/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png StreetBuzz फाल्गुन पूर्णिमा को अवतरित हुई थीं देवी लक्ष्मी PK
फाल्गुन पूर्णिमा को अवतरित हुई थीं देवी लक्ष्मी

लक्ष्‍मी जयंती

फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि के दिन समुद्र मंथन से देवी लक्ष्मी प्रकट हुई थीं।

गुरूवार को यानी 13 मार्च को लक्ष्‍मी जयंती हैं। लक्ष्मी जयंती मुख्य रूप से दक्षिण भारत में मनाई जाती है। लक्ष्मी शब्द की उत्पत्ति संस्कृत शब्द लक्ष से हुई है, जिसका अर्थ है लक्ष्य। लक्ष्‍मी धन, समृद्धि और भाग्‍य की देवी हैं। फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि के दिन समुद्र मंथन से देवी लक्ष्मी प्रकट हुई थीं।वहीं एक अन्य मत के अनुसार देवी लक्ष्मी का जन्म आश्विन मास की शरद पूर्णिमा को माना गया है।

देवी लक्ष्‍मी ने भगवान विष्‍णु से विवाह करने के लिए समंद्र के किनारे तपस्‍या की थी

लक्ष्मी की अराधना साधक को भौतिक के साथ आध्यात्मिक उन्नति भी देती हैं। विष्णु पुराण के अनुसार लक्ष्मी भृगु और ख्याति की पुत्री हैं। ऋषि दुर्वासा के श्राप के कारण उन्होंने स्वर्ग छोड़ दिया और क्षीरसागर को अपना घर बना लिया। वह गुरु शुक्राचार्य के साथ-साथ चंद्रमा की बहन हैं। जब देव-दानवों ने मिल कर क्षीरसागर का मंथन किया तो समुद्र से चंद्रमा लक्ष्मी प्रकट हुए और लक्ष्मी ने भगवान विष्णु की पति रूप में वरण किया। एक अन्य पौराणिक कथा के अनुसार महर्षि भृगु की पत्नी ख्याति के गर्भ से एक सुंदर कन्या ने जन्म लिया। शुभ लक्षणों से युक्त होने के कारण उसका नाम लक्ष्मी रखा गया। बड़ी होने पर लक्ष्मी को भगवान विष्णु के गुणों के बारे में पता चला। इससे उनकी विष्णु के प्रति अनुरक्ति हो गई।

विष्णु को पति रूप में प्राप्त करने के लिए उन्होंने समुद्र के किनारे तपस्या आरंभ कर दी। तपस्या करते-करते लंबा समय बीत गया। उनकी परीक्षा लेने के लिए इंद्र भगवान विष्णु का रूप धारण करके तपस्यारत देवी लक्ष्मी के पास आए और उनसे वर मांगने के लिए कहा। लक्ष्मी ने उनके विश्वरूप को देखने की इच्छा प्रकट की। यह सुन कर इंद्र वहां से लज्जित होकर लौट गए। अंत में भगवान विष्णु स्वयं पधारे। उन्होंने लक्ष्मी से वर मांगने के लिए कहा। उनकी प्रार्थना पर भगवान ने उन्हें अपने विराटरूप के दर्शन कराए और लक्ष्मी की इच्छानुसार उन्हें पत्नी रूप में स्वीकार किया।

शनिवार को पीपल के पेड़ की पूजा करने से एश्‍वर्य की प्राप्‍ति होती है

देवी लक्ष्मी की एक बड़ी बहन भी हैं, जिसका नाम दरिद्रा है। एक बार लक्ष्मी और उनकी बड़ी बहन दरिद्रा विष्णु के पास गईं और उनसे विनती की, कि उन्हें रहने के लिए उचित स्थान दें? भगवान विष्णु ने कहा कि आप दोनों पीपल के वृक्ष पर वास करो। श्रीहरि विष्णु ने पीपल को वरदान दिया हुआ था कि जो व्यक्ति शनिवार को पीपल की पूजा करेगा, उसके घर का कभी ऐश्वर्य समाप्त नहीं होगा। इस तरह वे दोनों बहनें पीपल के वृक्ष में रहने लगीं।

