मई के अंत तक लागू होगी नई ट्रांसफर नीति, कर्मचारियों को मिलेगा एक महीने का मौका
![]()
लखनऊ। राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। लंबे समय से तबादलों का इंतजार कर रहे कर्मचारियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। राज्य सरकार मई के अंत तक 2025-26 की नई स्थानांतरण नीति को मंजूरी दे सकती है।
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने नई नीति पर काम शुरू कर दिया है। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस बार तबादलों के लिए कर्मचारियों को एक महीने का समय मिल सकता है।
-- 01 जून से लागू हो सकती है नीति :-
सूत्रों के मुताबिक, सरकार की कोशिश है कि 01 जून से नीति लागू कर दी जाए, जिससे कर्मचारियों को 30 जून तक तबादले का मौका मिल सके। नीति को अंतिम रूप देकर मई के अंत तक कैबिनेट में पेश किया जाएगा।
-- क्या होंगे नई नीति के प्रमुख प्रावधान ?
समूह 'क' और 'ख' के वे अधिकारी जिनकी सेवा किसी जिले में 3 साल और मंडल में 7 साल पूरी हो चुकी है, उनका तबादला किया जा सकेगा। समूह 'ग' और 'घ' में सबसे पुराने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर स्थानांतरित किया जाएगा।
'क' और 'ख' श्रेणी में अधिकतम 20% और 'ग' व 'घ' श्रेणी में 10-15% तक ट्रांसफर की सीमा हो सकती है। इस सीमा से अधिक तबादलों के लिए मुख्यमंत्री की अनुमति आवश्यक होगी।
-- मानव संपदा पोर्टल से होगा पूरा प्रोसेस डिजिटल
स्थानांतरण की पूरी प्रक्रिया मानव संपदा पोर्टल से डिजिटल रूप में की जाएगी। कार्यभार ग्रहण और नियुक्ति की प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी, जिससे अधिकारियों की सर्विस बुक और वेतन विवरण भी डिजिटाइज हो सकेंगे।
-- आकांक्षी जिलों और विशेष जरूरतों के लिए भी प्रावधान
आकांक्षी जिलों में रिक्त पदों को भरना पहले की तरह प्राथमिकता में रहेगा। दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के तबादले ऐसी जगह किए जाएंगे जहां इलाज की सुविधा उपलब्ध हो।
Apr 24 2025, 16:44