/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz कसौधन परिवार द्वारा बलरामपुर नगर मे कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा का हुआ शुभारंभ Balrampur
कसौधन परिवार द्वारा बलरामपुर नगर मे कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा का हुआ शुभारंभ

बलरामपुर। नगर मे कसौधन परिवार बलरामपुर द्वारा मूर्ति स्थापना व संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन श्री राम जानकी मंदिर ठाकुर द्वारा सेखुवा परमेश्वरी टेढी बाजार बलरामपुर मे श्री राम कथा का शुभारंभ किया गया कथा के शुभारंभ के पहले श्रद्धालुओं ने नगर में कलश यात्रा निकाला व श्री राम कथा कथा का समापन 9 मई को किया जाएगा जिसमें राम गोपाल कसौधन ने बताया कि श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र की पावन कथा की अमृतमयी वर्षा कथा व्यास मानस सम्राट श्री राम कथा प्रवक्ता अनु श्री माधव श्री वृंदावन धाम के श्रीमुख जी द्वारा 30 अप्रैल 2025 से 8 मई तक कथा सुनाया जाएगा जिसमें कलश यात्रा के जुलूस में पहुंचे बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम,धीरेंद्र प्रताप सिंह चैयरमैन, डॉ विशाल मिश्रा,डॉक्टर वाई पी गुप्ता,संजय शर्मा बलरामपुर के चर्चित गौ सेवक युवा समाजसेवी रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी,भाजपा नगर अध्यक्ष पूर्व कृष्ण गोपाल गुप्ता,आनंद गुप्ता चिंटू सभासद, बंटी साहू सभासद सहित तमाम लोग मौजूद रहे जो कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने श्रद्धालु पीत वस्त्र पहनकर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई जिसमें कलश यात्रा का जुलूस गायत्री मंदिर से निकलकर सब्जी मंडी,सराय फाटक,वीर विनय चौराहा, अस्पताल रोड,चौक उत्तर लाइन, मेजर चौराहा,बर्तन मंडी से होते हुए श्री राम जानकी मंदिर ठाकुर द्वारा सेखुवा परमेश्वरी टेढी बाजार बलरामपुर में जाकर संपन्न हुआ।

जिसमें भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता ने बताया कि 1 मई को सती चरित्र एवं नारी शक्ति प्रवचन 2 में को शिव विवाह एवं शिव तत्व का वर्णन,3 मई को श्री राम जन्मोत्सव एवं बाल लीलाये,4 मई को विश्वामित्र आगमन व ताड़का वध,5 मई को धनुष यज्ञ राम विवाह उत्सव,6 मई को वन गमन एवं केवट प्रसंग,7 मई को भरत चरित्र एवं शबरी चरित्र,8 मई को श्री हनुमान चरित्र एवं श्री राम राज्याभिषेक,9 मई को पूर्ण आहुति भंडारे का आयोजन किया जाएगा व लोगों ने जगह-जगह फूलों का वर्षा भी किया व जगह-जगह पानी का स्टाल व मीठा भक्तो के लोगों को पिलाया जिसमें आनंद गुप्ता ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मे प्रत्येक दिन शाम को 7:00 बजे से श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ,सौरभ गुप्ता,अशोक गुप्ता ए के,गौरव गुप्ता,अशोक गुप्ता,जय किशन गुप्ता,संजय गुप्ता,सर्वजीत गुप्ता,घनश्याम चौहान,राम गोपाल कसौधन, शिवकुमार गुप्ता,रामरूप गुप्ता, गिरधारी लाल गुप्ता,विष्णु गुप्ता, ज्ञान प्रकाश गुप्ता,राजकुमार गुप्ता व सुशीला गुप्ता,शालिनी गुप्ता उर्मिला गुप्ता,झूमा सिंह, विजय लक्ष्मी गुप्ता,भाजपा नेत्री गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,अर्चना सिंह,प्रतिभा श्रीवास्तव,उर्मिला देवी,नीलम गुप्ता,सुनीता गुप्ता आदि काफी संख्या में कलश यात्रा के जुलूस में मौजूद रहे।

