तीन महिलाओं से लूट का खुलासा, फर्जी नंबर प्लेट से कर रहे थे वारदात
![]()
लखनऊ । राजधानी के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए लूटपाट से जुड़े तीन अलग-अलग मुकदमों का खुलासा कर दिया। एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक नाबालिग को बाल संरक्षण में लिया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के सामान के साथ नकदी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
अभियुक्तों के कब्जे से लूटा हुआ माल किया बरामद
शुक्रवार की सुबह 5:00 बजे, थाना जानकीपुरम पुलिस ने लूट के तीन मुकदमों में वांछित अभियुक्त कल्लू उर्फ राजू पुत्र रामकुमार उर्फ मुन्ना पेंटर, निवासी कृष्णा बिहार कॉलोनी थाना इंदिरानगर, लखनऊ (वर्तमान पता – शाहपुर भमरौली, थाना दुबग्गा), उम्र लगभग 23 वर्ष, और उसके साथ एक 16 वर्षीय बाल अपचारी को सलीम तिराहा, जानकीपुरम से गिरफ्तार किया।इसके कब्जे से एक जोड़ी कान की बाली, एक टूटी चेन, 3100 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल फर्जी नंबर प्लेट की बरामद किया है।
पुलिस ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा
जानकीपुरम थाना क्षेत्र में लगातार हो रही लूट की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस ने तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया। सलीम तिराहा इलाके में सुबह दबिश दी गई, जहां दोनों आरोपियों को लूट के सामान के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्त कल्लू पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। वहीं नाबालिग को किशोर न्याय अधिनियम के तहत बाल संरक्षण में लिया गया है। पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर रही है, जिससे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उन्होंने और किन घटनाओं को अंजाम दिया है।
Apr 25 2025, 12:02