/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png StreetBuzz नमामि गंगं घाट पर दिखी काशी जैसी गंगा आरती PK
नमामि गंगं घाट पर दिखी काशी जैसी गंगा आरती

हाजीपुर

 नारायणी नदी के कोनहाराघाट पर आयोजित गंगा आरती में बनारस और हरिद्धार जैसा दृश्य दिखा। गंगा पूजन मंत्रोच्चारण और भव्य आरती से पूरा क्षेत्र गूंजायमान हो उठा। पर्यटन विकास एवं नदी की स्वच्छता के उद्देश्य से नगर परिषद हाजीपुर और जिला गंगा समिति के संयुक्त तत्वावधान में कोनहारा के नमामि गंगे घाट पर भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, लालगंज विधायक संजय सिंह, नगर परिषद सभापति संगीता कुमारी और कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कोनहारा घाट पर गज और ग्राह की प्रतिमा स्‍थापित की जाएगी

कार्यक्रम में सभापति संगीता कुमारी ने कहा कि बहुत जल्द कौनहारा घाट पर गज और ग्राह की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। गंगा आरती, सामाजिक कार्यकर्ता रामू सहनी, मां तारा सेवा निधि के आचार्य अनिल, अभिषेक, अर्जुन, आदित्य, किशन विपिन, अरविन्द अविनाश, पिंटू, निवेदिता, रान्या, जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला गंगा समिति मुनेश कुमार, नगर परिषद नगर प्रबंधक अभय कुमार निराला, दीपक तिवारी, सहायक लोक स्वच्छता अधिकारी मोहित अभिषेक, सहायक अभियंता निशा भारती, प्रधान सहायक मनीष कुमार, स्वच्छता निरीक्षक अंजनी कुमार, कनीय अभियंता कृष्ण चंद्र प्रसाद, विनीत वर्धन, कार्यालय सहायक सोनू कुमार, मनोरंजन पासवान समेत सैकड़ों श्रद्वालु उपस्थित थे।

वीएचपी और बजरंग दल की बैठक में होली मिलन समारोइ

महनार

रामनवमी के अवसर पर महनार में निकलने वाली शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर बजरंग दल की बैठक की गई।  अनुमंडल स्तरीय यह बैठक  अनुमंडल महनार के स्टेशन रोड स्थित संगत मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में रामनवमी शोभा यात्रा को भव्य बनाने की तैयारियों को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया। साथ ही होली मिलन समारोह भी किया गया।

विश्‍व हिंदु परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल

 इस बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में रामनवमी शोभायात्रा छह अप्रैल को शुक्र पेठिया महनार से निकलना तय हुआ। बनाया गया कि इस बार की शोभायात्रा के रुटचार्ट एवं समय में कुछ परिवर्तन किया गया है। शोभा यात्रा दोपहर दो बजे से निकलेगी। नगर भ्रमण पैदल निकाला जायेगा।

रामनवमी के अवसर शोभा यात्रा शहर के इन जगहों से गुजरेगी

शोभा यात्रा महनार के शुक्र पेठिया से प्रारंभ होकर कारगिल चौक, मुरौवतपुर, अंबेदकर चौक, मदन चौक, गंगा रोड, सिनेमा रोड, कांग्रेस मुहल्ला, पटेल चौक होते हुए पुनः मदन चौक से होते हुए शुक्र पेठिया पर आकर समाप्त होगी। शोभा यात्रा की भव्यता में प्रभु रामलला की मूर्ति सहित अनेक झांकियां गाजा बाजा के साथ सुसज्जित रहेगी। बैठक में सर्वसम्मति से रामनवमी शोभायात्रा का अध्यक्ष विवेक सिंह को चुना, गया। इसके अलावे मार्गदर्शन कपेटी में मनोज मेहता, मनोज कुमार सिंह, जितेन्द्र सिंह, ईश्वर चंद्र सिन्हा, संतोष मिश्रा, रामानंद साह आदि थे।

