आरा के तनिष्क शोरूम लूट में तीसरा अपराधी गिरफ्तार, कार जब्त
वैशाली जिले के विदुपुर इलाके से पुलिस को मिली सफलता
आरा के तनिष्क लूटकांड में शामिल गौतम धराया, बीते 10 मार्च को लूट की घटना को अंजाम दिया गया था
बहुचर्चित आरा तनिष्क शोरूम लूट कांड में पुलिस की बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट कांड में इस्तेमाल होने वाली एक कार जब्त की है। जब्त कार से लूटे गये गहनों को ठिकाने लगाने की थी तैयारी।
एसपी राज की ओर से प्रेस बयान जारी कर गिरफ्तारी और कार जब्त करने की जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि लूट के बाद गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही और तकनीकी सूत्र के आधार पर लूट में शामिल तीसरे अपराधी गौतम कुमार को गिरफ्तार किया गया। वह वैशाली के विदुपुर थाना क्षेत्र के मंझौली गांव निवासी विनोद चौधरी का पुत्र गौतम कुमार है। वह पश्चिम बंगाल के जेल में बंद और लूट कांड के कथित मास्टरमाइंड चंदन कुमार उर्फ प्रिंस को मुख्य शागिर्द बताया जा रहा है। जब्त कार उसी की बतायी जा रही है। उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार गौतम कुमार पूर्व से वैशाली जिले में लूट और आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट में आरोपित रहा है।
गौतम कुमार की निशानदेही पर ही लूट में इस्तेमाल होने वाली कार विदुपुर इलाके से जब्त की गयी। उन्होंने बताया कि लूट कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। इधर, सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया गौतम रिसीवर (पासर) था। उस पर हाजीपुर में लूटे गहनों को रिसीव कर उसी कार से ठिकाने तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी।
गौतम कुमार तनिष्क ज्वेलर्स लूट में शामिल था। जिसे पुलिस ने 14 मार्च को गिरफ्तार किया। दूसरी ओर पटना एसटीएफ ने ज्वेलरी ले जाने में उपयोग में लाई गई चार पहिया और एक मोबाइल फोन भी गौतम कुमार की निशानदेही पर बिदुपुर थाना क्षेत्र से ही बरामद करने में सफल रही है। हालांकि इस गिरफ्तारी के संबंध में स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से कतराती रही।
![]()
अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को टीम कर रही छापेमारी
गौतम कुमार की निशानदेही पर ही लूट में इस्तेमाल होने वाली कार विदुपुर इलाके से जब्त की गयी। उन्होंने बताया कि लूट कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। इधर, सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया गौतम रिसीवर (पासर) था। उस पर हाजीपुर में लूटे गहनों को रिसीव कर उसी कार से ठिकाने तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी।
इधर, पुलिस की एक टेक्निकल टीम पश्चिम बंगाल के जेल में बंद लूटकांड के कथित मास्टरमाइंड चंदन कुमार उर्फ प्रिंस से पूछताछ पश्चिम बंगाल करने गयी है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि टीम पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जेलों में बंद नालंदा जिले के सुबोध सिंह और सारण के निरंतक सिंह उर्फ सुशील उर्फ सूरज से भी पूछताछ कर सकती है।
सनद रहे है कि निरंतक सिंह का नाम पूर्व में एक्सिस बैंक लूट कांड में आ चुका है। इधर, पुलिस फुटेज लूटपाट में शामिल अपराधियों के अलावा लाइनर और संरक्षक की भी पहचान कर धरपकड़ में जुटी है।
घटना के कुछ घंटो बाद ही पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया था
बता दें कि सोमवार की सुबह चौक आरा के सबसे व्यस्त शीशमहल के पास तनिष्क शोरूम में धावा बोला अपराधियों ने करीब दस करोड़ के गहनों की लूट और गार्ड की राइफल छीन ली थी। हालांकि कुछ घंटों के अंदर ही पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सारण के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था। गोली लगने से जख्मी अपराधियों के पास से लूटे गये दोझोला गहनों की बरामदगी भी की गयी थी। बाद में अपराधियों की निशानदेही पर गार्ड से छीनी गयी राइफल भी बरामद कर ली गयी थी। वहीं, गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में पश्चिम बंगाल के जेल में बंद वैशाली के चंदन कुमार उर्फ प्रिंस के इशारे पर लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की गयी थी।
Mar 17 2025, 18:12