जब श्रीहरि ने लक्ष्मी से विवाह करना चाहा तो देवी लक्ष्मी ने इनकार कर दिया। उन्होंने श्रीहरि से कहा कि वह अपनी बड़ी बहन् दरिद्रा के विवाह के पश्चात ही उनसे विवाह कर सकती हैं। उन्होंने दरिद्रा से पूछा कि वह कैसा वर चाहती हैं। दरिद्रा ने कहा कि वह ऐसा पति चाहती हैं, जो नास्तिक हो। 'लिंगपुराण' (2-6) के अनुसार दरिद्रा का विवाह दुःसह नामक ब्राह्मण से हुआ।

भगवान विष्णु ने दोबारा देवी लक्ष्मी के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा तो लक्ष्मी ने कहा, जब तक उनकी बहन की गृहस्थी नहीं बस जाती तब तक वह विवाह नहीं कर सकती। तब विष्‍णु ने पीपल के वृक्ष पर ही रविवार के दिन दरिद्रा और उनके पति को रहने के लिए स्‍थान दे दिया। तब से हर रविवार पीपल के नीचे दरिद्रा का वास होता है, इसलिए इस दिन पीपल की पूजा नहीं की जाती। जबकि शनिवार के दिन पीपल की पूजा करने से सभी तरह के संकट दूर होकर लक्ष्‍मी की प्राप्‍ति होती है।

होली में तैनात रहेंगे अतिरिक्त बल, डीएसपी करेंगे गश्त

हाजीपुर

पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने सोमवार को कार्यालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी की बैठक का आयोजन किया। बैठक में एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर, यातायात डीएसपी, समेत सभी थानाध्यक्ष एवं ओपी प्रभारी आदि पदाधिकारी उपस्‍थित थे।

होली पर्व को शांतिपूर्ण सम्‍पन्‍न कराने का निर्देश दिया गया

बैठक में होलिका दहन एवं होली पर्व को देखते हुए सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में सामप्रदायिक सद्भाव को बनाते हुए क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर होली को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। वहीं होली - पर्व के अवसर पर सभी थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त बल और पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सभी अंचल निरीक्षक एवं डीएसपी को क्षेत्र में गश्त करने का निर्देश दिया गया है।

लंबित मामलों का त्‍वरित निष्‍पादन करने का निर्देश दिया गया

बैठक में एसपी ने थानाध्यक्षों को अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाने, थाना क्षेत्र में नियमित रूप से वाहन जांच, लूट पंजी, डकैती पंजी, गिरफ्तारी पंजी, हाजत पंजी एवं अपराधी एलबम् को अद्यतन रखने के साथ ही पूर्व में जमानत पर छुटे लूट, डकैती, हत्या, चोरी, गृहभेदन और संगठित अपराध के घटनाओं में शामिल अपराधियों को थाना बुलाकर शत प्रतिशत क्रिमिनल परेड करना सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में स्मैक, ड्रग्स, कोटा आदि नशीले पदार्थ के बिक्री एवं सेवन पर रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाकर इसमें शामिल तस्करों को गिरफ्तार करे। लंबित चल रहे वारंट, इस्तिहार एवं कुर्की पर विशेष अभियान चलाकर निष्पादन करने का निर्देश दिया। एसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन के लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करें।

शिकायतकर्ताओं से सहानुभूतिपूर्वक व्‍यवहार करें

लंबित कांडों में फरार अभियुक्तों की सूची बनाकर उनकी गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाएं। थाना परिसर में किसी भी प्रकार के बिचौलियों का आगमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा साथ ही थाना आने वाले शिकायतकर्ताओं से सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करे। एसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी बैठक के दौरान विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्र के कुल 20 पुलिस अधिकारियों को 10 या उससे अधिक कांडों का निष्पादन करने को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसपी ने पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार 3, पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पुष्पम प्रज्ञा, पुलिस अवर निरीक्षक अजमतुला खा, पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार वर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत केवट, पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार 2, पुलिस अवर निरीक्षक रेखा कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक रचना कुमारी आदि को सम्मानित किया।

पत्नी की मौत में एफआईआर हुई तो पति ने दी जान

जंदाहा/हाजीपुर

                    जंदाहा थाना के पानापुर सिलौथर गांव में नव विवाहिता की ससुराल में हत्या और फिर साक्ष्य छिपाने की नीयत से गांव स्थित नदी किनारे शव जलाने का मामला प्रकाश में आया है।