आज से दो दिन मनाई जाएगी होली, आज है होलिका दहन

हाजीपुर

होली चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को सभी हिन्दू सनातनी हर्षोल्लास से मनाते हैं। इस बार रंगों का त्योहार होली दो दिन मनाई जाएगी। इस साल होली का शुभ मुहूर्त पंचांग के अनुसार, पूर्णिमा तिथि 13 मार्च 2025 को सुबह 10 बजकर 11 मिनट पर प्रारंभ होगी और 14 मार्च 2025 को दोपहर 11 बजकर 22  मिनट पर समाप्त होगी।  होली का त्योहार 14 मार्च 2025 को मनाया जाएगा। कई जगहों पर 15 को भी होली मनाई जाएगी। अलग-अलग जगहों को अपना रिवाज है।

होलिका दहन 13 मार्च को रात में किया जायगा

होलिका दहन 13 मार्च दिन गुरुवार के रात में 10 बजकर 47 मिनट पर किया जायेगा। होलिका दहन के दिन को छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है। इसे बुराई पर अच्‍छाई का प्रतीक कहते हैं। यह त्‍योहार भगवान विष्‍णु के भक्‍त प्रह्लाद की कहानी से जुड़ा हैं। भगवान विष्‍णु ने हिरण्‍यकश्‍यप नामक राक्षस को मारकर भक्‍त प्रह्लाद की रक्षा की।

 ब्रज की होली का शुभारंभ बरसाना के श्रीजी मंदिर में लड्डू होली से होता है। बरसाना में महिलाएं पुरुषों पर प्रेमपूर्वक लाठियां बरसाती हैं। जिसे देखने हज़ारों लोग पहुंचते हैं। वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में फूलों से होली खेली जाती है। गोकुल में महिलाएं पुरुषों पर छड़ी बरसाकर प्रेम प्रकट करती हैं।

अबीर-गुलाल, रंगों से बाजार और माहौल गुलजार हो उठा है

  होलियाना अंदाज में लोग होली मनाने के लिए तैयार हैं। झांझ, डफली और ढोलक की गूंज से पूरा माहौल होलियाना हो चुका है। ऐसे में होली का बाजार भी गुलजार हो उठा है। चौकचौराहों पर व अबीर-गुलाल की दुकानें सजी हैं। जहां  हर तरह के रंग बिरंगी पिचकारी के साथ अबीर और रंगों की लोग खरीददारी कर रहे हैं। बुधवार को होली व समानों की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ उमर पड़ी। प्राकृतिक रंगों की मांग अधिक है। इन पर 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है। बाजार में एवेंजर्स, कार्टून कैरेक्टर वाली पिचकारी की धूम है। 

नाबालिग से दुष्कर्म में दोषी को 10 साल का सश्रम कारावास

नौकरी का झांसा देकर अनुसूचित जाति की बच्ची के साथ हुआ था दुष्कर्म

हाजीपुर

 नगरीय क्षेत्र में लगभग 03 वर्षों पूर्व अनुसूचित जाति की एक नाबालिग बच्चों के साथ नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले मंगलवार को अदालत का फैसला आया। इस मामले में अदालत ने दोषी युवक को 10 साल सश्रम करावास की सजा सुनाई है। साथ ही अर्थ दंड भी लगाया गया है।

नाबालिग से दुष्‍कर्म मामले में युवक को सश्रम करावास की सजा

लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम की विशेष न्यायाधीश ने नाबालिग से दुष्कर्म के इस मामले में पॉस्कों की दफा 4 के तहत दोषी युवक को दस साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 25 हजार रुपए अर्थ दंड भी लगाया है। अर्थ दंड की राशि नहीं देने पर तीन माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। यह जानकारी लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम के विशेष लोक अभियोजक मनोज कुमार शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि करीब तीन वर्ष पूर्व झारखंड की एक नाबालिग अनुसूचित जाति की बच्ची को दवा कम्पनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर हाजीपुर बुलाने और उसके साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में एक व्यक्ति को दोषी करार दिया गया था।

