ञान प्रकाश गुप्ता,राजकुमार गुप्ता व सुशीला गुप्ता,शालिनी गुप्ता उर्मिला गुप्ता,झूमा सिंह, विजय लक्ष्मी गुप्ता,भाजपा नेत्री गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,अर्चना सिंह,प्रतिभा श्रीवास्तव,उर्मिला देवी,नीलम गुप्ता,सुनीता गुप्ता आदि काफी संख्या में कलश यात्रा के जुलूस में मौजूद रहे।

May 01 2025, 15:43