दुमका : मासूम बच्ची के साथ महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर ख़ुदकुशी की, जाँच में जुटी पुलिस*
दुमका: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र में गुरुवार को घरेलू विवाद में ओरतारा गांव की
एक 25 वर्षीय महिला ने अपनी ढाई साल की पुत्री के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है। ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी दोनों की मौके पर मौत हो गई है।
महिला की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के ओरतारा गांव निवासी आरती कुमारी और बेटी ब्यूटी कुमारी के रूप में हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है और दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया।
घटना दुमका-गोड्डा रेलखंड पर हंसडीहा स्टेशन से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर हुई। मृतका आरती कुमारी की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व विक्की मंडल से हुई थी।
मृतका की सास पुनम देवी ने बताया कि गुरूवार की सुबह उनका पुत्र विक्की मंडल हंसडीहा स्थित कबाड़ी की दुकान में मजदूरी करने चला गया और वो खुद हंसडीहा बाजार चापानल का समान खरीदने गई हुई थी। इस बीच उसकी पुत्रवधु और पोती घर में अकेली थी जिसका फायदा उठाकर वे घर से निकल गयी और ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। बताया जाता है कि आरती की अपने पति विक्की से अक्सर विवाद होते रहता था। गुरुवार को भागलपुर-दुमका पैसेंजर ट्रेन जैसे ही हंसडीहा स्टेशन से खुली, आरती अपनी बच्ची को लेकर ट्रेन के सामने कूद गई। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह का कहना है कि महिला के पति से पुलिस पूछताछ करने का प्रयास किया लेकिन फिलहाल वह अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।बाद में उससे पूछताछ की जाएगी।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Apr 25 2025, 20:52