मुजफ्फरपुर के सरैया के जगन्नाथपुर निवासी उर्मिला देवी की हत्‍या ससुरावालों ने कर दी

घटना के संबंध में बताया है कि मृतका की मामी मुजफ्फरपुर के सरैया के जगन्नाथपुर निवासी उर्मिला देवी ने बताया कि उन्होंने अपनी भांजी अंबिका कुमारी की शादी मई 2023 में पानापुर सिलौथर निवासी स्व. बालेश्वर दास के पुत्र संजीव दास के साथ हिंदू रीति रिवाज से की थी। बताया कि रविवार की शाम सगे संबंधियों से सूचना मिली कि उनकी भांजी की ससुराल वालों ने हत्याकर दी और शव को गांव के नदी किनारे जला दिया है। सूचना पर जब वह अपने सगे संबंधी के साथ भांजी के ससुराल पानापुर सिलौथर देर रात्रि पहुंची तो उसके ससुराल के सभी लोग घर से फरार थे। उनके घर में ताला लगा हुआ था।

मृतका अंबिका कुमारी की मामी ने ससुरालवालों पर दर्ज करवायी प्राथमिकी

 इस मामले में मृतका अंबिका कुमारी उम्र करीब 22 वर्ष की मामी मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना के जगन्नाथपुर निवासी उर्मिला देवी ने पानापुर सिलौथर निवासी मृतका के पति संजीव दास के अलावा रामपड़िया देवी, रामविलास दास, महेश दास, मनोज दास एवं शर्मिला देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई दी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी थी कि सोमवार की शाम मूत नवविवाहिता के पति संजीव दास ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से गांव में सभी लोग स्तब्ध है। पुलिस भी भौचक रह गई।

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पति ने की आत्‍महत्‍या

इस मामले में मृतका अंबिका कुमारी उम्र करीब 22 वर्ष की मामी मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना के जगन्नाथपुर निवासी उर्मिला देवी ने पानापुर सिलौथर निवासी मृतका के पति संजीव दास के अलावा रामपड़िया देवी, रामविलास दास, महेश दास, मनोज दास एवं शर्मिला देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई दी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी थी कि सोमवार की शाम मूत नवविवाहिता के पति संजीव दास ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से गांव में सभी लोग स्तब्ध है। पुलिस भी भौचक रह गई।

मामले के अनुसंधान में जुटी पुलिस

चर्चा इस बात की है कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई थी जिसे डॉक्टर के पास ले जाया गया था। हाजीपुर ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती है। लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार अपनी पत्नी की मौत से दुखी एवं ससुराल वालों द्वारा मुकदमा दर्ज कराए जाने से दुखी होकर पति ने भी आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है।

मुकदमा दर्ज कराने से क्षुब्ध होकर दी जान

वहीं दूसरी ओर सोमवार को मृतका के पति संजीव दास ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची जंदाहा थाना की पुलिस ने संजीव दास के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। स्थानीय चर्चाओं के अनुसार संजीव स दास की पत्नी अंबिका कुमारी की किसी कारणवश मृत्यु होने एवं उसके ससुराल वालों द्वारा मुकदमा दर्ज करा दिए जाने से क्षुब्ध होकर संजीव दास ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। चर्चाओं के अनुसार दोनों पति-पत्नी के बीच अच्छे रिश्ते थे।

करंट लगने से मां और बैटी की मौत

बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल पंचायत स्थित पकड़ी गांव में रविवार की सुबह करंट लगने से मां-बेटी की मौत हो गई। घटना के संबंध मिली जानकारी के अनुसार माइल पकड़ी गांव निवासी अनिल चौधरी की बेटी प्रियंका कुमारी रविवार की सुबह अपने घर में स्नान करने के बाद बाहर गीले कपड़ों को दरवाजे के पास बंधी अलगनी में सुखाने के लिए रखने र गई थी। इसी दौरान बिजली पोल से लटके नंगे तार की चपेट में आ गई। उसकी चीख सुनकर पुकार सुनकर प्रियंका की मां जो खाना बना रही थी। खाना बनाना छोड़कर बेटी को बचाने ले भागकर पहुंची। इसी दौरान पहले से करेंट की चपेट में आई बेटी के साथ मां भी करेंट की संपर्क में आ गई। जिससे मां और बेटी दिनों गंभीर रूप से झुलस गई।

