होली में तैनात रहेंगे अतिरिक्त बल, डीएसपी करेंगे गश्त
हाजीपुर
पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने सोमवार को कार्यालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी की बैठक का आयोजन किया। बैठक में एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर, यातायात डीएसपी, समेत सभी थानाध्यक्ष एवं ओपी प्रभारी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
होली पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया
बैठक में होलिका दहन एवं होली पर्व को देखते हुए सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में सामप्रदायिक सद्भाव को बनाते हुए क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर होली को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। वहीं होली - पर्व के अवसर पर सभी थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त बल और पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सभी अंचल निरीक्षक एवं डीएसपी को क्षेत्र में गश्त करने का निर्देश दिया गया है।
लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया
बैठक में एसपी ने थानाध्यक्षों को अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाने, थाना क्षेत्र में नियमित रूप से वाहन जांच, लूट पंजी, डकैती पंजी, गिरफ्तारी पंजी, हाजत पंजी एवं अपराधी एलबम् को अद्यतन रखने के साथ ही पूर्व में जमानत पर छुटे लूट, डकैती, हत्या, चोरी, गृहभेदन और संगठित अपराध के घटनाओं में शामिल अपराधियों को थाना बुलाकर शत प्रतिशत क्रिमिनल परेड करना सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में स्मैक, ड्रग्स, कोटा आदि नशीले पदार्थ के बिक्री एवं सेवन पर रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाकर इसमें शामिल तस्करों को गिरफ्तार करे। लंबित चल रहे वारंट, इस्तिहार एवं कुर्की पर विशेष अभियान चलाकर निष्पादन करने का निर्देश दिया। एसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन के लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करें।
शिकायतकर्ताओं से सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करें
लंबित कांडों में फरार अभियुक्तों की सूची बनाकर उनकी गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाएं। थाना परिसर में किसी भी प्रकार के बिचौलियों का आगमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा साथ ही थाना आने वाले शिकायतकर्ताओं से सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करे। एसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी बैठक के दौरान विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्र के कुल 20 पुलिस अधिकारियों को 10 या उससे अधिक कांडों का निष्पादन करने को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसपी ने पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार 3, पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पुष्पम प्रज्ञा, पुलिस अवर निरीक्षक अजमतुला खा, पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार वर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत केवट, पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार 2, पुलिस अवर निरीक्षक रेखा कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक रचना कुमारी आदि को सम्मानित किया।
Mar 11 2025, 23:36