त्वरित न्याय के लिए जताया आभार

 एक्सेस टू जस्ट्सि फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम के डायरेक्टर सह सचिव स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान सुधीर कुमार शुक्ला ने पीड़िता को त्वरित न्याय देने के लिए पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एवं विशेष लोक अभियोजक के प्रति आभार व्यक्त किया है।

नौकरी के नाम पर दुष्कर्म की इस तरह हुई थी घटना, पिता ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी

 झारखंड की एक 16 वर्षीया अनुसु‌चित जाति की बच्ची को मोबाइल पर कॉल कर एक दवा कंपनी में 6 हजार 500 रुपए वेतन देने का झांसा देकर पूर्वी चम्पारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र के भटहां निवासी आदित्य कुमार उर्फ अखिलेश कुमार ने हाजीपुर बुलाया। उक्त बच्ची अपने पिता के साथ उसके बुलावे पर मौर्य एक्सप्रेस से हाजीपुर 19 जुलाई 2022 को आई। हाजीपुर स्टेशन से उसके पिता को उक्त युवक ने उसकी बच्ची को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने की बात बताकर लौटा दिया और उसकी बेटी को सदर थाना क्षेत्र स्थित जेल के निकट एक दूसरी युवती के रुम में ले गया। वहां उसी के साथ उसे रहने की बात बताकर चला गया। फिर कुछ देर बाद वहां आया और रुम वाली युवती को आफिस जाने के बहाने वहां से हटा दिया और उक्त नाबालिग के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया ।इस घटना की प्राथमिकी पीड़िता ने सदर थाना में कराई। पुलिस ने इस मामले में 29 अप्रैल 2023 को न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया। न्यायालय में 17 जुलाई को संज्ञान लिया।

न्‍यायालय ने अभियुक्‍त को दोषी करार दिया

 इस मामले में आदित्य कुमार उर्फ अखिलेश कुमार के विरुद्ध 25 जुलाई 2023 को आरोप गठन किया। इस मामले में विशेष लोक अभियोजक मनोज कुमार शर्मा द्वारा कराए गए 09 साक्षियों एवं 18 प्रदर्श के परीक्षण -प्रतिपरीक्षण के बाद आदित्य कुमार उर्फ अखिलेश कुमार को नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने को लेकर दोषी करार दिया गया। सजा की बिन्दु पर सुनवाई के लिए 11 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है। त्वरित न्याय के लिए धन्यवाद दिया जा रहा है।

हरिहरक्षेत्र के कोनहारा घाट पर मसान होली महोत्‍सव की रही घूम

होली नृत्य एवं संगीत में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बहन कलाकारों ने दी शिव तांडव की प्रस्तुति

हाजीपुर                   

 हरिहरक्षेत्र स्थित हाजीपुर का ऐतिहासिक कोनहारा घाट पर रंगभरी एकादशी की देर शाम मशान होली महोत्सव के आयोजन से कोनहारा घाट प्रकाशित हो उठा।

  कानहारा घाट पर सोमवार की देर शाम पुष्प होली, रंग होली, भस्म होली, मसान होली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर खेले मसाने में होली दिगंबर गीत पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति पर  श्रोता याह-वाह कह उठे। साथ ही अनेक प्रकार के राधा कृष्ण नृत्य, सती का आत्म बलिदान, भगवान शंकर का क्रोध आदि प्रसंगों का जीवंत प्रदर्शन देख दर्शकों की आंखों में आंसू आ गए। नारायणी तट पर उपस्थिति दर्शक गदगद नजर आएं।

मशान होली महोत्‍सव में नेपाल, भूटान समेंत देश के कोने कोने से संत महात्‍मा पधारे थे

