कुणाल के विद्यालय से शव बरामद
एसपी ललित मोहन शर्मा साथ में अन्य पुलिस पदाधिकारी
![]()
बिदुपुर/राजापाकर/हाजीपुर
हाजीपुर में स्थित गैराज के संचालक पप्पू सिंह के हाई प्रोफाइल हत्याकांड में शनिवार को उस समय नया मोड़ आ गया, जब हत्याकांड में शामिल मंजय पासवान की निशानदेही पर पुलिस ने बिदुपुर के चौकासन स्थित निर्माणाधीन स्कूल से पप्पू सिंह का शव बरामद किया। यह स्कूल केस का मुख्य आरोपी कुणाल सिंह का है।
हाई प्रोफाइल हत्याकांड में पुलिस ने पप्पु सिंह के शव को कुणाल सिंह के स्कूल से बरामद किया
पिछले चार दिनों से आरोपी कुणाल सिंह पुलिस को गुमराह कर रहा था। पुलिस को दिए बयान में गिरफ्तार महिला शिक्षिका और कुणाल सिंह ने बताया था कि उन्होंने हत्या के बाद पप्पू सिंह के शव को गंगा में फेंक दिया है। 7 मार्च को दिनभर वैशाली पुलिस और एसडीआरएफ-एनडीआरफ की मदद से सर्च ऑपरेशन चला, लेकिन कुछ पता नहीं चला था। पुलिस की पूछताछ के दौरान केस के एक अन्य आरोपी मंजय पासवान जो कुणाल सिंह का नौकर भी है। उसने ग्रामीण शंभू सिंह को बताया कि शव को कुणाल सिंह के मनियारपुर गांव स्थित निर्माणाधीन विद्यालय में दफनाया गया है। इसके बाद महुआ डीएसपी भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ उक्त भवन के पास पहुंचीं और शव को खोदकर बरामद किया।
मृतक के पिता केस के आइओ से बार बार आग्रह कर रहे थे कि मुझे आरोपी कुणाल सिंह से बात करने दे
उधर, शव बरामदगी से पहले पप्पू सिंह के शव की बरामदगी की मांग को लेकर राजापाकर थाने के बाहर परिजनों कुछ देर तक हंगामा भी किया। मामले की नजाकत को देखते हुए एडीएम वैशाली, एसडीएम हाजीपुर, एसडीपीओ महुआ सहित बिदुपुर, चांदपुरा महनार, महुआ, पातेपुर, भगवानपुर, सराय, सहदेई सहित विभिन्न थाने की पुलिस राजापाकर थाने पहुंची और लोगों को समझाया बुझाया। परंतु भीड़ शव की मांग पर अड़ी रही। मृतक के पिता शिवचंद सिंह ने बताया कि मैं केस के आईओ से बार-बार आग्रह करता रहा कि एक बार मुझे कुणाल सिंह से बात करने दें।
पहले गिरफ्तार कुणाल सिंह पुलिस को बताया था कि शव को गंगा नदी में फेंका गया हैं
वैशाली एसपी ने बताया कि पहले अपराधियों ने बताया था कि गंगा नदी में फेंका है। जिस पर हम लोगों ने गंगा नदी में तलाशने का काम किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है। भीड़ को देखते हुए पोस्टमार्टम के दौरान सदर अस्पताल मे नगर थाना प्रभारी सुनिल कुमार, सदर प्रभारी रविकान्त पाठक दलबल के साथ मौजूद थे। परिजनों द्वारा एसआई जय किशोर सिंह पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं। जांच की जाएगी। जांच में यदि वे दोषी पाए गए तो कार्रवाई निश्चित होगी।
Mar 09 2025, 17:43