प्राथमिक विद्यालय पाण्डेयपुर में रिटायर्ड शिक्षक को संकुल बैठक में दी विदाई
संजीव सिंह बलिया। शिक्षा-क्षेत्र नगरा में पड़ने वाले प्राथमिक विद्यालय पांडेयपुर के प्रांगण में बुधवार को विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद आतिफ अख्तर के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र- छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के मंत्री ओमप्रकाश ने कहा कि आतिफ अख्तर सर को विद्यालय परिवार उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा। उनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुई हैं, पर सेवा के दायित्वों से नहीं। इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी। मौके पर संकुल के वरिष्ठ प्रधानाध्यापक जनार्दन तिवारी ने कहा कि विदाई की घड़ी हमेशा दुखदाई होती है,फिर भी इसे हम सबों को निभाना पड़ता है। उन्होंने आगे उनके स्वास्थ्य बेहतर होने की कामना की। मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक आतिफ अख्तर ने भी कहा कि यहां पर मैने अपने जीवन के बहुमूल्य समय बिताई हैं। नौकरी के दौरान सभी का भरपूर सहयोग और स्नेह मिलता रहा। इस विद्यालय की कमी हमेशा मुझे खेलेगी। इस विदाई समारोह में सेवानिवृत शिक्षक को कई तरह के उपहार देकर सम्मानित करते हुए उन्हें विदाई दी गयी। इस मौके पर ARP डॉक्टर संजय कुमार यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के मंत्री ओमप्रकाश, विद्यालय की प्रधानाध्यापक रचना कुमारी, मोहन गुप्ता,चन्द्रभान गुप्ता,संतोष कुमार गुप्त, राजीव शुक्ल, हरेंद्र कुमार यादव, संजीवकुमार सिंह,कृष्णानंद पांडेय, आशीष कुमार श्रीवास्तव,आशुतोष सिंह, राजेश गुप्ता,देवेंद्र चौहान, संजीव कुमार गुप्ता,भवानी प्रसाद गुप्त,अखिलेश यादव पुष्पांजलिश्रीवास्तव, रुपा पांडेय, किरन यादव, किरन सिंह,महिमा सिंह,रेनू यादव,आंगनबाड़ी पूनम पांडेय, व रसोईया समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र छात्रएं उपस्थित थे।
Mar 20 2025, 20:28