लखनऊ में आयोजित विशेष कार्यक्रम में आईएफएस अधिकारियों ने सराहा उत्तर प्रदेश कौशल मिशन का प्रयास
लखनऊ। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग द्वारा शुक्रवार को मिशन मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने की। इस अवसर पर भारतीय विदेश सेवा के 2009 बैच के आठ अधिकारी, जो अपने मिड-कैरियर प्रशिक्षण के तहत उत्तर प्रदेश भ्रमण पर हैं, शामिल हुए।
कार्यक्रम में आईएफएस अधिकारियों को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत संचालित प्रमुख योजनाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। मिशन निदेशक पुलकित खरे ने उन्हें प्रजेंटेशन के माध्यम से मिशन के उद्देश्यों, कार्यप्रणाली और युवाओं के लिए उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी।
आईएफएस अधिकारियों और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हुई चर्चा में भविष्य की संभावनाओं और द्विपक्षीय सहयोग के रास्तों पर विचार हुआ। डॉ. हरिओम ने बताया कि प्रदेश में युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण, रोजगार के नए अवसर और उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार प्रयास हो रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने सभी अधिकारियों को मिशन से संबंधित महत्वपूर्ण साहित्य भेंट किया, ताकि वे इसकी गहराई से समझ विकसित कर सकें। आईएफएस अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश में कौशल विकास के प्रयासों की सराहना की और इसे युवाओं के लिए परिवर्तनकारी कदम बताया।
इस अवसर पर अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह, संयुक्त निदेशक मयंक गंगवार, इन्वेस्ट यूपी के महाप्रबंधक राजीव दीक्षित समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।











Apr 26 2025, 17:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.3k