/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png StreetBuzz बस की ठोकर से छात्रा की मौत, लागों ने एनएच- 22 जाम कर हंगामा किया PK
बस की ठोकर से छात्रा की मौत, लागों ने एनएच- 22 जाम कर हंगामा किया

हाजीपुर

बुधवार की सुबह करीब 8 बजे  हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर काजीपुर धोवपटू‌टी स्कूल के समीप  एक बस ने सइक पार कर रही छात्रा को कुचल दिया। मृत छात्रा काजीपुर थाना क्षेत्र के धोबघट्टी गांव निवासी नरेश शर्मा की पुत्री अंजू कुमारी थी। छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।  सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत की सूचना आसपास के इलाकों में आग की तरह फैल गई।

आक्रोशति लोगों ने एनएच 22 जाम कर कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घटना के विरोध में लोग आक्रोशित हो गए और एनएच 22 को टॉवर जालाकर जाम करने के बाद सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान कई वाहनों के शीशे तोड़े। जाम से एनएच 22 के दोनों लेन में वाहनों की कई किलोमीटर तक लंबी कतार लग गई। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बस, ट्रक पिकअप सहित कई वाहनों के शीशे  तोड़ दिए।

तीन घंटे के जाम के बाद वरीय अधिकारियों ने लोगों समझा कर जाम हटवाया

सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिलते ही काजीपुर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की उन्होंने बात नहीं मानी और वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे। स्थिति बेकाबू होते सदर थाना, सराय थाना और स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और घटनास्थल पर तैनात हो गई। वाहनों में तोड़फोड़ एवं जाम की सूचना पर सदर एसडीओ रामबाबू बैठा और सदर एसडीपीओ 1 ओमप्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

 पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। इस दौरान करीब तीन घंटे से अधिक देर तक एनएच 22 जाम रहा। जिससे यात्रियों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।

महुआ के कन्हौली सैदपुर में खेत में मिला व्यापारी का शव

महुआ

मृतक व्‍यापारी गांव में घूम घूम कर आलू की खरीदारी करता था

एक शव महुआ थाने के कन्हौली सैदपुर गांव स्थित ग्रामीण सड़क के किनारे बगीचा के पास एक शव देखा गया। बुधवार को खेत में एक अधेड़ व्यक्ति का शव बुधवार को पड़ा देख सनसनी फैल गई। यह खबर आग की तरह फैल गई। मृतक की पहचान महुआ थाने के फुलवरिया वार्ड संख्या 6 निवासी आलू व्यापारी 57 वर्षीय नूनू दास के रूप में हुई। लागों ने बताया कि  नूनू दास मंगलवार को ही "पंचायत के ही कढनिया गांव में घूम-घूम कर आलू की खरीदारी की थी। जबकि बुधवार की सुबह उनका शव पाया गया। जहां पर व्यापारी का शव पड़ा था उसके 100 फीट की दूरी पर ही उनकी साइकिल भी खड़ी पाई गई। शव को देखकर लोगों की जुटी भीड़ में सभी लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे थे। अन्य लोग अनुमान लगा रहे थे कि व्यापारी के पास पैसा रहा होगा। जिसके लिए उनकी हत्या की गई होगी।

 व्‍यापारी नूनू दास की परसोनिया चौक पर आलू की दुकान थी    

उधर परिजन का यह भी कहना था कि वह मंगलवार की देर शाम 8 बजे घर से बगल के चौक परसोनिया के लिए निकले थे। देर रात तक नहीं पहुंचे तो एक बजे रात से उनकी खोजबीन शुरू कर दी गई। मृतक नूनू दास आलू के छोटे व्यापारी थे। वही वे आलू बिक्री का एक छोटा दुकान परसोनिया चौक पर खोल रखे हैं। मुखिया सुकेश्वर दास ने बताया कि मृतक कमाऊ व्यक्ति थे और उनकी कमाई से घर परिवार चलता था। मृतक के परिजन द्वारा दिए गए आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में मृतक नूनू दास के पुत्र धर्मेद्र दास द्वारा अज्ञात के विरुद्ध हत्या करने की आशंका जताते हुए आवेदन दिया है।