डीएम ने किया कार्यालय खंड विकास अधिकारी हरैया सतघरवा का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशानिर्देश

बलरामपुर ।30 अप्रैल 2025 डीएम पवन अग्रवाल द्वारा कार्यालय खंड विकास हरैया सतघरवा का औचक निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया एवं विभिन्न पटलों के कार्यों का जायजा लिया।

उन्होंने पत्रावलियों के सुव्यस्थित एवं बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर में बने सामुदायिक शौचालय बंद पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए एडीओ पंचायत के विरुद्ध कार्रवाई की जाने का निर्देश दिया।परिसर में ही बने मीटिंग हॉल की स्थिति में सुधार लाए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने परिसर में निष्प्रयोज पड़े भवनों की मरम्मत आदि कराते हुए प्रयोग में लाए जाने का निर्देश दिया।

इसके उपरांत उन्होंने विकासखंड हरैया सतघरवा में ग्राम पंचायत सिंहपुर में अमृत सरोवर एवं आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया।

अमृत सरोवर पर योजना से संबंधित बोर्ड न लगा पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी की व्यक्त करते हुए , सभी व्यवस्थाओं में सुधार लाए जाने का निर्देश दिया। आरआरसी सेंटर बंद पाया गया, डीएम ने आरआरसी सेंटर के संचालन कराए जाने के निर्देश दिए।

एक महीने तक गैरहाजिर लिपिक ने हस्ताक्षर बनाकर निकाला सेलरी

बलरामपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज में कार्यरत लिपिक सौरभ दूबे का भ्रष्टाचार चरम पर है लिपिक ने सफाईकर्मी का सेलरी निकालने और पीएफ खाते से लोन निकालने के लिए 20 हजार रिश्वत की मांग की। 

रिश्वत न देने पर सफाईकर्मी को गाली देते हुए कहा कि सीएमओ हर सेलरी पर 10 हजार रूपये लेता है वही सीएमओ व अपर सीएमओ द्वारा लिपिक सौरभ दूबे के लगातार एक महीने तक गैरहाजिर रहने व निलंबन होने के बावजूद हस्ताक्षर बनाकर पूरे महीने का वेतन बनवा लिया। लिपिक के शोषण से विभागीय लोग त्रस्त हैं और जिलाधिकारी से उचित कार्यवाही की मांग की है।

बिना रजिस्ट्रेशन कुकुरमुत्ता की तरह झोलाछाप डॉक्टर के चल रहा क्लीनिक, डॉक्टर गिरजेश पांडे पर गंभीर आरोप

बलरामपुर।ग्राम हरैय्या चंदरसी में मानकों की उड़ रही धज्जियाँ, मरीजों की जान से हो रहा खिलवाड़

नारकोटिक दवाओं की अवैध बिक्री का अड्डा बनता जा रहा है पचपेड़वा का यह क्लीनिक

बलरामपुर जनपद के विकासखंड पचपेड़वा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हरैय्या चंदरसी में स्थित एक क्लीनिक इन दिनों चर्चाओं में है। जानकारी के अनुसार, इस क्लीनिक को डॉक्टर गिरिजेश पांडे द्वारा संचालित किया जा रहा है, लेकिन न तो इसका कोई विधिवत रजिस्ट्रेशन है और न ही चिकित्सा मानकों का पालन किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि यहां मरीजों का इलाज मनमाने तरीके से किया जा रहा है, जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता है।

सबसे गंभीर बात यह है कि इस क्लीनिक में नारकोटिक (मादक) दवाओं की भी अवैध बिक्री की जा रही है। इन दवाओं का उपयोग नशे के रूप में भी किया जा सकता है, जिससे युवाओं में इसकी लत लगने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि डॉक्टर पांडे के पास न तो फार्मेसी लाइसेंस है और न ही नारकोटिक दवाओं के स्टॉक की कोई वैध अनुमति।

