बेखौफ चोरों ने किया थाने के निकट रातभर तांडव, नौ घरों को निशाना बनकर लाखों की नकदी सहित सामान किया पार
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित इमलिया सुल्तानपुर गांव में बीती रात बेखौफ अज्ञात चोरों ने जमकर तांडव किया। चोरों ने नौ घरों को निशाना बनाकर लाखों का माल व नकदी पार कर दी। थाने से चंद कदम की दूरी पर चोरों ने एक साथ इतनी वारदातों को अंजाम देकर कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गयी है। अब देखना यह है कि इन वारदातों का पुलिस खुलासा करने में कितना सफल होती है। फिलहाल पीडितों ने पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
ज्ञात हो कि थाना इमलिया सुल्तानपुर इलाके के मुख्यालय इमलिया सुल्तानपुर में बीती रात चोरों ने नौ घरों को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात व नकदी पार कर दी। जबकि घटनास्थल से करीब एक किमी की दूरी पर थाना मुख्यालय स्थित है। इमलिया चौराहे पर भी पुलिस पिकेट रहती है। बावजूद इसके चोरों ने तांडव करते हुये नौ घरों को निशाना बनाकर पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।
इमलिया सुल्तानपुर में सीतापुर-गोला मार्ग से लगे हुये नौ घरों में भल्लर, सलीम, जियाउद्दीन, छोटे, शेरजी, अब्दुल वाहिद, एडवोकेट सोनू मिश्रा, मोलहे व नरपति के घरों पर धावा बोलकर नकदी व जेवरात पार कर दिये। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ितों की ओर से तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
Apr 23 2025, 19:11