नगर विकास मंत्री ने निकाय कार्यों की वर्चुअल समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश
-- बरसात से पहले सभी छोटे-बड़े नाले नालियों की सफाई पूरी जिम्मेदारी के साथ 30 मई से पहले पूर्ण कराएं : एके शर्मा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सभी नगर आयुक्तों और अधिशासी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि 30 मई 2025 से पहले नगर क्षेत्रों के सभी नाले-नालियों की सफाई पूरी जिम्मेदारी और व्यक्तिगत निगरानी में कराई जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जहां भी अतिक्रमण हुआ है, उसे तत्काल हटाया जाए, ताकि बरसात के दौरान किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति न बने।
मंत्री ने कहा कि सभी पंपिंग स्टेशन पूरी तरह क्रियाशील स्थिति में रहें, इसकी पूर्व जांच की जाए। उनका कहना था कि नगरीय क्षेत्र हमारे सामाजिक और आर्थिक विकास के केंद्र हैं, इसलिए उनकी स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है।
-- स्वच्छता, कूड़ा प्रबंधन और पौधरोपण पर विशेष बल
डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन को और सुदृढ़ किया जाए। कूड़े के ढेर न दिखाई दें, इसके लिए पोर्टेबल कॉम्पैक्टर स्टेशन और मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी को पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाया जाए। गौशालाओं में गर्मी में चारा-पानी की व्यवस्था की जाए। पौधरोपण के बाद उचित देखभाल की जाए ताकि पौधों का जीवन बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि नगरों में डिजिटल प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दिया जाए और अवैध होर्डिंग व बैनर तत्काल हटाए जाएं।
- प्रमुख नगरों के लिए विशेष निर्देश
एके शर्मा ने लखनऊ, वाराणसी, अलीगढ़, अयोध्या, गोरखपुर, कानपुर नगर, मथुरा सहित कई नगरों के नगर आयुक्तों से सीधे संवाद करते हुए विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, बुलंदशहर, शामली, सिद्धार्थनगर, रायबरेली, अमेठी, महाराजगंज, बलिया, बस्ती, सुल्तानपुर, उन्नाव, भदोही, पीलीभीत के अधिशासी अधिकारियों को भी सतर्क रहने और समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
"जनहित सर्वोपरि, कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं": मंत्री का कड़ा संदेश
मंत्री ने दोहराया कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलें, यह सभी अधिकारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्देश दिए कि एक्शन प्लान बनाकर समस्याग्रस्त क्षेत्रों में अधिकारी स्वयं उपस्थित होकर समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा, "जलभराव, मच्छरजनित रोग और अव्यवस्थित सफाई व्यवस्था किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी। यह समय है कि हम अपने नगरों को स्वच्छ, सुंदर और नागरिक अनुकूल बनाएं।"
Apr 27 2025, 16:24