बलिया:उप शिक्षा निदेशक/डायट प्राचार्य एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों संग मनायी होली
संजीव सिंह बलिया!होली के शुभ अवसर पर प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया शिवम पाण्डेय एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी रसड़ा माधवेन्द्र पाण्डेय द्वारा शिक्षकों को ग़ुलाल लगाकर होली मनाई गयी। प्राचार्य डायट ने जनपद के समस्त शिक्षकों एवं समस्त डी0 एल0 एड0 प्रशिक्षुओं को होली की शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमें होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाकर प्रेम और सदभाव का सन्देश देना है। शिक्षक होने के नाते हमारी भूमिका बड़ी हो जाती है, हमें समाज को नई दिशा देने का काम भी बखूबी निभाना है इसलिए अपने दायित्व को भली भांति समझते हुए एक मिशाल प्रस्तुत करना होगा।भारतीय संस्कृति में प्रत्येक त्यौहार का सामाजिक, धार्मिक, भौतिक व आध्यात्मिक महत्व है। होली का सम्बन्ध व्यक्ति से भी है तथा समाज से भी क्योंकि व्यक्ति से ही समाज बनता है अत: व्यक्ति व समाज अभिन्न है। यही कारण है कि होली जैसे त्यौहार व्यक्ति को भौतिक व आध्यात्मिक दोनों प्रकार के संदेश देते हुये प्रतीत होते हैं। उन्होंने सभी से इस त्योहार को प्रेम की भावना से मनाने का आग्रह किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी रसड़ा ने शिक्षकों को होली की शुभकामनायें देते हुए कहा कि होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है,यह एकता, प्रजनन अनुष्ठान, और प्रेम का प्रतीक है। यह राधा-कृष्ण के प्रेम का प्रतीक है। यह एक पारंपरिक हिन्दू वसंत त्योहार है। यह मौसम में बदलाव का दिन है।यह हमें जीवन में नकारात्मकता को त्यागकर सच्चाई और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। आइए, इस पावन अवसर पर प्रेम, सद्भाव और भाईचारे की भावना को मजबूत करें। भगवान नरसिंह का आशीर्वाद सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता लेकर आए। इस अवसर पर शिक्षकों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हुए रंग और गुलाल लगाकर उत्सव की उमंग को साझा किया। कार्यक्रम में संजय यादव ए आर पी नगरा,अमित भास्कर,रण विजय सिंह, अविनाश सिंह, भानु प्रताप सिंह, दिवाकर सिंह, विजय प्रताप सिंह ,राजकुमार सिंह,राम
आशीष यादव, अजय यादव, दिवाकर मौर्य, शिवानंद,मनीष कुमार सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।इस अवसर पर शिक्षकों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हुए रंग और गुलाल लगाकर उत्सव की उमंग को साझा किया।
Mar 13 2025, 12:49