दवा के बहाने ग्रामीण चिकित्सक के घर में घुसकर की डकैती

लालगंज-फकुली रोड में मलंग हाट के समीप घर में अपराधी रामनरेश पंडित के घर में घुसे और डकैती की

लालगंज

 लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज-फकुली रोड में मलंग हाट के समीप दवा लेने के बहाने अपराधी ग्रामीण चिकित्सक रामनरेश पंडित के घर में घुसा और गृहस्वामी को बंधक बनाकर घर में लूटपाट कर फरार हो गया।

 घटना की जानकारी सोमवार की देर रात जब पुलिस को हुई तो लालगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु कर दी। मंगलवार को डॉग स्क्वार्ड, एसएफएल और फिंगर प्रिंट की टीम को बुलाया गया। जिसके सहारे पुलिस साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है।

घटना के दिन पड़ोस में बाजे की आवाज हो रही थी

सोमवार की रात रामनरेश पंडित के घर के बगल में शादी समारोह था। शादी समारोह के कारण गाजे बाजे की आवाज काफी हो रही थी। अचानक कुछ डकैत घुस गये। घर में घुसकर उन्हें बंधक बना लिया घर में रखे कीमती समान, पैसा लूटकर ले गये। डकैतों के जाने के बाद शोरगुल करने पर आसपास के लोग जुटे। लोगों ने घटना की जानकारी लालगंज थाना को दी।

दर्ज करायी गई प्राथमिकी

थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एएसपी शैलजा, एसडीपीओ गौपाल मंडल, एसआई नौशाद आलम, गुलाम सरवर, विकास कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। मंगलवार को फिंगर प्रिंट और डॉग स्क्वार्ड की टीम को भी बुलाया गया। जिसके सहारे पुलिस जांच पड़ताल एवं साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है।

रामनरेश पंडित  ग्रामीण चिकित्सक हैं। घर पर दुकान भी चलाते हैं। डॉग स्क्वायड, एसएफएल, फिंगर प्रिंट की टीम बुलाकर जांच पड़ताल की जा रही हैं।

गोपाल मंडल, एसडीपीओ

वैशाली : बेकाबू ट्रक ने डेढ़ किमी में छह लोगों को रौंदा, चार की मौत

 

 रफ्तार का कहर

बेकाबू ट्रक ने मंगलवार की शाम डेढ़ किलोमीटर तक कोहराम मचाया। एक ट्र‍क ने  मुजफ्फरपुर और वैशाली की सीमा पर फकुली और मौना के बीच अलग-अलग जगहों पर छह लोगों को रौंद डाला जिनमें चार की मौत हो गई। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। चारों मृतक वैशाली के रहने वाले थे।

मृतकों में मौना गांव के स्व. जामुन राय की 60 वर्षीय पत्नी कृष्णा देवी, बहोरखा के हरेंद्र महतो, युवक कुणाल कुमार और नीरज कुमार उर्फ धीरज शामिल हैं। धीरज की साली की शादी होने वाली है। इसके लिए दोनों बाइक से खरीदारी करने जा रहे थे। वहीं, घायलों में बेलसर थाना क्षेत्र के करनेजी गांव निवासी शम्भू सिंह और मृत कृष्णा देवी का बेटा शामिल हैं।

ट्रक छोड़कर चालक और खलासी फरार

हादसे में दो युवक और एक वृद्ध महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हुई। टक्कर मारने के बाद ट्रक दीवार तोड़कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जा घुसा। इसी बीच ट्रक को छोड़कर चालक और खलासी भाग निकले। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने फकुली-लालगंज और मौना-सरेया मार्ग को करीब ढाई से तीन घंटे जाम रखा। मौके पर पहुंचे पदाधिकारियों ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया।पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

