किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में मजार के पास अतिक्रमण हटाने पर बवाल, पथराव में डॉक्टर घायल, भारी पुलिस बल तैनात
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित मजार के पास लंबे समय से चल रही अवैध दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुक्रवार को हिंसक रूप ले बैठी। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कोशिश के दौरान स्थानीय लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें एक डॉक्टर घायल हो गए।
केजीएमयू प्रशासन ने पहले भी इन दुकानों को हटाने के लिए कई बार नोटिस जारी किया था, लेकिन जब वास्तविक कार्रवाई शुरू हुई तो विरोध के साथ हिंसा भी शुरू हो गई। पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है और स्थिति को काबू में करने की कोशिश की जा रही है। घायल डॉक्टर को तत्काल इलाज के लिए ले जाया गया है, जबकि पुलिस द्वारा पद्रवियों की पहचान की जा रही है। फिलहाल माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
-- डॉक्टर घायल, हड़ताल की चेतावनी
पथराव में घायल हुए डॉक्टर को तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया। इस घटना से डॉक्टरों और कर्मचारियों में आक्रोश है। बड़ी संख्या में मेडिकल स्टाफ एकत्र हो गया और हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। फिलहाल स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
-- संगठन का बयान और सियासी तकरार
इस घटना पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा, “अधर्म करने के लिए धर्म का चोला पहनकर एक वर्ग आतंक फैला रहा है। इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए छाती ठोक कर खड़ा होना पड़ेगा।” महासभा ने घायल डॉक्टर के समर्थन में अस्पताल पहुंचने की घोषणा की है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह घटना जहां कानून-व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े कर रही है, वहीं प्रशासन के सामने धार्मिक भावनाओं और अतिक्रमण के बीच संतुलन साधने की चुनौती भी खड़ी हो गई है।
-- क्या कहते हैं केजीएमयू प्रवक्ता
केजीएमयू प्रवक्ता डॉ केके सिंह ने बताया कि अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, जो कि शांतिपूर्ण तरीके से लोग अपने आप भी हटा रहे हैं l स्पष्ट करना है कि इसमें जो मजार है उसका अतिक्रमण से कोई भी लेना-देना नहीं है। वह अपनी जगह पर पूर्णत सुरक्षित है।
....











Apr 26 2025, 17:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k