हाजीपुर, सोनपुर ही नहीं नेपाल, भूटान समेत देश के कोने-कोने से पधारे संत महात्माओं के मार्गदर्शन में इस्कॉन तथा अन्य भक्तों ने होली नृत्य पूर्वसंगीत में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बहन कलाकारों द्वारा शिव तांडव की प्रस्तुति देखी। किन्नर गुरुओं की उपस्थिति में किन्नर साध्यी महामंडलेश्वर अडिका सखी का प्रवचन भी हुआ। जगतगुरु रामानुजाचार्य लक्ष्मणाचार्य जी महाराज, हरिहर क्षेत्र के मौनी बाबा, पातेपुर मठ के महंत विश्व मोहन दास, महाराज संत साहेक अर्जुन वाफर, मतांत साहब बृजेश मुनि, रविंद्र दास कबीर मठ बिदुपुर परशुराम जी महाराज झारखंड हंटरगंज, साध्वी लक्ष्मी माता कथा याचिका हरिग्राम, साध्वी किशोरी अहिल्या दरभंगा से पधारे थे।

56 मंदिरों के 56 भोग मंगाए गए थे

कार्यक्रम में देशभर के प्रसिद्ध सिद्ध धर्म क्षेत्र के मंदिरों से विष्णुपद, गया से तिलकुट, पशुपतिनाथ काठमांडू से गुड़ा पाक मिठाई, जनकपुर धाम से इलायची पेड़ा, बड़ाही देवी मंदिर भूटान से दाल की जलेबी, बड़ी पटन देवी से जलेबी, छोटी पटन देवी से खुरच्चन मिठाई, सीतामढ़ी बगही से रबड़ी, कालरात्रि मंदिर सारण से कलाकंद, लोक सेवा आश्रम से रसगुल्ला भुइया स्थान से गाय का दूध, गायत्री पीठ दिग्बी से पुरकियां, गणिनाथ स्थान से बतासा, सत्यानंद मंदिर से बेसन लड्डू, विक्रमादित्य चतुर्भुज शिव मंदिर वैशाली से संदेश मिठाई समेत 56 मंदिरों के 56 भोग मसन्नाथ बाबा हरिहरनाथ रामचौरा मंदिर तथा गजग्राह की प्रतिमा को अर्पित कर 10 हजार भक्तों में वितरण किया गया। संयोजन इस्कॉन के सीतारामेश्वर दास, सोनपुर के कृष्णा, रामनवमी, रवि शंकर, डॉक्टर मोहन सिंह सहित अनेको लोग मौजूद रहे।

भस्म आरती का जीवंत चित्रण

इस अवसर पर किन्नर गुरु ललन माता, पूजा किन्नर, रेखा किन्नर, साधु किन्नर, साधना किन्नर, संतोषी किन्नर के शिष्यों ने अपनी नृत्य की प्रस्तुति दी। उज्जैन महाकाल मंदिर के भस्म आरती का जीवंत चित्रण करने वाले कलाकारों के द्वारा भस्‍म आरती का नृत्‍य प्रस्‍तुत किया गया।

वृंदावन की लठमार होली की झलक भी दिखाई गई। कार्यक्रम में संस्थापक आयोजन ज्ञानेंद्र कुमार कुमार सिंह उर्फ टुनटुन, कला संस्कृत मंत्री मोतीलाल प्रसाद, लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह, सीए विमल सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स अनिल चंद्र कुशवाहा, वैशाली जिला विधिक संघ के सचिव मनोज सिन्हा, आदि उपस्थित रहे।

दिनदहाड़े चार अपराधियों ने घर पर युवक को मारी गोली

हाजीपुर

   नगर थाना क्षेत्र के चिकनौटा स्थित संत कबीर नगर में मंगलवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मार दी और पिस्टल लहराते हुए भाग निकले।  दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधी ने युवक गोली मारी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को स्‍थानीय लोगों ने अस्‍पताल पहुंचाया। घायल युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चिकनौटा गांव निवासी बिंदेश्वरी राय के पुत्र विपिन कुमार के रूप में हुई है। बताया गया कि युवक को दो गोली लगी है। एक दाहिने हाथ में दूसरी गोली पेट के पास जाकर फंसी है। स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने युवक को पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया।