 लोगों ने तीन घंटे मौना चौक रखा जाम

बेकाबू ट्रक को चपेट में आने से मंगलवार को चार लोगों की मौत और दो लोगों के घायल होने की घटना से गुस्साए लोगों ने मौना में पूरे चौराहे को ब्लॉक कर आवागमन बाधित कर दिया। मौना की एक महिला को बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया था। जिसमें उस महिला के परिजनों एवं स्थानीय लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे।

दोनों युवक एक फाइनेंस कंपनी में काम करते थे

मुजफ्फरपुर के फकुली में दो युवकों को ट्रक ने कुचल दिया था, दोनों युवक एक फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। दोनों गौरौल से मुजफ्फरपुर एक ही बाइक से जा रहे थे। एक की पहचान गोरौल थाने के चकब्‍यास निवासी कुणाल कुमार एवं हरसेर के धीरज साह के रूप में हुई है। वहीं ट्रक तेज गति से भागते हुए मौना चौक की ओर गया और तीन लोगों को कुचल दिया। जिसमें एक महिला की नौके पर मौत हो गई, जबकि एक घायल नागेंद्र महतो की मौत इलाज के दौरान हो गया।

थानाध्‍यक्ष के आश्‍वासन के बाद आवागमन चालू हुआ

मृतक नागेंद्र महतो की बहु गुंजा देवी ने रोते हुये बताया कि वाह दिल्ली में रहकर बर्फ बेचकर अपना गुजारा करते थे। कुछ दिन पहले ही वह अपने बेटे की मौत के बाद घर बहोरखा आए थे। करीब तीन घण्टे तक सड़क जाम रख लोगों ने मौना चौक पर आक्रोश व्यक्त किया। हादसे में काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। थानाध्यक्ष मनोज कुमार, सीओ एवं बीडीओ ने पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। सीओ नीलेश वर्मा ने बताया कि लोग शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांग रख रहे थे। उन्होंने बताया कि जो भी सरकारी प्रावधान के तहत संभव होगा उसे पूरा किया जाएगा। थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद सड़क पर आवागमन सुचारू रूप से चालू हो गया।

सत्ता पक्ष ने बजट को संतुलित कहा तो विपक्ष ने जताई निराशा

बिहार बजट में महिला सशक्तीकरण सहित सभी वर्गों के विकास पर रहा जोर

हाजीपुर

बिहार की एनडीए सरकार ने सोमवार को विधानसभा में अपना बजट पेश किया। बजट में सभी वर्गों खासकर महिलाओं और युवाओं पर विशेष ध्यान दिया गया। ग्रामीणों क्षेत्रों के विकास पर विशेष जोर दिया गया है। बजट को जहां सत्ता पक्ष ने संतुलित और बिहार के विकास की रफ्तार बढ़ाने वाला बजट बतायां वहीं विपक्ष के लोगों ने चुनावी बजट बताया। सत्ता पक्ष के लोगों ने कहा कि विकास की ओर अग्रसर करने वाला और जनभावना के अनुरूप संतुलित बजट है। विपक्ष के नेताओं ने काफी निराशा जताई।

विधायक अवधेश सिंह ने बजट को विकासोन्‍मुखी बताया

बजट के संबंध में हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने बजट को विकासोन्मुखी बताया है। महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, कृषि व गांवों के विकास पर विशेष जोर दिया गया है। लालगंज के विधायक संजय सिंह ने कहा कि बिहार सरकार की ओर से पेश बजट राज्य के विकास के लिए संतुलित बजट है। वहीं महुआ के राजद विधायक डॉ. मुकेश रौशन ने कहा कि यह बजट काफी निराशा जनक है। महंगाई कम करने, युवाओं को रोजगार से जोड़ने का कोई महत्वपूर्ण प्रावधान नहीं किया गया। पिछले 20 सालों से इसी तरह की असंतुलित बजट पेश किया जाता रहा है। इससे बिहार के लोगों का भला नहीं होगा।

