वक्फ संशोधन बिल सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र से जुड़ा हुआ एक विषय है : राजेश शुक्ला
सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। केंद्र सरकार द्वारा पारित वक्फ संशोधन अधिनियम के जन जागरण हेतु भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला के नेतृत्व में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार द्वारा लोकतांत्रिक विधियो का पालन करते हुए वक्फ संशोधन अधिनियम का कानून पास कर दिया गया है। दुर्भाग्य का विषय है कि देश और विशेष कर पसमांदा मुसलमान के हित में बनाए गए इस कानून पर विपक्षी दल देश के लोगों खासकर मुस्लिम समुदाय को गुमराह कर रहे हैं। जबकि यह बिल गरीब मुसलमान के हित का बिल है वक्फ बिल संशोधन के नाम पर मुस्लिम समुदाय का कोई अहित नहीं होने वाला है बल्कि इससे भूमाफियाओं की कमर टूट जाएगी भू माफिया वक्फ के नाम पर बहुत सारी जमीन हड़प कर देश का लंबे समय से नुकसान कर रहे हैं। अब इन जमीनों को संवैधानिक तरीकों से नियम बद्ध किया जाएगा। जिस पर देश के विकास की इबारत लिखी जाएगी।
जिससे गरीब तबके और पसमांदा मुस्लिम समाज के गरीब लोगों को भी लाभ होगा। इस प्रकार वक्फ संशोधन बिल सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र से जुड़ा हुआ एक विषय है। जिससे गरीब मुसलमान और अन्य वर्गों जिनकी जमीन वक्फ का बहाना देकर कब्जा कर ली गई थी उसे नियम बंद करके भू माफियाओं से छुड़ाया जाएगा । जिला अध्यक्ष ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी कोई भी ऐसा कार्य नहीं करती है, जिससे भारत माता के किसी लाल को कोई तकलीफ हो। लेकिन भू माफियाओं और नकारात्मक प्रवृत्ति से कब्जादारी कर रहे लोगों को भारतीय जनता पार्टी कभी क्षमा नहीं करती है। आज वही लोग देश में उक्त कानून के विरोध में नकारात्मक माहौल फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन देश की जनता सब समझती है, उसे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति पर पूर्ण विश्वास है।
राजेश शुक्ला ने यह भी बताया कि वक्फ संशोधन बिल पास हो जाने के बाद कांग्रेस, सपा व बसपा की तुष्टिकरण की राजनीति स्वत: समाप्त हो जाएगी। और देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षित हाथों में स्वयं को गौरवशाली महसूस करेगा। उन्होंने बताया कि वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद अल्पसंख्यक समुदाय में भी विशेष खुशी देखी जा रही है। प्रेस वार्ता में अभियान संयोजक राजेश्वर रस्तोगी, सहसंयोजक उदित वाजपेई, महबूब राजा, विश्राम सागर राठौर ,जया सिंह व कामेश शुक्ला सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Apr 30 2025, 16:46