लाखों के जेवर और नगदी ले उड़े चार
जंदाहा
जंदाहा थाना के मुकुंदपुर ग्राम पंचायत के चकफतह गांव स्थित एक घर से घर में सोई महिला को एक कमरा में बंधक बनाकर अज्ञात चोरों द्वारा हजारों रुपए नगद एवं लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले उड़े।
बताया गया है कि चकफतह निवासी राहुल सिंह उर्फ घंटी सिंह गुरुवार की रात किसी की शादी में बारात गए हुए थे। जबकि उनकी पत्नी अपने घर पर अकेली थी। उनकी पत्नी घर के अंदर एक कमरा में सोई थी। बताया जाता है की रात्रि करीब 2 बजे जब राहुल सिंह बारात से अपने घर लौटे तो अपनी पत्नी को घर का मुख्य दरवाजा खोलने को लेकर मोबाइल पर फोन किया। जब उनकी पत्नी अपने कमरे का दरवाजा अंदर से खोलने गई तो दरवाजा नहीं खुला। पत्नी द्वारा उनके कमरा का महिला दरवाजा बाहर से बंद होने की बात बताएं जाने पर राहुल सिंह छत के सहारे अपने घर के अंदर प्रवेश किया तो जिस कमरे में उनकी पत्नी सोई थी, उसका दरवाजा बाहर से बंद था। दरवाजा खोलकर जब पति-पत्नी घर की तहकीकात करने लगे तो पाया कि उनके घर के अंदर के दूसरे कमरे में सभी सामान बिखरा पड़ा था तथा गोदरेज टूट्टी पड़ी थी। बताया गया है कि अज्ञात चोर द्वारा छत के सहारे उनके घर के अंदर प्रवेश कर उनकी पत्नी को एक कमरे में बंधक बनाकर दूसरे कमर में रखा गया गोदरेज एवं दीवान पलंग तोड़कर करीब 20 हजार नगद एवं लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर गायब कर दिए गए। घटना की सूचना जंदाहा थाना को दी गई है। सूचना पर जंदाहा थाना घटनास्थल पर पहुंच घटना का जायजा लेते जांच पड़ताल में लगी है।
हाजीपुर
नगर थाना क्षेत्र के बागमती मुहल्ले में शुक्रवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक रेलकर्मी की पत्नी से सोने का चैन झपट्टा मारकर अंजनपीर की तरफ भाग गया। पीड़ित महिला के शोर शराबा करने पर स्थानीय लोग की भीड़ घटनास्थल पर जुट गए। पीड़ित महिला की पहचान उपेंद्र प्रसाद की पत्नी रीता देवी बताई गई। मिली जानकारी के अनुसार रीता देवी सीता चौक के तरफ से बाजार से कुछ सामान खरीद कर लौट रही थी। इसी दौरान मोहल्ला में बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला के गले से सोने का चैन झपट्टा मारकर मौके से फरार हो गया। महिला ने बताया कि चैन का कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए से ऊपर है।
Mar 09 2025, 15:29