प्रयागराज शिक्षा निदेशालय में भीषण आग, महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख
प्रयागराज/ लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय के दो महत्वपूर्ण अनुभागों में आज तड़के भीषण आग लग गई। सूत्रों के अनुसार आग ने उन सेक्शनों को निशाना बनाया, जहां एडेड स्कूलों से जुड़ी अत्यंत संवेदनशील फाइलें रखी गई थीं। सभी फाइलें जलकर पूरी तरह राख हो गई हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि आग किन परिस्थितियों में लगी, इस पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। कई जानकार इसे संदेहास्पद घटना बता रहे हैं, खासतौर पर ऐसे समय में जब कई एडेड स्कूलों की जांच प्रक्रियाएं चल रही थीं। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
-- शिक्षा निदेशालय कार्यालय में आग की घटना पर जांच समिति गठित
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा सुरेन्द्र तिवारी ने बताया कि प्रयागराज स्थित शिक्षा निदेशालय, उत्तर प्रदेश के मुख्य भवन में रविवार को सुबह लगभग 8:00 बजे आग लगने की घटना हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, घटना के हर पहलू की विस्तार से जांच करने के लिए सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है। इस समिति में एडीएम सिटी और सीएफओ को भी शामिल किया गया है। घटना की गहराई से जांच करने और आवश्यक कदम उठाने के लिए पुलिस विभाग को भी औपचारिक रूप से अनुरोध किया गया है।
Apr 27 2025, 17:54