03 लाख 16 हजार 895 करोड़ का बजट

हाजीपुर चैबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष निशांत गांधी और हाजीपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अनिलचंद कुशवाहा, उपाध्यक्ष रामानंद गुप्ता के साथ शहर के कुछ लोगों का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया गया है। इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। शिक्षा को लेकर भी कई घोषणाएं की गई हैं। 03 लाख 16 हजार 895 करोड़ के बड़े आकार का बजट दिया गया है। बिहार की महिलाओं, दलितों और पिछड़ों को प्रखंड स्तर के निचले पायदान तक अंतिम व्यक्ति के विकास में कारगर साबित होगा। प्रत्येक प्रखंड में एक आउटडोर स्टेडियम देने और अंगीभूतसरकारी डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा से युवा वर्ग के साथ समाज के सभी लोगों को काफी लाभ मिलेगा। सभी प्रमुख शहरों में महिलाओं के पिंक बस का सचालन निश्चित रूप से महिलाओं के लिए अच्छी खबर है।के डिग्री कॉलेज खुल जाने से खास कर लड़कियों को अपने गांव में ही उच्च शिक्षा के लिए, सरकारी कॉलेज की सुविधा मिलने लगेगी।

आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मिलेगा मदद

बजट में सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि को दोगुनी करने की घोषणा की गई है। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। छात्रवृत्ति की राशि दोगुनी होने से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र बेहतर तरीके से अपनी पढ़ाई कर सकेंगें। सरकार द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित करने वाली घोषणा से छात्र काफी खुश हैं।

अपराधियों की तलाश में वैशाली पहुंची कर्नाटक पुलिस

हाजीपुर

बीते 16 जनवरी को कर्नाटक राज्य के बीड़र जिले के डीएम ऑफिस के पास हत्या एवं कैश वैन से 93 लाख लूट मामले के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तारी करने के लिए कर्नाटक पुलिस वैशाली पुलिस की सहयोग से जगह-जगह छापेमारी कर रही है। हत्या एवं लूट मामले में कर्नाटक पुलिस की एक टीम वैशाली पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा से मिली थी

अपराधियों ने एटीएम कैश बैन के गार्ड की हत्‍या कर रूपया लूट लिया था

बताया गया कि  कर्नाटक के बिडर जिले में बाइक - सवार दो अपराधियों ने बीते 16 जनवरी की सुबह 11:30 में प्रशासनिक कार्यालय के पास दिनदहाड़े एक कैश बैन के गार्ड की हत्या कर हथियार के बल पर 93 लाख लूट लिए थे।  कैश बैन बिडर प्रशासनिक कार्यालय के पास आकर रुकी ही थी। इसके बाद बैंक के कर्मी बक्से से रुपया लेकर एटीएम में लोड करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान अपराधियों ने कैश बैन के कर्मी को गोली मारकर हत्या कर दी और 93 लाख रुपया लूटकर मौके से फरार हो गए।

प्रसाशनिक कार्यालय के पास लूट की घटना से कर्नाटक पुलिस में हड़कंप मच गया

पूरी वारदात घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी। सीसीटीवी में कैद वीडियो में देखा जा रहा है कि बक्सा में रखा रुपया का वजन इतना था कि अपराधी बक्से को सही से उठा नहीं पा रहे थे। किसी तरह से अपराधियों ने बाइक के  तेल टंकी के पास रुपया रखकर भाग निकले। जिसका वीडियो कर्नाटक के लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। दिनदहाड़े प्रशासनिक कार्यालय के पास दो अपराधियों के द्वारा हत्या एवं कैश बैन से 93 लाख लूट की जानकारी मिलते ही कर्नाटक पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

सीसीटीवी फुटेज से दानों अपराधी की पहचान वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में की हैं

सीसीटीवी फुटेज में कैद घटना में शामिल दोनों अपराधियों की पहचान के लिए कई, टीम का गठन किया गया था। कर्नाटक पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों को पहचान कर लिया। दोनों अपराधी की पहचान बिहार के वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के महिसौर गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के पुत्र आलोक कुमार उर्फ आशुतोष अंबानी एवं सराय थाना क्षेत्र के फतेहपुर फुलवरिया गांव निवासी राजकिशोर सिंह के पुत्र अमन कुमार के रूप में की। कर्नाटक पुलिस ने दोनों अपराधियों के घर पर भी वांटेड चिपकाया है।