परिजनों में कोहराम मच गया

मौत कि सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। मृतका मां बेटी माइल पकड़ी गांव निवासी अनिल चौधरी के पत्नी संगीता देवी (40) और उनकी पुत्री (18) वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी थी। मृतका संगीता देवी के तीन लड़की और दो लड़के हैं किसी की शादी नहीं हुई है। सभी फिलहाल पढ़ाई करते हैं।

मजदूरी करके ही परिवार का घर चलता था

 करंट लगने की सूचना मिलते ही घर के आसपास के लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए मां और बेटी को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। मांऔर बेटी की मौत की सूचना मिलते ही रिश्तेदारो का सदर अस्पताल में आना-जाना लगा हुआ था। नगर थाने की पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को दास संस्कार के लिए शव को सौंप दिया। बेटी को बचाने में गई मां की जान मृतका संगीता देवी के पति मजदूर काकाम करते हैं।

 थानाध्यक्ष ने कहा जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकता है  

  घटना के संबंध में मृतका के पति अनिल चौधरी ने कहा कि बेटी स्नान करने के बाद गीला कपड़ा अलगन्नी पर सूखाने के लिए रखने गई थी। कपड़े टांगने के दौरान बेटी को करंट लगा बचाने गई पत्नी भी करंट की चपेट में आ गई। घटना के संबंध में बिदुपुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि माइल पंचायत स्थित पकड़ी गांव में करंट लगने से मां-बेटी की मौत हुई है। इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

लोक संगीत और नृत्य की छटा बिखरी, देर रात तक झूमे लोग


महोत्सव में झारखंड, ओडिशा के प्रसिद्ध लोक नृत्य छउ, पाइका का प्रदर्शन किया

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में होली गीत ने भी लोगों को खूब झुमाया

महनार महोत्सव

 महनार महोत्सब के प्रथम दिन देर रात तक लोक संगीत एव लोक नृत्य की छटा बिखरी। महोत्सव के मंच पर झारखंड, उड़ीसा के प्रसिद्ध लोक नृत्य छठ एवं पाइका लोक नृत्य प्रदर्शन किया गया। साथ ही प्रसिद्ध लोग गायक प्रिया मल्लिक एवं भवानी पांडे के लोक गीतों पर लोग रात में झूमते नाचते रहे। महनार महोत्सव के मंच पर प्रभात कुमार महतो के टीम की ओर से छऊ एवं पाइका लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। महिसासुर वध को छऊ नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। साथ ही वीरों की गाथा बताती पाइका नृत्य प्रस्तुत किया गया। इन कार्यक्रमों के प्रदर्शन ने सबका खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर महनार एसडीओ नीरज कुमार, बीडीओ मुकेश कुमार, एमओ महनार पुष्पक कुमार, महनार की सीओ पूजा कुमारी, बीईओ अहिल्या कुमारी, शिक्षक श्याम कुमारआदि थे।

महनार महोत्सव के प्रथम दिन देर शाम लोक गीतों से लोगों का खूब मनोरंजन हुआ। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो में लोग झूमकर नाचे। होली गीत ने भी लोगों को खूब झुमाया। आकाशवाणी एवं दूरदर्शन पटना के ए ग्रेड श्रेणी के लोक गायक शैलेन्द्र सिंह राकेश ने करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है।

 कलाकारों को स्‍मृति चिन्‍ह एवं अंग वस्‍त्र देकर सम्‍मानित किया गया

 प्रसिद्ध लोक गायिका प्रिया मल्लिक ने आजु मिथिला नगरिया निहाल सखिया.... जगदम्बा घर में दिवरा बार अइले हो... जैसे मैथली गीत के साथ अंगुली में डसले पिया नगनिया हो ननदो पिया के बुला रंग बरसे भीगे चुनर बाली होली खेले रघुवीरा अवध में.. जैसे होली गीतों पर खूब झुमाया।

 साथ ही अपनी प्रसिद्ध गीत लगाएब चार ठंडा गाकर भी खूब मनोरंजन किया। लोक गायक भवानी पांडेय ने ऐसे लहरा के तूरु बरु आ गई धड़कने चेतहासा धड़कने लगी... पनिया लाले लाल ये गौरा हमरो के चाही होली गीत.... मेरे दिन को तू जीं से जुदा करदे... ओ लाल मेरी गीत गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम के बाद प्रभात कुमार महतो, प्रिया मल्लिक एवं भवानी पांडेय को स्मृति चिन्ह एवं अंग वख देकर अनुमण्डल प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया।