स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते यह क्लीनिक अब तक बेधड़क संचालित हो रहा है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से इस क्लीनिक की तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई तो यह लोगों की जान पर भारी पड़ सकता है और समाज में नशाखोरी की समस्या को और बढ़ा सकता है।

प्रशासन को चाहिए कि तुरंत संज्ञान लेकर जांच शुरू करे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

*पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च, मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई*

बलरामपुर- श्री राम जानकी ठाकुरद्वारा मंदिर भगवतीगंज के हॉल में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। जिसके बाद रामलीला कमेटी भगवतीगंज व व्यापार मंडल भगवतीगंज द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में 26 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है।

रामलीला कमेटी भगवतीगंज व व्यापार मंडल भगवतीगंज संयुक्त तत्वावधान में एक कैंडल मार्च भगवतीगंज नगर में निकाल कर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए भगवतीगंज चौराहा पहुंचकर पहलगाम में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए गए और केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग की गई।

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा कि पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हमला कर भारत की आत्मा पर हमले का दुस्साहस किया है ये हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, ताराचंद अग्रवाल ने कहा कि देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि पहलगाम में हमला करने वाले और उसकी साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाए। संजय शर्मा व्यापारी ने कहा कि अगर आतंकी हमला होता तो इसमें मुसलमान भी था उनको क्यों नहीं मारा गया, सिर्फ हिंदुओं को क्यों मारा गया। उन्होंने कहा कि 1990 के दशक में हिंदुओं पर जो अत्याचार हुआ है उसी को दोहराने की प्रयास किया गया है लेकिन अब यह 1990 का भारत नहीं है बल्कि यह 2025 का नया भारत है। सरकार से आग्रह है कि अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। सरकार आतंकियों की पहचान करे और उन्हें ढूंढकर मारे।

*तुलसीपार्क और तुलसी उद्यान का होगा सौंदरीकरण, सुन्दर काण्ड पाठ के साथ शिलान्यास*

बलरामपुर- आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के हृदय स्थल तुलसी उद्यान एंव तुलसीपार्क सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री वैश्विक नगरवोदय योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 स्वीकृति धनराशि 1 करोड 5 लाख से किया जाएगा। चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने पूजा अर्चना कर कार्य का शुभारम्भ कराया।

अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि तुलसी पार्क के शौन्दरीकरण के साथ-साथ में बाउंड्री वॉल का निर्माण, बाउंड्री वॉल पर लोहे का ग्रिल लगाने, इंटरलॉकिंग का निर्माण, घाट लगाने का कार्य, वृक्षारोपण का कार्य, फाउंटेन लगाने का कार्य, बेन्च निर्माण का कार्य कराया जायेगा।

मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मिश्र, पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

*खुद पर आंसू बह रहा ये बस स्टॉप, कयाकल्प की राह जोह रहे लोग*

बलरामपुर- बलरामपुर तथा तुलसीपुर के बीचों बीच बना हुआ कौवापुर मोड़ पर बना बस स्टॉप बरसों से सुविधा विहीन है। जिस पर किसी जनप्रतिनिधि की नजर नहीं पड़ी है। अब लोग यहां सुविधा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

बतातें चले की कौवापुर मोड़ एक ऐसा तिराहा है जो सैकड़ो गांव को जोड़ता है तथा बलरामपुर और तुलसीपुर के बीच में स्थित है जहां से महाराजगंज कौवापुर हरैया ललिया शिवपुरा सहित तुलसीपुर गैसड़ी पचपेड़वा बढ़नी होते हुए गोरखपुर जाने का मार्ग है। बस स्टॉप वर्षों से बदहाली का शिकार है, ना तो इसमें बैठने की कोई व्यवस्था है और खुद जर्जर अवस्था में है।

जागरूक नागरिकों ने मांग की है कि शासन तुरंत ध्यान दें जिससे हजारों की संख्या में यात्रियों राहगिरो आदि को इसका लाभ मिल सके।