दानों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित

कर्नाटक पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी पर 5 लाख रुपया का इनाम की घोषणा की है। कर्नाटक के विभिन्न जगहों पर दोनों अपराधियों का तस्वीर एवं सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया पर वायरल कर पुलिस गिरफ्तार करने में जुटी है। इस संबंध में वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि कर्नाटक पुलिस लूट और हत्या के आरोपियों की तलाश में पहुंची है।

पीपल के पेड़ से फंदे से लटका शव मिला, परिजनों ने हत्‍या का आरोप लगाया

भगवानपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर राजाराम चंवर स्थित पीपल के पेड़ में गांव के एक व्यक्ति का फंदे से लटका शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान किरतपुर राजाराम गांव निवासी ब्रह्मदेव प्रसाद साह के पुत्र करीब 45 वर्षीय नारद साह के रूप में हुआ।परिजनों ने लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सदुल्‍लाहपुर गाांव के एक परिवार पर हत्‍या करने का आरोप लगाया हैं।

मृतक गांव के ही पानी प्‍लांट में ड्यूटी करने गया पर शाम को घर नही लौटा

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति गांव के ही पानी प्लांट में काम करता था। शनिवार की शाम करीब सात बजे घर से पानी प्लांट में जाने के लिए निकला था घर के लोग समझ रहे थे कि नारद् अपनी ड्यूटी करने गया है, लेकिन जब सुबह वह घर नहीं लौटा तो घर के लोग अपने गांव के कुछ लोगों के साथ खोजने निकले। खोजबीत के दौरान ही पता चला कि नारद पीपल के पेड़ में फंदे से लटका है। यह खबर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने भगवानपुर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन कर शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। मृतक की बाएं हाथ की नस कटी थी। पुलिस ने मृतक की बाई जेब से एक चाकू बरामद किया है। घटना के बाद एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल पर मामले की छानबीन की तथा वहां से मिले साक्ष्य को फोरेंसिक जांच के लिए ले गई।

मृतक की बेटी ने बताया कि कोर्ट में पति से डायवोर्स का केस चल रहा था जिसके लिए उसे धमकी दी जाती थी

 दूसरी ओर घटना के संबंध में मृतक की बेटी प्रिती कुमारी ने भगवानपुर पुलिस को दिए गए फर्द बयान में कहा गया है कि मेरी शादी 2023 में लालगंज के सहदुल्लहपुर गांव निवासी सुरेश पासवान के पुत्र रंजय पासवान से हुई थी। हम दोनों ने परिवार के विरुद्ध भागकर सोनपुर हरिहरनाथ मंदिर में शादी कर ली थी। ससुराल जाने पर पता चला कि वह लड़का हमसे शादी करने के पूर्व भी किसी दूसरे लड़की से शादी कर चुका है और एक दो लड़की से अफेयर है उसका। तब हम किसी तरह बहाना बनाकर वहां से अपने पिता के घर भाग आए, इस बीच दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया और केस चल भी रहा है। मैंने इस मामले में मैं तलाक लेना चाहती हूं। कोर्ट में जब भी लड़के से मुलाकात होती है तो हमें धमकी दी जाती थी कि तुम्हें तथा तुम्हारे परिवार को बर्बाद कर देंगे तथा जान से भी मार देंगे।

मृतक की बेटी प्रिती कुमारी ने पति, ससुर और सास पर हत्‍या का आरोप लगाया हैं

मुझे पूर्ण विश्वास है कि लड़का रंजय पासवान उसके पिता सुरेश पासवान एवं उसकी मां तीनों ने मिलकर हमारे पिता का अपहरण किया और हत्या कर दी। यही नहीं साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को पेड़ में फंदे से लटका दिया। ताकि घटना आत्महत्या लगे। सुमन सौरव प्रभारी थानाध्यक्ष भगवानपुर ने बताया कि मृत व्यक्ति की पुत्री ने फर्दबयान दिया है। है। फर्दबयान में तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगया गया है, लेकिन मृत व्यक्ति की पत्नी के बयान का हमलोग इंतजार कर रहे हैं।

