समाजवादी पार्टी बलिया के तत्वाधान में स्थानीय आदित्य लाज पर महान पदयात्री, बलिया के सपूत पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चंद्रशेखर जी की जयंती संपन्न
संजीव सिंह बलिया। बांसडीह:समाजवादी पार्टी बांसडीह बलिया के तत्वाधान में स्थानीय आदित्य लाज पर महान पदयात्री, बलिया के सपूत पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चंद्रशेखर जी की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई गई। विधानसभा क्षेत्र सभी इलाकों से पहुंचे हजारों लोगों ने अपने जनपद के स्वाभिमान के प्रतीक कभी युवातुर्क के नाम से चर्चित जन नायक को नमन किया।और *"वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष में चंद्रशेखर की सर्वभौमिक स्वीकार्यता"* विषय पर गोष्ठी किया गया विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि चंद्रशेखर जी की स्वीकार्यता सार्वभौमिक रही हैं परन्तु पिछले कुछ दिनों से स्व.चंद्रशेखर जी के तथा कथित राजनीतिक उत्तराधिकारियों ने उन्हीं ताकतों के साथ कदमताल शुरू कर दिया जिनके खिलाफ चंद्रशेखर ने आजीवन संघर्ष किया। चंद्रशेखर जी के राजनीतिक वारिस होने का ढोंग रचने वाले लोग आज अपने निहित स्वार्थ में चंद्रशेखर के विचारों, सिद्धांतों राजनीतिक सोच को तिलांजलि देकर सांप्रदायिक ताकतों के गोद में खेल रहे है जिससे चंद्रशेखर जी के सिद्धांत कमजोर पड़ रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सपा के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने अपने संबोधन में सर्व प्रथम इस आयोजन हेतु क्षेत्र पार्टी संगठन और कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया और कहा कि आज 17 अप्रैल को हम लोग एक ऐसे राजनेता (पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर) की जयंती मना रहे हैं, जिसने जीवन पर्यन्त जो कहा उस पर अडिग रहा। लेकिन इस देश का दुर्भाग्य देखिए कि आज के दौर के नेता रोज अपनी बात बदलने में माहिर हैं। झूठ बोलने में माहिर हैं। चंद्रशेखर जी कहते थे मैं चुनाव हार जाऊंगा वह मंजूर है लेकिन झूठ नहीं बोलूंगा। अपनी नीतियों से समझौता नहीं करूंगा। वहीं, एक आज का दौर है। चुनाव में सफलता के लिए किसी भी स्तर तक गिरने के लिए नेता तैयार हैं। ऐसे समय में जब सत्ता की खातिर नीतियों और सिद्धांतों की बलि दी जा रही है। लोकतांत्रिक परंपराओं पर बेड़ियां डाली जा रही, सामाजिक समरसता में जहर घोला जा रहा हैं,संवादहीनता बढ़ती जा रही है। तब अपने अविभावक,नेता और गुरु चंद्रशेखर जी की याद सबसे अधिक आती है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि आज के दौर में चंद्रशेखर जी के सिद्धांत और अधिक प्रासंगिक हैं जब देश की संपदा चंद पूंजीपति मित्रो को सौंपने का काम देश का नेतृत्वकर्ता कर रहा हो,देश में धर्म के नाम पर नफरत फैलाई जा रही हो,समाज के अंतिम व्यक्ति को छलने का कम सत्ता कर रही हो,संविधान को कुन्द किया जा रहा हो,अन्याय के खिलाफ उठने वाली आवाजों को सत्ता हाथियों से दबाने का प्रयास हो रहा हो ऐसे समय में चंद्रशेखर जी के विचारों से प्रेरणा लेकर ही दमनकारी शक्तियों से लड़ा जा सकता है। रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि स्व.चंद्रशेखर जी मेरे लिए सिर्फ एक नेता नहीं थे बल्कि वह मेरे लिए अभिभावक थे समाजवाद का पाठ मैने उनके सानिध्य में पढ़ा हैं और आजीवन इसपर चलने की सीख भी उन्हीं से लिया हूं। जबतक शरीर में प्राण रहेगा तबतक चंद्रशेखर के विचारों के रक्षा हेतु लड़ता रहूंगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि चंद्रशेखर जी अपने विचार पर अडिग रहने वाले भविष्य ज्ञाता नेता थे और वह जानते थे कि मेरे न रहने पर समाजवादी विचारधारा को अगर कोई व्यक्ति मजबूती से अडिगता पूर्वक आगे बढ़ा सकता था तो वह व्यक्ति मुलायम सिंह यादव ही है इसी लिए उन्होंने समाजवादी पार्टी के गठन का निर्देश भी दिया था और मुलायम सिंह यादव ने भी उस रिश्ते को जीवनपर्यंत निभाया और कभी भी चंद्रशेखर जी के खिलाफ सपा का उम्मीदवार नहीं लड़ाया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव राणा प्रताप सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर जी के विचारों का असली ध्वजवाहक रामगोविन्द चौधरी ही है। यह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए क्षेत्रीय समाजवादी साथी साधुवाद के पात्र हैं। इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष/विधायक संग्राम सिंह यादव,यशपाल सिंह, सुशील पाण्डेय"कान्हजी" नागेन्द्र बहादुर सिंह "झुन्नू"डा.हरिमोहन सिंह,लाल साहब सिंह,संकल्प सिंह,आशीष सिंह, राजेश सिंह राजू, संतोष सिंह,अमित सिंह, छीतेश्वर सिंह,विकेश सिंह सोनू,अभय सिंह, हरेंद्र सिंह,शिव नारायण सिंह,शारदा नंद सिंह, डी.एन.सिंह,भिखारी सिंह,सुजीत सिंह परिहार,धनंजय सिंह बिसेन,रोहित सिंह, परमात्मा नन्द सिंह,पप्पू सिंह
आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष उदय बहादुर सिंह ने किया।
![]()


आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष उदय बहादुर सिंह ने किया।






स्थानीय थानाक्षेत्र के एक गांव में युवक द्वारा शादी करने का दबाव बनाने व घर में घुसकर जबरदस्ती छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता का आरोप है कि नगरा निवासी रियाज द्वारा 20 वर्षीय युवती को लंबे समय से परेशान करने व निकाह करने का दबाव बनाया जा रहा था. आरोप है कि इसी बीच युवक पीड़ित युवती के घर में घुसकर छेड़खानी कर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. युवती के शोर मचाने पर युवक भाग गया. युवती की मां के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई मे जुट गयी है.
जयप्रकाश एवं घूरा यादव की फसल जलकर राख हो गई. सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल मनीष श्रीवास्तव ने जली हुई फसल का आकलन किया.
जयप्रकाश एवं घूरा यादव की फसल जलकर राख हो गई. सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल मनीष श्रीवास्तव ने जली हुई फसल का आकलन किया.
की। उप मुख्यमंत्री ने गर्मी के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि जनपद के सभी अस्पतालों में ठंडा पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। आरओ लगवाया जाय। मरीजों एवं उनके परिजनों के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय।
oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">सभी अस्पतालों में व्हीलचेयर एवं स्ट्रेचर उपलब्ध रहे। अस्पतालों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि जर्जर अस्पतालों के मेंटनेंस के लिए प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को प्रेषित किया जाय। सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं व जांच की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को संस्थागत प्रसव में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए।
मंटू मिश्रा बैरिया बलिया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) बैरिया इकाई की ओर से सोमवार को समाजिक समरसता के अग्रदूत बाबा साहेब डॉ. भीमरावअंबेडकर की जयंती पर स्वयसेवकों द्वारा पूर्ण गणवेश मे समागम व पथ संचलन का आयोजन किया गया। पथ संचलन में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।स्वयं सेवकों ने पथ संचलन कर राष्ट्र को मजबूत करने के लिए समाज में एक जुटता का संदेश दिया।पथ संचलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह प्रांत प्रचारक सुरजीत व कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. कमला कांत ने संयुक्त रूप से बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। पथ संचलन बैरिया तहसील से शुरू हुई, जो मैनेजर सिंह स्मारक होते हुए बीबी टोला, रानीगंज बाजार के रास्ते जूनियर हाईस्कूल कोटवा के मैदान पहुंची, जहां कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कोटवां प्रधान प्रतिनिधि रोशन गुप्ता व समाज के अन्य लोगो द्वारा रानीगंज बाजार में पुष्प वर्षा की गई। भारत माता की जय तथा कवन चले भाई कौन चले भारत मा के लाल चले का उद्घोष किया। एकल गीत मयंक व अमृत वचन डॉ. संजीत की देख-रेख में प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज का दिन बहुत बड़ा महान है। आज के दिन समाज को एक सूत्र मे बांधने वाले भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिन है उस महान पुरुष के कृति को हम सब याद कर रहे है। उन्होंने बाबा साहब का कृति पर प्रकाश डाला। इस मौके पर अरुणमाणि, राजीव, बलिया विभाग प्रचारक अम्बेश, जिलाप्रचारक अखिलेश्वर, सह जिला कार्यवाह सौरभ, जिला घोसप्रमुख रामकुमार, विभाग गौ सेवा प्रमुख कमलाकांत, नगर प्रचारक गगन, खण्ड विस्तारक अरुण,राणा दिब्यन्त प्रताप आदि थे।
एवं प्रदीप सिंह के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।

Apr 19 2025, 21:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
99.2k