  शहर में दिनदहाड़े गोली चलने की सूचना पर वरीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद एसपी ललित मोहन शर्मा, मुख्यालय डीएसपी अबू जफर इमाम, नगर थाने के संजय कुमार, सीबी शुक्ला, संदीप कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और गोली लगने से घायल युवक से पूछताछ की।

 गोली लगने की घटना की पूरी जानकारी   

इस संबंध में बताया गया कि चिकनौता निवासी विपिन कुमार अपने घर के पास चाचा के दरवाजे पर बैठा था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधी बाइक से बिपिन के चाचा के पास पहुंचे। बिपिन को लगा कि चाचा से कोई मिलने आया होगा। विपिन कुछ समझ पाता तब तक अपराधियों ने  विपिन को निशाना साधते हुए दो गोली दागी और मेन रोड के तरफ भाग निकले। गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।

  स्थानीय लोगों ने घायल युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां पर डॉक्टर ने एक्स-रे करवाने के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए घायल युवक को पीएमसीएच रेफर कर दिया। बताया गया कि गोली युवक के पेट में दाहिने किनारे फंसी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। बताया गया की गोली चलाने वाले सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए कई टीम बनाकर पुलिस छापेमारी कर रही है।

अपराधियों की कर ली गई है पहचान

 एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि मंगलवार की दोपहर आपसी विवाद में चिकनौटा में फायरिंग हुई है। जिसमें एक युवक को गोली लगी है। सदर अस्पताल में इलाज के बाद गंभीर स्थिती को देखते हुई डाक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

फाल्गुन पूर्णिमा को अवतरित हुई थीं देवी लक्ष्मी

लक्ष्‍मी जयंती

फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि के दिन समुद्र मंथन से देवी लक्ष्मी प्रकट हुई थीं।

गुरूवार को यानी 13 मार्च को लक्ष्‍मी जयंती हैं। लक्ष्मी जयंती मुख्य रूप से दक्षिण भारत में मनाई जाती है। लक्ष्मी शब्द की उत्पत्ति संस्कृत शब्द लक्ष से हुई है, जिसका अर्थ है लक्ष्य। लक्ष्‍मी धन, समृद्धि और भाग्‍य की देवी हैं। फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि के दिन समुद्र मंथन से देवी लक्ष्मी प्रकट हुई थीं।वहीं एक अन्य मत के अनुसार देवी लक्ष्मी का जन्म आश्विन मास की शरद पूर्णिमा को माना गया है।

देवी लक्ष्‍मी ने भगवान विष्‍णु से विवाह करने के लिए समंद्र के किनारे तपस्‍या की थी

लक्ष्मी की अराधना साधक को भौतिक के साथ आध्यात्मिक उन्नति भी देती हैं। विष्णु पुराण के अनुसार लक्ष्मी भृगु और ख्याति की पुत्री हैं। ऋषि दुर्वासा के श्राप के कारण उन्होंने स्वर्ग छोड़ दिया और क्षीरसागर को अपना घर बना लिया। वह गुरु शुक्राचार्य के साथ-साथ चंद्रमा की बहन हैं। जब देव-दानवों ने मिल कर क्षीरसागर का मंथन किया तो समुद्र से चंद्रमा लक्ष्मी प्रकट हुए और लक्ष्मी ने भगवान विष्णु की पति रूप में वरण किया। एक अन्य पौराणिक कथा के अनुसार महर्षि भृगु की पत्नी ख्याति के गर्भ से एक सुंदर कन्या ने जन्म लिया। शुभ लक्षणों से युक्त होने के कारण उसका नाम लक्ष्मी रखा गया। बड़ी होने पर लक्ष्मी को भगवान विष्णु के गुणों के बारे में पता चला। इससे उनकी विष्णु के प्रति अनुरक्ति हो गई।