*पहलगाम अटैक में जान गंवाने वाले बेगुनाह की दी गई श्रद्धांजलि*

बलरामपुर- कश्मीर में हुए आतंकी हमले का देशभर में विरोध हो रहा है। शिवपुरा बलरामपुर में कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गये बेगुनाह पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिये शोक सभा का आयोजन आदर्श नगर पंचायत के लाल चैराहे पर किया गया।

जिसमें बड़ी संख्या में देशप्रेमी लोग उपस्थित रहे,देश की एकता को तोड़ने के लिये जिस प्रकार आतंकियों ने कृत किया, सभी लोगों ने कड़े शब्दों में उसकी निंदा की,आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे प्लेस कार्ड से लोगों ने आतंकियों को पनाह देने वाले देश के खिलाफ़ एकजुटता दिखायी।

भावुक दिखे लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी से हर सम्भव आतंकियों और उनको पनाह देने वाले देश पाकिस्तान को मिटाने का आग्रह किया और कहा कि सेना को छूट दी जाए।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान/योजनान्तर्गत के तहत विकासखंडवार कैंप का होगा आयोजन

बलरामपुर। 25 अप्रैल, 2025 उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा लघु एवं मध्यम उद्यमों को गति प्रदान करने हेतु सूक्ष्म उद्योगों को प्रोत्साहित करने एवं इस क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार सृजित किये जाने तथा प्रदेश में पूंजी निवेश को आकर्षित करने हेतु प्रदेश में प्रतिवर्ष 01 लाख नई सूक्ष्म इकाईया स्थापित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना को मिशन मोड में आगामी 10 वर्षों की समयावधि में कुल 10 लाख नई सूक्ष्म इकाईया स्थापित किये जाने के महत्वपूर्ण उद्देश्य की पूर्ति हेतु एक महत्वाकांक्षी नई योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान प्रारंभ किया गया है।

जनपद बलरामपुर को वित्तीय वर्ष 2025- 26 में 1400 लाभार्थियों को योजना का लाभ प्रदान किए जाने लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान/योजनान्तर्गत अधिक से अधिक संख्या में आवेदन कराने हेतु जनपद के प्रत्येक ब्लाॅक में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किये जाने तथा उनके सामाजिक व आर्थिक विकास को गति प्रदान किया जाना है। उन्होंने बताया कि जनपद में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत विकास खण्ड बलरामपुर 26 अप्रैल, 2025 श्रीदत्तगंज 30 अप्रैल, 2025, रेहरा बाजार 01 मई, 2025, गैड़ास बुजुर्ग 03 मई, 2025, उतरौला 06 मई, गैसड़ी 08 मई, हर्रैया-सतघरवा 09 मई, तुलसीपुर 13 मई व पचपेड़वा 14 मई, 2025 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक कैंप का आयोजन किया जाएगा।

तहसील समेत 450 गांवों की विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही

तुलसीपुर - नगर बिजली समस्या को लेकर आज एक राष्ट्र एक चुनाव संगोष्ठी में पधारे विधायक कैलाश नाथ शुक्ल को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मांग पत्र दिया गया।महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि लगभग 9 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 132 के वी स्टेशन से आधे नगर जिसमे थाना,नगर पंचायत कार्यालय, अस्पताल व तहसील समेत 450 गांवों की विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है ।

क्योंकि इस क्षेत्र की बिजली अभी भी बलरामपुर व इटैईमैदा से की जाती है जो आंधी पानी व बरसात में घण्टों बाधित रहती है।इसलिए 33/11 विद्युत सब स्टेशन नई बाज़ार का संयोजन 132 के वी विद्युत स्टेशन तुलसीपुर से 33 के वी लाइनों के द्वारा बरसात से पूर्व कराए जाने की मांग की गई है।अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि,ज़िला महामन्त्री दिलीप गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,सरदार बबलू सिंह,विजय प्रताप सोनी,अभय देव,जय सिंह,बाबुल चक्रवर्ती,दीपक चौरसिया,बनारसी लाल मोदनवाल,अरुण देव आर्य जयसिंह मौजूद रहे।