थेक्‍कड़ी एक स्‍वप्‍निल स्‍थल

 आदिवासी संस्‍कृति से समृद्ध थेक्‍कड़ी पर्यटकों को धरती पर एक सुखद स्‍वर्ग का अनुभव कराती है

समृद्ध आदिवासी संस्कृति  को दर्शाती थेक्कडी उन लोगों के लिए धरती पर एक सुखद स्वर्ग है, जो प्रकृति को उसके जंगली रूपों में प्यार करते हैं।

कोच्चि से लगभग 145 किमी दूर थेवकही केरल-तमिलनाडु सीमा के पास स्थित है। इस क्षेत्र में कई पुराने खंडहर भी हैं, जो अतीत की भव्यता के प्रतीक हैं और इतिहास के कई अधखुले पन्ने खोलते हैं. इसमें मंगला देवी कन्नगी मंदिर में आध्यात्मिक विरासत से लेकर मरयूर में मेगालिधिक चमत्कार तक शामिल हैं, जो इतिहास के विभिन्न कालखंडों में अद्वितीय अनुभव प्रदान करते हैं, जैसे कि उनके खंडहर दीवारों के माध्यम से देखे जाते हैं. इन प्राचीन खंडहरों के बीच घूमना अतीत में घूमने जैसा है, क्योंकि यह केरल की समृद्ध विरासत का प्रतीक हैं।

भारत के दक्षिणी हिस्से में स्थित पश्चिमी घाट के एवरग्रीन और सेमी-एवरग्रीन जंगलों के बीच स्थित है थेक्कडी, जिसके इको-सिस्टम को बरकरार रखने में केरल टूरिज्म बिभाग ने बेहतरीन काम किया है। वैसे तो यह जगह परिवार के साथ छुट्टियां मनाने या फिर दोस्तों के साथ घूमने के लिहाज से बेहतरीन है, लेकिन अगर आप सुकून के पल की तलाश में हैं, तो अकेले भी यहां घूमने आ सकते हैं.

यहां के पेरियार वन्‍यजीव अभयारण्‍य हाथी , सांभर, बाघ, गौर, शेर-पंछ वाले मकाक और नीलगिरि लंगूरों के झुंडों का घर है

  देश का सबसे बड़ा पेरियार वन्यजीव अभयारण्य यहीं स्थित है, जो अपने घने सदाबहार, अर्ध-सदाबहार, नम पर्णपाती जंगलों और सवाना घास के मैदानों के लिए प्रसिद्ध है. यह हाथी, सांभर, बाघ, गौर, शेर-पंछ वाले मकाक और नीलगिरि लंगूरों के झुंडों का घर है. पेरियार वन्यजीव अभयारण्य की 1978 में बाघ अभयारण्य घोषित किया गया था. पेरियार नदी पर मुल्लापेरियार बांध द्वारा बनाई गई शानदार कृत्रिम झील पार्क के आकर्षण को बढ़ाती है. वहां का सबसे बड़ा आकर्षण जंगली हाथियों, हिरणों और बाइसन के झुंड हैं, जो झील में पानी पीने के लिए आते हैं.

इसके अंदर पेरियार और चंबा नदियां बहती हैं यहां प्रवेश करते ही एक अजीब सी खामोशी से सामना होता हैं