विष्णु को पति रूप में प्राप्त करने के लिए उन्होंने समुद्र के किनारे तपस्या आरंभ कर दी। तपस्या करते-करते लंबा समय बीत गया। उनकी परीक्षा लेने के लिए इंद्र भगवान विष्णु का रूप धारण करके तपस्यारत देवी लक्ष्मी के पास आए और उनसे वर मांगने के लिए कहा। लक्ष्मी ने उनके विश्वरूप को देखने की इच्छा प्रकट की। यह सुन कर इंद्र वहां से लज्जित होकर लौट गए। अंत में भगवान विष्णु स्वयं पधारे। उन्होंने लक्ष्मी से वर मांगने के लिए कहा। उनकी प्रार्थना पर भगवान ने उन्हें अपने विराटरूप के दर्शन कराए और लक्ष्मी की इच्छानुसार उन्हें पत्नी रूप में स्वीकार किया।

शनिवार को पीपल के पेड़ की पूजा करने से एश्‍वर्य की प्राप्‍ति होती है

देवी लक्ष्मी की एक बड़ी बहन भी हैं, जिसका नाम दरिद्रा है। एक बार लक्ष्मी और उनकी बड़ी बहन दरिद्रा विष्णु के पास गईं और उनसे विनती की, कि उन्हें रहने के लिए उचित स्थान दें? भगवान विष्णु ने कहा कि आप दोनों पीपल के वृक्ष पर वास करो। श्रीहरि विष्णु ने पीपल को वरदान दिया हुआ था कि जो व्यक्ति शनिवार को पीपल की पूजा करेगा, उसके घर का कभी ऐश्वर्य समाप्त नहीं होगा। इस तरह वे दोनों बहनें पीपल के वृक्ष में रहने लगीं।

जब श्रीहरि ने लक्ष्मी से विवाह करना चाहा तो देवी लक्ष्मी ने इनकार कर दिया। उन्होंने श्रीहरि से कहा कि वह अपनी बड़ी बहन् दरिद्रा के विवाह के पश्चात ही उनसे विवाह कर सकती हैं। उन्होंने दरिद्रा से पूछा कि वह कैसा वर चाहती हैं। दरिद्रा ने कहा कि वह ऐसा पति चाहती हैं, जो नास्तिक हो। 'लिंगपुराण' (2-6) के अनुसार दरिद्रा का विवाह दुःसह नामक ब्राह्मण से हुआ।

भगवान विष्णु ने दोबारा देवी लक्ष्मी के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा तो लक्ष्मी ने कहा, जब तक उनकी बहन की गृहस्थी नहीं बस जाती तब तक वह विवाह नहीं कर सकती। तब विष्‍णु ने पीपल के वृक्ष पर ही रविवार के दिन दरिद्रा और उनके पति को रहने के लिए स्‍थान दे दिया। तब से हर रविवार पीपल के नीचे दरिद्रा का वास होता है, इसलिए इस दिन पीपल की पूजा नहीं की जाती। जबकि शनिवार के दिन पीपल की पूजा करने से सभी तरह के संकट दूर होकर लक्ष्‍मी की प्राप्‍ति होती है।

होली में तैनात रहेंगे अतिरिक्त बल, डीएसपी करेंगे गश्त

हाजीपुर

पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने सोमवार को कार्यालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी की बैठक का आयोजन किया। बैठक में एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर, यातायात डीएसपी, समेत सभी थानाध्यक्ष एवं ओपी प्रभारी आदि पदाधिकारी उपस्‍थित थे।

होली पर्व को शांतिपूर्ण सम्‍पन्‍न कराने का निर्देश दिया गया

बैठक में होलिका दहन एवं होली पर्व को देखते हुए सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में सामप्रदायिक सद्भाव को बनाते हुए क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर होली को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। वहीं होली - पर्व के अवसर पर सभी थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त बल और पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सभी अंचल निरीक्षक एवं डीएसपी को क्षेत्र में गश्त करने का निर्देश दिया गया है।

