उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की बैठक सम्पन्न
![]()
लखनऊ। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की प्रदेश स्तरीय बैठक मैरियाड होटल में सम्पन्न हुई, जिसमें संगठन के प्रदेश पदाधिकारी, जिला एवं शहर अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन राज्य का पहला ऐसा संगठन है, जो बीते 22 वर्षों से व्यापारियों के हितों की रक्षा कर रहा है और उन्हें राजनीति में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग की एकता आज इतनी प्रभावशाली हो चुकी है कि सभी राजनीतिक दल अब उनके वोटों के महत्व को समझने लगे हैं।
नरेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भारत की वैश्विक पहचान में व्यापारियों की अहम भूमिका है। व्यापारियों के योगदान से सरकार का राजस्व बढ़ा है, जिससे देश निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता दी है और “एक देश, एक चुनाव” तथा वक्फ बिल जैसे मुद्दों पर संगठन सरकार का समर्थन करता है।
उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष एवं आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल को निर्देशित किया कि प्रदेश के सभी मण्डलों में व्यापारी सम्मेलन आयोजित किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन का उद्देश्य व्यापारियों को निकाय, पंचायत, विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है ताकि वे अपनी समस्याओं का समाधान स्वयं कर सकें।इस बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने की, जबकि संचालन प्रदेश महामंत्री व पूर्व राज्य मंत्री बृजेश शुक्ला ने किया। बैठक को अन्य प्रमुख नेताओं जैसे अमित अग्रवाल, सतनाम सेठी, कृष्ण गोपाल मित्तल, जगदीश अग्रहरि, भारत भूषण गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया।
Apr 27 2025, 18:51