उच्च प्राथमिक विद्यालय नवकागांव ,बैरिया: वार्षिकोत्सव सह विदाई कार्यक्रम सम्पन्न
मंटू मिश्रा बैरिया
बलिया। *बस इतना ही संग था हमारा तुम्हारा,जाओ बच्चो खुश रहना ये है आशीष हमारा* गीत की पंक्तियों के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय नवकागांव के प्रधानाध्यापक संजीत तिवारी ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देकर कक्षा आठ के बच्चों को विद्यालय से विदा किया। बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा किआप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं, आप विकास के पथ पर अग्रसर हों, विद्यालय का नाम रोशन करें। बता दें कि शनिवारको शिक्षा क्षेत्र बैरिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय नवकागांव में कक्षा 8के बच्चों का विदाई सह वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ। मां सरस्वती की पूजा अर्चना से कार्यक्रम की शुरुआत कर ने सभी बच्चों में मिठाई, लघु उपहार एवं प्रमाणपत्र का वितरण किया। विद्यालय के इस भावुक पल में बच्चों ने एक दूसरे के साथ अपनी पुरानी यादों को साझा किया। शिक्षकों ने भी बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके सफल जीवन की कामना की। इस अवसर पर शिक्षक श्वेतांक सिंह ने कहा कि शिक्षा के प्रति आपकी रुचि और ईमानदारी पूर्वक मेहनत के साथ पढ़ाई करते हुए आगे बढ़ते रहें। जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी। ग्राम प्रधान रजनी सिंह ने कहा कि शिक्षा जीवन के स्तर को आगे बढ़ाती है, शिक्षा से खुशहाल समाज का निर्माण होता है। बच्चों को अपने उज्जवल भविष्य के लिए परिश्रम और पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस अवसर पर बड़ी संख्या अभिभावक गन उपस्थित रहे।अंत मे प्रधानाध्यापक ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
![]()


बलिया। *बस इतना ही संग था हमारा तुम्हारा,जाओ बच्चो खुश रहना ये है आशीष हमारा* गीत की पंक्तियों के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय नवकागांव के प्रधानाध्यापक संजीत तिवारी ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देकर कक्षा आठ के बच्चों को विद्यालय से विदा किया। बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा किआप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं, आप विकास के पथ पर अग्रसर हों, विद्यालय का नाम रोशन करें। बता दें कि शनिवारको शिक्षा क्षेत्र बैरिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय नवकागांव में कक्षा 8के बच्चों का विदाई सह वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ। मां सरस्वती की पूजा अर्चना से कार्यक्रम की शुरुआत कर ने सभी बच्चों में मिठाई, लघु उपहार एवं प्रमाणपत्र का वितरण किया। विद्यालय के इस भावुक पल में बच्चों ने एक दूसरे के साथ अपनी पुरानी यादों को साझा किया। शिक्षकों ने भी बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके सफल जीवन की कामना की। इस अवसर पर शिक्षक श्वेतांक सिंह ने कहा कि शिक्षा के प्रति आपकी रुचि और ईमानदारी पूर्वक मेहनत के साथ पढ़ाई करते हुए आगे बढ़ते रहें। जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी। ग्राम प्रधान रजनी सिंह ने कहा कि शिक्षा जीवन के स्तर को आगे बढ़ाती है, शिक्षा से खुशहाल समाज का निर्माण होता है। बच्चों को अपने उज्जवल भविष्य के लिए परिश्रम और पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस अवसर पर बड़ी संख्या अभिभावक गन उपस्थित रहे।अंत मे प्रधानाध्यापक ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।