लंबित मामलों का त्‍वरित निष्‍पादन करने का निर्देश दिया गया

बैठक में एसपी ने थानाध्यक्षों को अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाने, थाना क्षेत्र में नियमित रूप से वाहन जांच, लूट पंजी, डकैती पंजी, गिरफ्तारी पंजी, हाजत पंजी एवं अपराधी एलबम् को अद्यतन रखने के साथ ही पूर्व में जमानत पर छुटे लूट, डकैती, हत्या, चोरी, गृहभेदन और संगठित अपराध के घटनाओं में शामिल अपराधियों को थाना बुलाकर शत प्रतिशत क्रिमिनल परेड करना सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में स्मैक, ड्रग्स, कोटा आदि नशीले पदार्थ के बिक्री एवं सेवन पर रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाकर इसमें शामिल तस्करों को गिरफ्तार करे। लंबित चल रहे वारंट, इस्तिहार एवं कुर्की पर विशेष अभियान चलाकर निष्पादन करने का निर्देश दिया। एसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन के लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करें।

शिकायतकर्ताओं से सहानुभूतिपूर्वक व्‍यवहार करें

लंबित कांडों में फरार अभियुक्तों की सूची बनाकर उनकी गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाएं। थाना परिसर में किसी भी प्रकार के बिचौलियों का आगमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा साथ ही थाना आने वाले शिकायतकर्ताओं से सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करे। एसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी बैठक के दौरान विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्र के कुल 20 पुलिस अधिकारियों को 10 या उससे अधिक कांडों का निष्पादन करने को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसपी ने पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार 3, पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पुष्पम प्रज्ञा, पुलिस अवर निरीक्षक अजमतुला खा, पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार वर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत केवट, पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार 2, पुलिस अवर निरीक्षक रेखा कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक रचना कुमारी आदि को सम्मानित किया।

पत्नी की मौत में एफआईआर हुई तो पति ने दी जान

जंदाहा/हाजीपुर

                    जंदाहा थाना के पानापुर सिलौथर गांव में नव विवाहिता की ससुराल में हत्या और फिर साक्ष्य छिपाने की नीयत से गांव स्थित नदी किनारे शव जलाने का मामला प्रकाश में आया है।

मुजफ्फरपुर के सरैया के जगन्नाथपुर निवासी उर्मिला देवी की हत्‍या ससुरावालों ने कर दी

घटना के संबंध में बताया है कि मृतका की मामी मुजफ्फरपुर के सरैया के जगन्नाथपुर निवासी उर्मिला देवी ने बताया कि उन्होंने अपनी भांजी अंबिका कुमारी की शादी मई 2023 में पानापुर सिलौथर निवासी स्व. बालेश्वर दास के पुत्र संजीव दास के साथ हिंदू रीति रिवाज से की थी। बताया कि रविवार की शाम सगे संबंधियों से सूचना मिली कि उनकी भांजी की ससुराल वालों ने हत्याकर दी और शव को गांव के नदी किनारे जला दिया है। सूचना पर जब वह अपने सगे संबंधी के साथ भांजी के ससुराल पानापुर सिलौथर देर रात्रि पहुंची तो उसके ससुराल के सभी लोग घर से फरार थे। उनके घर में ताला लगा हुआ था।

मृतका अंबिका कुमारी की मामी ने ससुरालवालों पर दर्ज करवायी प्राथमिकी

 इस मामले में मृतका अंबिका कुमारी उम्र करीब 22 वर्ष की मामी मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना के जगन्नाथपुर निवासी उर्मिला देवी ने पानापुर सिलौथर निवासी मृतका के पति संजीव दास के अलावा रामपड़िया देवी, रामविलास दास, महेश दास, मनोज दास एवं शर्मिला देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई दी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी थी कि सोमवार की शाम मूत नवविवाहिता के पति संजीव दास ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से गांव में सभी लोग स्तब्ध है। पुलिस भी भौचक रह गई।

