हरिहरक्षेत्र के कोनहारा घाट पर मसान होली महोत्सव की रही घूम
होली नृत्य एवं संगीत में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बहन कलाकारों ने दी शिव तांडव की प्रस्तुति
हाजीपुर
हरिहरक्षेत्र स्थित हाजीपुर का ऐतिहासिक कोनहारा घाट पर रंगभरी एकादशी की देर शाम मशान होली महोत्सव के आयोजन से कोनहारा घाट प्रकाशित हो उठा।
कानहारा घाट पर सोमवार की देर शाम पुष्प होली, रंग होली, भस्म होली, मसान होली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर खेले मसाने में होली दिगंबर गीत पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति पर श्रोता याह-वाह कह उठे। साथ ही अनेक प्रकार के राधा कृष्ण नृत्य, सती का आत्म बलिदान, भगवान शंकर का क्रोध आदि प्रसंगों का जीवंत प्रदर्शन देख दर्शकों की आंखों में आंसू आ गए। नारायणी तट पर उपस्थिति दर्शक गदगद नजर आएं।
मशान होली महोत्सव में नेपाल, भूटान समेंत देश के कोने कोने से संत महात्मा पधारे थे
हाजीपुर, सोनपुर ही नहीं नेपाल, भूटान समेत देश के कोने-कोने से पधारे संत महात्माओं के मार्गदर्शन में इस्कॉन तथा अन्य भक्तों ने होली नृत्य पूर्वसंगीत में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बहन कलाकारों द्वारा शिव तांडव की प्रस्तुति देखी। किन्नर गुरुओं की उपस्थिति में किन्नर साध्यी महामंडलेश्वर अडिका सखी का प्रवचन भी हुआ। जगतगुरु रामानुजाचार्य लक्ष्मणाचार्य जी महाराज, हरिहर क्षेत्र के मौनी बाबा, पातेपुर मठ के महंत विश्व मोहन दास, महाराज संत साहेक अर्जुन वाफर, मतांत साहब बृजेश मुनि, रविंद्र दास कबीर मठ बिदुपुर परशुराम जी महाराज झारखंड हंटरगंज, साध्वी लक्ष्मी माता कथा याचिका हरिग्राम, साध्वी किशोरी अहिल्या दरभंगा से पधारे थे।
56 मंदिरों के 56 भोग मंगाए गए थे
कार्यक्रम में देशभर के प्रसिद्ध सिद्ध धर्म क्षेत्र के मंदिरों से विष्णुपद, गया से तिलकुट, पशुपतिनाथ काठमांडू से गुड़ा पाक मिठाई, जनकपुर धाम से इलायची पेड़ा, बड़ाही देवी मंदिर भूटान से दाल की जलेबी, बड़ी पटन देवी से जलेबी, छोटी पटन देवी से खुरच्चन मिठाई, सीतामढ़ी बगही से रबड़ी, कालरात्रि मंदिर सारण से कलाकंद, लोक सेवा आश्रम से रसगुल्ला भुइया स्थान से गाय का दूध, गायत्री पीठ दिग्बी से पुरकियां, गणिनाथ स्थान से बतासा, सत्यानंद मंदिर से बेसन लड्डू, विक्रमादित्य चतुर्भुज शिव मंदिर वैशाली से संदेश मिठाई समेत 56 मंदिरों के 56 भोग मसन्नाथ बाबा हरिहरनाथ रामचौरा मंदिर तथा गजग्राह की प्रतिमा को अर्पित कर 10 हजार भक्तों में वितरण किया गया। संयोजन इस्कॉन के सीतारामेश्वर दास, सोनपुर के कृष्णा, रामनवमी, रवि शंकर, डॉक्टर मोहन सिंह सहित अनेको लोग मौजूद रहे।
भस्म आरती का जीवंत चित्रण
इस अवसर पर किन्नर गुरु ललन माता, पूजा किन्नर, रेखा किन्नर, साधु किन्नर, साधना किन्नर, संतोषी किन्नर के शिष्यों ने अपनी नृत्य की प्रस्तुति दी। उज्जैन महाकाल मंदिर के भस्म आरती का जीवंत चित्रण करने वाले कलाकारों के द्वारा भस्म आरती का नृत्य प्रस्तुत किया गया।
वृंदावन की लठमार होली की झलक भी दिखाई गई। कार्यक्रम में संस्थापक आयोजन ज्ञानेंद्र कुमार कुमार सिंह उर्फ टुनटुन, कला संस्कृत मंत्री मोतीलाल प्रसाद, लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह, सीए विमल सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स अनिल चंद्र कुशवाहा, वैशाली जिला विधिक संघ के सचिव मनोज सिन्हा, आदि उपस्थित रहे।
Mar 12 2025, 16:08