पर्यावरण प्रदूषण के कारण जलवायु परिवर्तन और तापमान में वृद्धि हो रही है इस प्रमुख चुनौती के समाधान के लिए जन जागरूकता आवश्यक है इसी के लिए मेरे द्वारा 5 सितंबर 2020 से प्रतिदिन निशुल्क एक पौधा रोपण या सप्रेम भेंट कर कार्य किया जा रहा है इसी जन जागरूकता के लिए पहली बार पर्यावरण के लिए मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन 12 अप्रैल 2025 को शाम 6 बजे मऊ पालिका कम्युनिटी हॉल निकट यस पी ऑफिस में किया जा रहा है यह पहला कार्यक्रम अब तक होगा जो पर्यावरण के लिए किया जा रहा है इसमें आप जरूर आए आपका इंतजार रहेगा शैलेंद्र पर्यावरण विद् कार्यक्रम संयोजक सलमान घोसवी कार्यक्रम आयोजक
रसड़ा (बलिया) वसंत व ग्रीष्म ॠतु के चैत्र नवरात्र के सप्तमी के दिन मन्दिरों में श्रद्धालु भक्तों की भारी भींड उमड़ पड़ी। वैसे नवरात्रि के पहले दिन से नगर के सभी मंदिर पर सुबह से लेकर संध्या व देर रात्रि तक नगर के सभी माता के मंदिर पर पुजन अर्चन मां के जयकारे भगवान शंकर की जय जय गूंज से समूचा नगर गुंजयमान से नगर गुंजता रहा। वहीं नगर के प्राचीन नव निर्मित भव्य मां काली मंदिर पर श्रद्धालु भक्तो का ताता लगा रहा इस भव्य मंदिर के भव्यता में रामचन्द्र सिंह उर्फ ध्रुव सिंह के पूर्ण सहयोग से आज नित्य लोग मां के दरबार आते और अपने मन्नते मांगते है हस्ते हुए जाते मां कृपा से उनकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है आज अष्टमी को लेकर विशेष श्रद्धालुओ की पुजा अर्चना चढ़ावा के लिए अधिक संख्या भीड़ लगी रही श्रद्धालु भक्त लोग मां के पुजन अर्चन के पश्चात अपने गंतव्य स्थान को प्रसाद लेकर जाते हुए देखे गये। विशेष कर भुषण सिंह अनील गुप्ता निर्मल बाबा नीशु सिंह सर्वेन्दर उपाध्याय ललित सिंह आदि मां के आरती के समय पुजन अर्चन के समय तक रहे।
नगरा(बलिया)। नगरा पुलिस ने जनता पर रौब दिखाता एक फर्जी दारोगा को क्रेटा कार के साथ उसके पास से अवैध कट्टा कारतूस बरामद करते हुए गिरफ्तार करके न्याय भेज दिया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए उसके कब्जे से 01 अदद ग्लाक पिस्टल (ट्वाय गन),01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर, 01 अदद फर्जी पुलिस पहचान पत्र, 01 अदद सफेद रंग की क्रेटा कार तथा 06 अदद एटीएम कार्ड बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा आशीष मिश्रा व थानाध्यक्ष कौशल पाठक थाना के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस टीम को फर्जी दरोगा को गिरफ्तार करने में मिली सफलता, जो जनता को फर्जी दारोगा बनकर जनता के बीच अपना रौब दिखाता था। उल्लेखनीय है कि थाना नगरा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.04.2025 को एक फर्जी दरोगा/अभियुक्त को अवैध शस्र तथा फर्जी पहचान पत्र व 06 अदद ATM कार्ड तथा एक क्रेटा कार के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 103/2025 धारा 319(2), 318(4), 336(3), 339, 340(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया है। घटना/गिरफ्तारी का विवरण- थाना नगरा द्वारा मुकदमा उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा गौरा मदनपुरा मार्ग फायर स्टेशन के पास चेंकिग के दौरान हिकमत अमली से एक संदिग्ध को पकड़ लिया। उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तालाशी ली गयी तो उसने अपना नाम अमित कुमार यादव पुत्र अवधेश यादव निवासी गौरा मदनपुरा थाना नगरा जनपद बलिया उम्र करीब 31 वर्ष बताया जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से एक अदद फर्जी उ0 प्र0 पुलिस सब इंस्पेक्टर का पुलिस पहचान पत्र व वर्दी में फर्जी फोटों, एक अदद ग्लाक पिस्टल (ट्वाय गन) व 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 अदद सफेद रंग की क्रेटा वाहन संख्या UP 14 CQ 6765 बरामद हुआ । जिसके बारे में पूछ ताछ की गयी तो अभियुक्त ने बताया कि उपरोक्त पहचान पत्र व वर्दी को मैं जनता के बीच अपनी धौंस व जरूरत पड़ने पर अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया करता था। बाद करने नाम पता तस्दीक अभियुक्त उपरोक्त को मु0अ0सं0 103/2025 धारा 319(2), 318(4), 336(3), 339, 340(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधि0का बोध कराते हुये समय करीब 12.39 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना कार्यालय के अभिलेखों से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त के विरुद्ध अतिरिक्त न्यायालय कक्ष संख्या 5 लखनऊ द्वारा (138 NI Act थाना गाजीपुर लखनऊ) NBW, धारा 83 Crpc की कार्यवाही जारी हेतु आदेशित किया गया है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी है । थाना स्थानीय द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
