दुमका : बेनतीजा रहा वार्ता, जारी रहेगा मेडिकल कॉलेज के छात्रों का आंदोलन, कल भी ठप रहेगी ओपीडी सेवा
![]()
दुमका : बिजली-पानी की किल्लत से परेशान दुमका के दिग्घी में संचालित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने अब सूबे के मुख्यमंत्री से गुहार लगायी है। मेडिकल कॉलेज की लचर व्यवस्था और प्रबंधन के रवैये से नाराज छात्र बुधवार को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में धरना पर बैठ गए। छात्रों ने ओपीडी सेवा को बंद करा दिया हालांकि एमरजेंसी सेवा चालू रहा।
इस दौरान मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली -पानी की समस्या को लेकर मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं मंगलवार से ही आंदोलनरत है। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में छात्रों ने धरना दिया था। छात्रों के मुताबिक देर रात तक वें लोग धरना पर बैठे रहे लेकिन कॉलेज प्रबंधन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गयी। आख़िरकार सभी छात्रों ने अस्पताल में धरना देने का निर्णय लिया। छात्रों ने कहा कि फूलो झानो मेडिकल कॉलेज सिर्फ नाममात्र का रह गया है।
कॉलेज में व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं है। बिजली - पानी ओर लिफ्ट की समस्याएं से बीते डेढ़ सालों से छात्र एवं छात्राएं परेशान है। कहा कि समस्याओं को लेकर दुमका के उपायुक्त एवं कॉलेज प्रबंधन से कई बार हमलोगों ने गुहार लगायी लेकिन अब तक कोई ठोस और स्थायी रूप से समस्या का समाधान नहीं हुआ। मोटर खराब हो चुका है और छात्रों को पानी के लिए हर दिन छिछियाना पड़ रहा है।
बिजली भी नियमित नहीं मिल पा रहा है, बावजूद इसके ना तो स्थानीय प्रशासन और ना तो प्रबंधन की ओर से कोई ठोस पहल की जा रही है। इधर, आंदोलनरत छात्रों से वार्ता करने कॉलेज के प्रिंसिपल अस्पताल परिसर पहुँचे। जानकारी के मुताबिक प्रिंसिपल के साथ छात्रों की वार्ता बेनतीजा रही और छात्रों की किसी भी समस्या का कोई हल नहीं निकला।
छात्रों के मुताबिक प्रिंसिपल का कहना है कि तमाम समस्या कॉलेज प्रबंधन की ओर से समाधान नहीं हो पाएगा और ई संबंध में हायर अथॉरिटीज से पत्राचार किया गया है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है। छात्रों ने कहा कि हमारा शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रहेगा। एकेडमिक ब्लॉक पूरी तरीके से बंद रहने के साथ ही ओपीडी सेवाएं भी बंद रहेगी।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Apr 19 2025, 18:39