लहरपुर सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र को सुंदर बनाने के उद्देश्य से पालिका परिषद द्वारा बनाए गए हमारा लहरपुर सेल्फी पॉइंट का किया गया शुभारंभ। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नगर के बिस्वां तिराहा गेट स्थित फव्वारे के निकट पालिका परिषद के द्वारा बनाए गए लहरपुर सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ पालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद के द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारी संख्या में नगरवासी गेट पर बनाए गए फव्वारे पर प्रतिदिन शाम को टहलने व सेल्फी लेने के लिए जमा होते हैं, नगर वासियों की सुविधा के लिए फव्वारे के सामने ही एक आकर्षक एवं खूबसूरत सेल्फी पॉइंट का निर्माण पालिका परिषद द्वारा कराया गया है, उन्होंने कहा कि लहरपुर गेट व उसके आसपास के क्षेत्र को सुंदर आकर्षक और खूबसूरत ढंग से सजाये जाने की कार्य योजना बनाई गई है। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा सभासद मनीष शुक्ल, मोईनखान, क्रांति, उस्मान खान, अन्नू अवस्थी, आलम, विजय, प्रदीप, रहमत अली, शोएब, नबी अहमद, नीरज गौड़ हाजी मुशीर, जगदीश, निसार, सोनू, हनीफ , शेखर वर्मा, रघुवंश अवस्थी, उमंग मेहरोत्रा सहित भारी संख्या में स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे।
Apr 20 2025, 20:05