दुमका : आतंकी हमला के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, भाजपा ने निकाला मशाल जुलूस, हमले का जवाब एकजुटता और राष्ट्रभक्ति से दिया जाएगा- देवेंद्र कुंवर
![]()
दुमका : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे और बेगुनाह पर्यटकों पर हुए आतंकी हमला के खिलाफ दुमका में बुधवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। घटना के विरोध में भाजपा ने मशाल जुलूस निकाला और घटना की कड़ी निंदा की। जुलूस का नेतृत्व पार्टी जिलाध्यक्ष गौरव कांत ने की।
वीर कुंवर सिंह चौक से शुरू हुआ मशाल जुलूस विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए टीन बाजार चौक पहुँचा। भाजपा का यह मशाल जुलूस आतंक के खिलाफ था जिसमें शामिल कार्यकर्ताओं और लोगों ने अपने हाथों में जलती मशालों के साथ आतंकवाद और उसके पोषकों के खिलाफ आक्रोशपूर्ण नारे लगाए।
भाजपा के मुताबिक धर्म के नाम पर निशाना बनाकर जिस तरह से निर्दोष पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमला किया गया उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
इस दौरान हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जरमुंडी से भाजपा विधायक देवेंद्र कुंवर ने कहा कि
आतंक का कोई धर्म नहीं होता, लेकिन इस प्रकार के योजनाबद्ध हमले देश को तोड़ने की साजिश हैं। ऐसे कायराना हमलों का जवाब एकजुटता और राष्ट्रभक्ति से दिया जाएगा। भाजपा और देश की जनता ऐसे कृत्यों को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि यह हमला केवल पर्यटकों पर नहीं, बल्कि भारत की एकता, अखंडता और सहिष्णु परंपरा पर हमला है। ऐसे समय में हर राष्ट्रभक्त का मौन भी अपराध बन जाता है। हम चुप नहीं बैठेंगे। जब तक देश में एक भी देशद्रोही सांस ले रहा है, तब तक भाजपा का हर कार्यकर्ता मशाल बनकर खड़ा रहेगा।
मौके पर निवास मंडल, अमरेंद्र सिंह मुन्ना, अमिता रक्षित, अनुज आर्या, धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, ओम केसरी, मनोज साह, विवेकानंद राय, मृणाल मिश्रा, नवल किस्कू, संतोष साह, गुंजन मरांडी, राजेश वर्मा, मार्शल ऋषिराज टुडू, सोनी हेंब्रम, संतोष सोरेन, दिप्तांशु कोचगवे, रूपेश मंडल, अमन राज, संतोष साह, नरेश सिंह चंद्रवंशी, श्याम गुप्ता, श्रीधर दास, राजेश गुप्ता, ऋषिकेश गुप्ता, दीपक स्वर्णकार, कमल दास, चंदन कुमार, विमल मरांडी, चार्लेश मरांडी, अखिलेश सिंह, राम अवतार भालोठिया, मनोज सिंह
प्रेम साह, विश्वनाथ नंदी, गायत्री जायसवाल, दीपाली मंडल, रानी सिंह सहित कई कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)








Apr 24 2025, 21:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.3k