छाप तिलक सब छीनी रे तोसे नैना मिलाइके जैसे गीतों के साथ गोरिया करके सिंगार, अंगना में पिसेली चटनियां जैसे होली गीतों से भी खूब मनोरंजन किया। इनके साथ लोक गायक जगरनाथ सिंह ने भी कोरस किया। इनके साथ तबला पर विश्वनाथ मिश्री, नाल पर सुनील चैम्पियन, बैंजो पर अशोक कुमार आदि ने संगत किया। कार्यक्रम के बाद शैलेन्द्र सिंह राकेश को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर अनुमण्डल प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। महनार महोत्सव के दूसरे दिन अनुमंडल क्षेत्र के तीनों प्रखंडों के सरकारी एवं निजी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने गीत, नृत्य नृत्य आदि की शानदार प्रस्तुति कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्याम राय के संचालन में आयोजित स्कूली बच्चों कार्यक्रम के दौरान प्रतिभा दिखाने वाले स्कूली बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

 कार्यक्रम के निर्णायक मंडल की भूमिका में अवर निबन्धक महनार अजय कुमार, बीईओ अहिल्या कुमारी एवं सीओ पूजा कुमारी थी। 

वैशाली में एनएच 22 पर हादसे के बाद धू धूकर जलने लगी बाइ्रक

बुलेट अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर गोरौल के इनायतनगर ओवरब्रिज पर हुए सड़क हादसे में पश्चिम चंपारण के एसआई रवि कुमार की मौत  हो गई। मौत की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रौशन कुमार, अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, एसआई अभय शंकर सिंह पुलिस बल के साथ एनएच-22 पर पहुंचे। वहां धू-धूकर जलती बुलेट बाइक को देखकर अग्निशामक दल को भी बुलाया गया। तत्काल दमकल पहुंचा और जल रही बाइक की आग पर काबू पाया।

सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना परिजन और बेतिया पुलिस को दी गई

 इस बीच स्थानीय लोगों के सहयोग से हादसे में गंभीर रूप से जख्मी एसआई को पीएचसी गोरौल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गोरौल पुलिस ने इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों और बेतिया पुलिस को दी। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर अपने गांव चले गए।

सड़क हादसा कैसे हुआ किसी ने नहीं देखा

हादसा कैसे हुआ यह किसी ने नहीं देखा। वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि लोगों ने बस यह देखा कि बाइक डिवाइडर से टकराई।हमारी नजर पड़ी तो बाइक एक तरफ और बुलेट सवार रवि कुमार एक तरफ गिरी पड़े थे। अंदाजा लगाया जा रहा है कि या तो किसी वाहन से ठोकर लगने से उनकी बुलेट अनियंत्रित हुई या फिर बाइक चलाते समय झपकी आ गई होगी और बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

हाई वोल्‍टेज तार की चपेट मेंआने से युवक की मौत

महुआ थाने के गांंव में घर के छत पर हाई वोल्टेज तार गिरने से एक युवक की मौत हो गई। शनिवार की सुबह एक हाईवोल्‍टेज बिजली के तार चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक 22 वर्षीय विवेक कुमार उक्त गांव निवासी मिंटू राय का पुत्र था। पूर्व पार्षद व ग्रामीण अशोक कुमार अकेला ने बताया कि मिंटू राय नए घर बनाए थे। जिसके ऊपर करंट प्रवाहित हाई वोल्टेज विद्युत तार गिर गई। जिसका पता युवक विवेक को नहीं चला। छत पर जैसे ही चढ़ा, वह उसके चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हाे गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम बच गया। वही गांव में मातमी सन्नाटा छा गई।

हालांकि घटना के बाद परिजन उसे आनन-फानन में लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पुलिस को दी गई। यहां पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव का दाह संस्कार कर दिए।

