बिदुपुर में पेड़ गिरने से शॅार्ट सर्किट से लगी आग , मीटर रीडर की मौत
बिदुपुर
बुधवार की देर शाम विहवारपुर पाँवर हाउस के-निकट पेड़ गिरने से 40 वर्षीय युवक (मीटर रीडर) गंभीर रूप से घायल हो गया' यह घटना हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर बुधवार बिदुपुर थाना क्षेत्र के नवानगर पंचायत में बिजली के तार पर पेड़ गिरने से हुई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया "हाजीपुर सदर अस्पताल से गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।
पटना ले जाने के क्रम में मौत हो गई 'गुरुवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को मधुरापुर पोखर के समीप सड़क पर रखकर हाजीपुर-महनार मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब चार घंटे तक सड़क पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा।
मृत प्रशांत कुमार मधुरापुर पोखर के स्व. रामविलास सिंह का पुत्र था, जो' इस वक्त बिजली विभाग में संविदा पर मीटर राइडिंग का काम करता था' घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम पॉवर हाउस के समीप बिजली के तार के शॉर्ट शर्किट के कारण एक आम के पेड़ में आग लग गई और वह धू-धूकर जलने लगा'
बिजली के तार पर पेड़ गिरने से आग लग गई जिसे प्रशांत देखने गया था
फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। टीम पहुंची और आग को बुझा दिवा' बाद में हल्ला हुआ कि आग नहीं बुझी है' इस दौरान भोज खाकर लौट रहा प्रशांत पेड़ देखने चला गया। ज्योहि वह पेड़ के समीप पहुंचा की पेड़ उसी के ऊपर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया' मौके पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। उसे स्थानीय लोगों की मदद से हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। पटना जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई' पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव लाया गया आक्रोशित ग्रामीणों ने शब सड़क पर रखकर जाम लगा दिया' जामकर्ताओं ने बांस बल्ले से भी सड़क घेर रखा था' लोग सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे थे'
बीडीओ ने लागों से मुआवजा देने की बात पर समझाया और जाम हटवाया
जैसे ही शव लाया गया आक्रोशित ग्रामीणों ने शब सड़क पर रखकर जाम लगा दिया' जामकर्ताओं ने बांस बल्ले से भी सड़क घेर रखा था' लोग सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे थे' घटना की सूचना पर बिदुपुर थाने के एसआई बलराम सिंह पुलिस, बल के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों के डिमांड पर बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज पहुंचे । बीडीओ ने वरीय अधिकारियों से बात की बीडीओ द्वारा समझा बुझाकर जाम हटवाया। बीडीओ ने कहा कि सरकार के आपदा विभाग से 4 लाख रुपए मिलेंगे ही, लेकिन जो लोग जाम कर रहे हैं उसमें से सक्षम व्यक्ति डोनेट कर राशि जमाकर उनके परिवार की मदद कीजिए।
![]()
Mar 08 2025, 13:08