ब्रेकिंग न्यूज़: परिवहन निगम में मृतक आश्रित कोटे के तहत नियुक्तियों को मिली कैबिनेट से मंजूरी, 1165 परिवारों को मिलेगा राहत
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए परिवहन निगम में मृतक आश्रित कोटे के तहत नियुक्तियों को हरी झंडी दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई, जिससे 1165 मृतक आश्रित परिवारों को लाभ मिलेगा।
परिवहन मंत्री ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह फैसला न सिर्फ मृतक कर्मचारियों के परिवारों के लिए राहत लेकर आया है, बल्कि इससे निगम की कार्यक्षमता भी बढ़ेगी।
गौरतलब है कि वर्ष 2016 में मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत नियुक्तियां हुई थीं, परंतु 2020 में आई कोरोना महामारी के चलते इस प्रक्रिया पर विराम लग गया था। जैसे ही परिवहन निगम लाभ की स्थिति में पहुंचा, विभाग ने नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए शासन को प्रस्ताव भेजा।
अब इस मंजूरी से न सिर्फ निगम में कर्मचारियों की कमी पूरी होगी, बल्कि जनशक्ति में वृद्धि से परिवहन निगम की आय में भी सकारात्मक असर देखने को मिलेगा।







Apr 25 2025, 13:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k