युवक पिता के साथ चाय दुकान पर करता था कामः

मृतक विवेक के पिता मिंटू राय अक्षयवट कॉलेज के पास पेट्रोल पंप के सामने चाय नाश्ता का दुकान खोल रखे हैं। जिस पर विवेक भी पिता का हाथ बटाता था। दादा रामस्वरूप राय भी पंप के पास ही गुमटीनुमा दुकान खोल रखे हैं। मृतक दो भाई और तीन बहन है और उसकी शादी की बात भी चल रहीं थी। विवेक शांत स्वभाव का लड़का था। पर उसे क्या मालूम था कि सुबह में घर के छत पर जा तो रहा है। जहां उसका यह अंतिम पड़ाव होगा।

सांस्‍कृतिक रूप से .समृद्ध है महनार की भूमि

महनार

              राज्य के कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से महनार महोत्सव-2025 का भव्य शुभारम्भ शनिवार को हुआ। महनार महोत्‍सव महनार नगर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महनार बालक के खेल मैदान में आयोजित किया जा रहा हैं।

              महनार महोत्‍सव-2025 का जदयू प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, विधायक बीना सिंह, जिला पार्षद मनीन्द्र नाथ सिंह, उपेन्द्र कुमार राय, पूर्व विधायक डॉ अच्युतानन्द सिंह, नगर परिषद महनार के सभापति रमेश कुमार राय आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर महनार महोत्सव का शुभारंभ किया।

 महनार महोत्सव अपनी समृद्ध विरासत पर गर्व कराता हैं      

  जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा एवं बीना सिंह ने गुब्बारा उड़ाकर प्रेम व शांति का  संदेश दिया।  महनार महोत्सव हम सभी को अपनी समृद्ध विरासत पर गर्व करना सीखाता है। राज्य बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष सह जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामना सभी को दिया।  राज्य की महिलाओं को समृद्ध करने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि महनार में विकास कार्यों को पूरा करने, महनार का विकास करने के कार्यों को पूरा करते रहेंगे।

पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने महनार महात्‍सव के बजट का 50 लाख करने की मांग की

 पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम ने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य स्थानीय कलाकारों को मंच देना था। ताकि उनका उत्साहवर्धन हो सके। इसके कारण महनार महोत्सव शुरू हुआ। उन्होंने स्थापना से लेकर आज तक महोत्सव का बजट नहीं बढ़ाने पर नाराजगी जताया। शिवचन्द्र राम ने महोत्सव के बजट को 50 लाख रुपये करने की मांग किया। जातपात की बेड़ियों को तोड़ने की अपील करते हुए कहा कि विकास के लिए सब मिलकर आगे आयें। उन्होंने महोत्सव के मंच पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, उधमियों आदि को सम्मानित करने की मांग किया।

  सड़क की जर्जर स्थिति पर नाराजगी  

  जिला पार्षद मनीन्द्र नाथ सिंह ने  महनार हाजीपुर मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुये सड़क की जर्जर स्थिति पर नाराजगी प्रकट किया। उन्होंने महनार में शिवरात्रि जुलूस पर पुलिस लाठीचार्ज के घटना की निंदा करते हुई जिम्मेवार के विरुद्ध कार्रवाई की बात उठाया। जिला पार्षद उपेन्द्र कुमार राय ने महनार को अनुमण्डल बनाने में स्व मुंशीलाल राय की भूमिका को याद किया। नप सभपति रमेश राय ने महोत्सव की अवधि एवं राशि बढ़ाने की मांग की।

कुणाल के विद्यालय से शव बरामद

एसपी ललित मोहन शर्मा साथ में अन्य पुलिस पदाधिकारी

बिदुपुर/राजापाकर/हाजीपुर

हाजीपुर में स्थित गैराज के संचालक पप्पू सिंह के हाई प्रोफाइल हत्याकांड में शनिवार को उस समय नया मोड़ आ गया, जब हत्याकांड में शामिल मंजय पासवान की निशानदेही पर पुलिस ने बिदुपुर के चौकासन स्थित निर्माणाधीन स्कूल से पप्पू सिंह का शव बरामद किया। यह स्कूल केस का मुख्य आरोपी कुणाल सिंह का है।

हाई प्रोफाइल हत्याकांड में पुलिस ने पप्‍पु सिंह के शव को कुणाल सिंह के स्‍कूल से बरामद किया