305 वर्ग किलोमीटर में फैले इस उद्यान के अंदर से पेरियार और चंबा नदियां बहती हैं. इसके बीच स्थित पेरियार झील में बोटिंग का लुत्फ उठाया जा सकता है. इस झील के पास जंगली जानवरों को पानी पीते हुए देखना रोमांचित करने वाला है. यह क्षेत्र 18वीं और 19वीं शताब्दी में त्रावपाकोर राजाओं की शिकारगाह था. यहाँ प्रवेश करते ही एक अजीब-सी खामोशी से सामना होता है. कहीं भय भी था कि चूंकि यह एक टाइगर रिजर्व है, तो कहीं से कोई बाघ निकलकर हमारे सामने न आ जाए, पार्क के अंदर बंदर बहुतायत में हैं और अगर आपके पास खाने-पीने की चीजें हैं, तो खुद को उनसे बचाए रखना मुश्किल हो जाता है. बोटिंग के लिए डबल डेकर बोट में जब बैठे, तो लाइफ जैकेट पहनने को दी गई और सीट से न उठने की सख्त हिदायत भी. झील के बीच में  कुछ लकड़ी के लड्डे गाड़े गये हैं, जिन पर विभिन्न प्रकार के पक्षियों ने घोंसले बनाए थे. थोड़ा आगे बढ़े, तो एक जगह पानी के किनारे झुरमुटों में थोड़ी हलचल हुई, लेकिन ध्यान से देखा, तो एक हिरण दिखाई दिया. मन थोड़ा उदास हुआ, पर सोचा यहां नहीं तो बाध आगे तो दिख ही जाएगा, काफी दूर एक दूसरे छोर पर कुछ हाथी अठखेलियां करते दिखाई पड़े, पर वह चीज नहीं दिखाई दी, जिसे देखने हम हम आए थे. वाप वापस लौटते वक्त भी केवल कुछ छोटे-मोटे जानवर ही दिखाई पड़े.

यहां वनों में चाय, काफी और इलायची के बगानों की खूशबू आती हैं

खुले वातावरण में उसके खुद के घर में आजादी से बाघ को स्वच्छंद घूमते हुए देखने का रोमांच कुछ और ही है. के पेरियार वन्यजीव अभयारण्य के अद्भुत नजारों को देखने लिए सबसे अच्छी जगह केरल के थेक्कडी से चार किमी की दूरी पर स्प्रिंग वैली माउंटेन की चोटी है. स्थानीय लोगों द्वारा कुरिसुमाला कहे जाने वाले स्प्रिंग वैली माउंटेन में ट्रैकिंग ट्रेल्स है. पहाड़ी की चोटी पर एक चर्च भी है. पहाड़ियों से गुजरते हुए सुगंधित मसाला बागानों के साथ साथ चाय, कॉफी और इलायची की खुशबू भी आती है.

थेक्‍कडी प्रकृति प्रेमी पर्यटकों के रोमांचक जगह हैं यहां जंगलों के साहसिक कहानियां सुनने का मिलते हैं

पेरियार टाइगर ट्रेल मार्ग पहाडियों और घाटियों से होकर गुजरता है, जिसमें कई तरह के उष्णकटिबंधीय क्षेत्र और विस्तृत खुली जगहें है. गाइड रास्ते में बहुत दिलचस्पी से पहले के शिकारियों की अजीबो-गरीब साहसिक कहानियां सुनाते चलते हैं. धक्कड़ी में बांस राफ्टिंग परियार टाइगर रिजर्व के सबसे बेहतरीन रोमांचक कार्यक्रमों में से एक है. थेक्कडी आने वाले प्रकृति प्रेमियों के लिए यह एक शानदार पर्यावरण-अनुकूरत, मनोरंजन कार्यक्रम है. बांस राफ्टिंग सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होती है, दस पर्यटकों चाली प्रत्येक टीम के साथ एक सशस्त्र वन रक्षक और चार गाइड थे. ज्यादातर गाइड आदिवासी समुदायों के हैं, जो धने जंगलों के चप्पे-चप्पे से वाकिफ हैं.

बॉर्डर हाइकिंग भी यहां का एक आकर्षण है. प्रतिदिन 10 हाइकर्स के दो समूहों को लंबे वन्यजीव संरक्षण ट्रेक पर ले जाया जाता है। प्रत्येक समूह के साथ दो गाइड और एक सशस्त्र वन रक्षक होते हैं. 900-1,300 मीटर की ऊंचाई तक ट्रेकिंग करते हुए ट्रेकर्स पार्क और विशाल मैदानों की सीमा पर ऊंची ढलानों को देखना एक अविस्मरणीय अनुभव था.इस दौरान पक्षियों और जानवरों की कई प्रजातियों को भी देखने का अवसर मिला.

