पत्नी की मौत में एफआईआर हुई तो पति ने दी जान
जंदाहा थाना के पानापुर सिलौथर गांव में नव विवाहिता की ससुराल में हत्या और फिर साक्ष्य छिपाने की नीयत से गांव स्थित नदी किनारे शव जलाने का मामला प्रकाश में आया है।
मुजफ्फरपुर के सरैया के जगन्नाथपुर निवासी उर्मिला देवी की हत्या ससुरावालों ने कर दी
घटना के संबंध में बताया है कि मृतका की मामी मुजफ्फरपुर के सरैया के जगन्नाथपुर निवासी उर्मिला देवी ने बताया कि उन्होंने अपनी भांजी अंबिका कुमारी की शादी मई 2023 में पानापुर सिलौथर निवासी स्व. बालेश्वर दास के पुत्र संजीव दास के साथ हिंदू रीति रिवाज से की थी। बताया कि रविवार की शाम सगे संबंधियों से सूचना मिली कि उनकी भांजी की ससुराल वालों ने हत्याकर दी और शव को गांव के नदी किनारे जला दिया है। सूचना पर जब वह अपने सगे संबंधी के साथ भांजी के ससुराल पानापुर सिलौथर देर रात्रि पहुंची तो उसके ससुराल के सभी लोग घर से फरार थे। उनके घर में ताला लगा हुआ था।
मृतका अंबिका कुमारी की मामी ने ससुरालवालों पर दर्ज करवायी प्राथमिकी
इस मामले में मृतका अंबिका कुमारी उम्र करीब 22 वर्ष की मामी मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना के जगन्नाथपुर निवासी उर्मिला देवी ने पानापुर सिलौथर निवासी मृतका के पति संजीव दास के अलावा रामपड़िया देवी, रामविलास दास, महेश दास, मनोज दास एवं शर्मिला देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई दी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी थी कि सोमवार की शाम मूत नवविवाहिता के पति संजीव दास ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से गांव में सभी लोग स्तब्ध है। पुलिस भी भौचक रह गई।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पति ने की आत्महत्या
इस मामले में मृतका अंबिका कुमारी उम्र करीब 22 वर्ष की मामी मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना के जगन्नाथपुर निवासी उर्मिला देवी ने पानापुर सिलौथर निवासी मृतका के पति संजीव दास के अलावा रामपड़िया देवी, रामविलास दास, महेश दास, मनोज दास एवं शर्मिला देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई दी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी थी कि सोमवार की शाम मूत नवविवाहिता के पति संजीव दास ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से गांव में सभी लोग स्तब्ध है। पुलिस भी भौचक रह गई।
मामले के अनुसंधान में जुटी पुलिस
चर्चा इस बात की है कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई थी जिसे डॉक्टर के पास ले जाया गया था। हाजीपुर ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती है। लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार अपनी पत्नी की मौत से दुखी एवं ससुराल वालों द्वारा मुकदमा दर्ज कराए जाने से दुखी होकर पति ने भी आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है।
मुकदमा दर्ज कराने से क्षुब्ध होकर दी जान
वहीं दूसरी ओर सोमवार को मृतका के पति संजीव दास ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची जंदाहा थाना की पुलिस ने संजीव दास के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। स्थानीय चर्चाओं के अनुसार संजीव स दास की पत्नी अंबिका कुमारी की किसी कारणवश मृत्यु होने एवं उसके ससुराल वालों द्वारा मुकदमा दर्ज करा दिए जाने से क्षुब्ध होकर संजीव दास ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। चर्चाओं के अनुसार दोनों पति-पत्नी के बीच अच्छे रिश्ते थे।
Mar 11 2025, 14:19