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पति ने की आत्‍महत्‍या

इस मामले में मृतका अंबिका कुमारी उम्र करीब 22 वर्ष की मामी मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना के जगन्नाथपुर निवासी उर्मिला देवी ने पानापुर सिलौथर निवासी मृतका के पति संजीव दास के अलावा रामपड़िया देवी, रामविलास दास, महेश दास, मनोज दास एवं शर्मिला देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई दी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी थी कि सोमवार की शाम मूत नवविवाहिता के पति संजीव दास ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से गांव में सभी लोग स्तब्ध है। पुलिस भी भौचक रह गई।

मामले के अनुसंधान में जुटी पुलिस

चर्चा इस बात की है कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई थी जिसे डॉक्टर के पास ले जाया गया था। हाजीपुर ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती है। लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार अपनी पत्नी की मौत से दुखी एवं ससुराल वालों द्वारा मुकदमा दर्ज कराए जाने से दुखी होकर पति ने भी आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है।

मुकदमा दर्ज कराने से क्षुब्ध होकर दी जान

वहीं दूसरी ओर सोमवार को मृतका के पति संजीव दास ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची जंदाहा थाना की पुलिस ने संजीव दास के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। स्थानीय चर्चाओं के अनुसार संजीव स दास की पत्नी अंबिका कुमारी की किसी कारणवश मृत्यु होने एवं उसके ससुराल वालों द्वारा मुकदमा दर्ज करा दिए जाने से क्षुब्ध होकर संजीव दास ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। चर्चाओं के अनुसार दोनों पति-पत्नी के बीच अच्छे रिश्ते थे।

करंट लगने से मां और बैटी की मौत

बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल पंचायत स्थित पकड़ी गांव में रविवार की सुबह करंट लगने से मां-बेटी की मौत हो गई। घटना के संबंध मिली जानकारी के अनुसार माइल पकड़ी गांव निवासी अनिल चौधरी की बेटी प्रियंका कुमारी रविवार की सुबह अपने घर में स्नान करने के बाद बाहर गीले कपड़ों को दरवाजे के पास बंधी अलगनी में सुखाने के लिए रखने र गई थी। इसी दौरान बिजली पोल से लटके नंगे तार की चपेट में आ गई। उसकी चीख सुनकर पुकार सुनकर प्रियंका की मां जो खाना बना रही थी। खाना बनाना छोड़कर बेटी को बचाने ले भागकर पहुंची। इसी दौरान पहले से करेंट की चपेट में आई बेटी के साथ मां भी करेंट की संपर्क में आ गई। जिससे मां और बेटी दिनों गंभीर रूप से झुलस गई।

परिजनों में कोहराम मच गया

मौत कि सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। मृतका मां बेटी माइल पकड़ी गांव निवासी अनिल चौधरी के पत्नी संगीता देवी (40) और उनकी पुत्री (18) वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी थी। मृतका संगीता देवी के तीन लड़की और दो लड़के हैं किसी की शादी नहीं हुई है। सभी फिलहाल पढ़ाई करते हैं।

मजदूरी करके ही परिवार का घर चलता था

 करंट लगने की सूचना मिलते ही घर के आसपास के लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए मां और बेटी को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। मांऔर बेटी की मौत की सूचना मिलते ही रिश्तेदारो का सदर अस्पताल में आना-जाना लगा हुआ था। नगर थाने की पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को दास संस्कार के लिए शव को सौंप दिया। बेटी को बचाने में गई मां की जान मृतका संगीता देवी के पति मजदूर काकाम करते हैं।

 थानाध्यक्ष ने कहा जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकता है  

  घटना के संबंध में मृतका के पति अनिल चौधरी ने कहा कि बेटी स्नान करने के बाद गीला कपड़ा अलगन्नी पर सूखाने के लिए रखने गई थी। कपड़े टांगने के दौरान बेटी को करंट लगा बचाने गई पत्नी भी करंट की चपेट में आ गई। घटना के संबंध में बिदुपुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि माइल पंचायत स्थित पकड़ी गांव में करंट लगने से मां-बेटी की मौत हुई है। इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।