।स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत गुरुवार को बैरिया बीआरसी से जागरूकता रैली को खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली बीआरसी परिसर से निकलकर मोहल्लों का भ्रमण करते हुए पुनः बीआरसी पर आकर खत्म हुई। रैली के दौरान छात्र-छात्राएं अपने हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखी दफ्तियां जैसे आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे, शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने का तुम करो जतन, कोई न छुटे इस बार शिक्षा है सबका अधिकार आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली के साथ चल रहे शिक्षक अभिभावकों से अपने परिवार के बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराने की अपील करते हुए चल रहे थे। खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्र ने परिषदीय विद्यालयों में नामांकन की अपील करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों में पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध हैं। पर्याप्त कमरे, सभी कमरों में बच्चों को बैठने के लिए डेस्क बेंच, पानी पीने के लिए टंकी एवं बहुटोटियां, स्वच्छ शौचालय, पंखे, स्मार्ट क्लास एवं प्रोजेक्टर की व्यवस्था है। वरिष्ठ शिक्षक भरत प्रसाद गुप्त ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर घर में शिक्षा की अलख जगाई जाय जिससे कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। रैली के साथ शिक्षक श्री रामेश्वर उपाध्याय, राज नारायण राम ,एकबाल अहमद, खुरशेद अनवर, अजय सिंह, सचित सिंह, जियाउल हक, अखिलेश कुमार, संतोष कुमार राम, रंजीत राम,श्रीमती मीरा कुमारी, माधुरी मिश्र, अनुराधा मिश्र एवं सहयोगी नन्द किशोर, पीयूष, सतीश आदि साथ साथ चल रहे थे।
बलिया।''होनहार बिरवान के होत चिकने पात” कहावत को चरितार्थ करते हुए कंपोजिट विद्यालय रानीगंज ब्लॉक बैरिया के तीन बच्चों ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 2025में सफलता हासिल कर यह साबित कर दिया है कि परिस्थितियां कभी भी सफलता में बाधक नहीं बन सकती। इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी होती है एक योग्य शिक्षक की योजनाबद्ध ढंग से शिक्षा। इस परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले बच्चे - पलक,प्रीति और रागिनी हैं। प्रधानाध्यापक शुकदेव ने बताया कि बच्चों की सफलता से विद्यालय का मान बढ़ा है। उन्होंने इसका श्रेय मार्गदर्शन करने वाले शिक्षकों को दिया है। *शिक्षकों के परिश्रम का प्रतिफल है ये उपलब्धि: पंकज मिश्र* खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चो एवं पूरे विद्यालय परिवार को बधाई देते हुवे कहा कि तीन बच्चों का चयन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के लिये होना स्कूल की बड़ी उपलब्धि और पढाई की गुणवत्ता संतोषजनक होने की तस्दीक करने वाला है। उन्होंने ब्लॉक के अन्य विद्यालय को भी इससे प्रेरणा लेने की बात की।राजेश सिंह,निशा मिश्रा,पंकज सिंह,दिनेश तिवारी,रेणुका गुप्ता,विक्की सिंह,आशुतोष श्रीवास्तव,रमेश तिवारी,नेहा गुप्ता,श्रीनिवास यादव,सत्येंद्र सिंह ने चयनित बच्चो को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Apr 05 2025, 19:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
28.8k