पिछले चार दिनों से आरोपी कुणाल सिंह पुलिस को गुमराह कर रहा था। पुलिस को दिए बयान में गिरफ्तार महिला शिक्षिका और कुणाल सिंह ने बताया था कि उन्होंने हत्या के बाद पप्पू सिंह के शव को गंगा में फेंक दिया है। 7 मार्च को दिनभर वैशाली पुलिस और एसडीआरएफ-एनडीआरफ की मदद से सर्च ऑपरेशन चला, लेकिन कुछ पता नहीं चला था। पुलिस की पूछताछ के दौरान केस के एक अन्य आरोपी मंजय पासवान जो कुणाल सिंह का नौकर भी है। उसने ग्रामीण शंभू सिंह को बताया कि शव को कुणाल सिंह के मनियारपुर गांव स्थित निर्माणाधीन विद्यालय में दफनाया गया है। इसके बाद महुआ डीएसपी भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ उक्त भवन के पास पहुंचीं और शव को खोदकर बरामद किया।

मृतक के पिता केस के आइओ से बार बार आग्रह कर रहे थे कि मुझे आरोपी कुणाल सिंह से बात करने दे

उधर, शव बरामदगी से पहले पप्पू सिंह के शव की बरामदगी की मांग को लेकर राजापाकर थाने के बाहर परिजनों कुछ देर तक हंगामा भी किया। मामले की नजाकत को देखते हुए एडीएम वैशाली, एसडीएम हाजीपुर, एसडीपीओ महुआ सहित बिदुपुर, चांदपुरा महनार, महुआ, पातेपुर, भगवानपुर, सराय, सहदेई सहित विभिन्न थाने की पुलिस राजापाकर थाने पहुंची और लोगों को समझाया बुझाया। परंतु भीड़ शव की मांग पर अड़ी रही। मृतक के पिता शिवचंद सिंह ने बताया कि मैं केस के आईओ से बार-बार आग्रह करता रहा कि एक बार मुझे कुणाल सिंह से बात करने दें।

पहले गिरफ्तार कुणाल सिंह पुलिस को बताया था कि शव को गंगा नदी में फेंका गया हैं

वैशाली एसपी ने बताया कि पहले अपराधियों ने बताया था कि गंगा नदी में फेंका है। जिस पर हम लोगों ने गंगा नदी में तलाशने का काम किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है। भीड़ को देखते हुए पोस्टमार्टम के दौरान सदर अस्पताल मे नगर थाना प्रभारी सुनिल कुमार, सदर प्रभारी रविकान्त पाठक दलबल के साथ मौजूद थे। परिजनों द्वारा एसआई जय किशोर सिंह पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं। जांच की जाएगी। जांच में यदि वे दोषी पाए गए तो कार्रवाई निश्चित होगी।

दिअथी गाना बजाने वाले सावधान ! कटेगा चालान, जब्त होंगे उपकरण

हाजीपुर

 अब दो अर्थीय भोजपुरी गाना बजाने वाले हो जाए सावधान ! दो अर्थीय गाना बजाने पर लगेगा जुर्माना, और बाजा जब्त किया जाएगा।  इसको लेकर डीजीपी कार्यालय से पत्र जारी किया गया है। जारी पत्र के अनुसार दोहरी अर्थ वाले अश्लील भोजपुरी गानों के प्रसारण से समाज व बच्चों पर दुष्प्रभाव पर रहा है।

 अश्‍लील भोजपुरी गानों के प्रसारण पर लगेगा जुर्माना या जेल     

 जुर्माना नहीं चुकाने पर जेल भी जाना पड़ सकता है। जारी पत्र के अनुसार दोहरी अर्थ वाले अश्लील भोजपुरी गानों के प्रसारण से समाज व बच्चों पर दुष्प्रभाव पर रहा है। सार्वजनिक स्थलों पर समारोह, बस, ट्रक, ऑटो रिक्शा आदि अर्थ वाले अश्लील में सस्ते दोहरी प्रसारण धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिसे रोकने वाला कोई नहीं है। जिसे गहरा प्रभाव पड़ रहा है।  समाज पर इस प्रकार के गीतों के प्रसारण से महिलाओं की सुरक्षा एवं गरिमा तया बच्चों की मनोवृत्ति बुरी तरह से प्रभावित  हो रही है।

 विधि संवत कारवार्ई करें

       सभी पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया जाता है की अश्लील भोजपुरी गानों के प्रसारण को पूरी तरह समाप्त करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए। इस प्रकार के मामलों को चिन्हित कर भारतीय न्याय संहिता 2003 धारा 296 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए विधि संवत कार्रवाई करें।