यहां कन्‍नागी मंदिर पहाड़ो के भीतर 1337 मी की उंचाई पर पांडियन शैली में बना है

थेक्कडी के पास सबसे प्राचीन स्थानों में से एक है मंगला देवी कन्नगी मंदिर. यह मंदिर एक हजार साल से भी पहले पेरियार टाइगर रिजर्व पहाड़ों के भीतर 1,337 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया था. पारंपरिक केरल वास्तुकला के अनुसार निर्मित यह मंदिर कन्नगी नामक एक प्रसिद्ध तमिल महिला को समर्पित है, जो शुद्धता के साथ-साथ सच्चाई की भी प्रतीक हैं, इसके अलावा, ये अवशेष न केवल हमारी स्थापत्य भव्यता का प्रतिनिधित्व करते हैं, बल्कि यहां से अन्य पहाड़ियों और घाटियों को भी देखा जा सकता है। यह मंदिर केरल की पांडियन शैली में बना है।

कैसे पहुंचें

केरल के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों से सड़क मार्ग द्वारा थेक्कडी पहुंचा जा सकता है. निकटतम रेलवे स्टेशन कुमारकोम है, जो थेक्कडी से 114 किलोमीटर की दूरी पर है, और मदुरै रेलवे स्टेशन लगभग 136 किलोमीटर दूर है. कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निकटतम हवाई अड्डा है.

बूंदाबांदी से गेहूं, तंबाकू, सरसों संग आम, लीची के मंजर को क्षति

  शनिवार की सुबह हुई बारिश ने किसानों की नींद उड़ा दी है।  इस बार किसानों ने शत प्रतिशत रवि फसलों की बुआई की है।  इस बार किसानों ने गेहूं के साथ साथ टमाटर, सरसो और तंबाकू की जमकर खेती की है। गेहूं में शत प्रतिशत बालिया आ गई हैं और दाना परिपक्व होने लगा है। इसके साथ तैयार सरसों एवं तंबाकू की कटाई का कार्य चल रहा है, इसी बीच बूंदाबांदी में किसानों को परेशानी में डाल दिया है। इन सभी फसलों को बूंदाबांदी से नुकसान होगा, जबकि मक्का के लिए बूंदाबांदी से फायदा पहुंचेगा। उधर, टमाटर में गलका रोग लगने की संभावना बढ़ गई है। धूप निकलने के बाद किसान गलका रोग से बचाव के लिए छिड़काव करेंगे। हाजीपुर के दर्जनों गांवों में बड़े पैमाने पर गेहूं, तंबाकू टमाटर, सरसों की खेती होती है। खेतों में किसानों ने टमाटर, सरसों, टमाटर, मसूर, चना के अलावा अन्य फसलें भी लगा रखी है।

कृषि समन्वयक सदानंद सिंह, प्रखंड कृषि तकनिकी प्रबंधक रंजीत ठाकुर ने बताया कि बूंदाबादी से गेहूं, टमाटर, सरसों, तंबाकू, आम और लीची के मंजरों को नुकसान करेगा, जबकि मक्का की फसल को फायदा पहुंचेगा।

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

सुबह हल्की हवा के साथ हुई बारिश ने किसानों की चिंता  बढ़ा दी है। खासकर सरसों और तंबाकू की फसल को बारिश से ज्यादा नुकसान हुआ है। स्थानीय क्रिसान अनिल कुमार, रामबाबू सिंह, अरविंद सिंह, सुरेश सिंह, सुधीर कुशवाहा, मुख्तार सिंह आदि ने बताया की सरसों की फसल तैयार थी। कई खेतों में तो कटाई भी हो चुकी थी।

बूंदाबांदी ने तंबाकू उत्पादकों की बढ़ाई परेशानी

आकाश में काले घने बादल छाने के बाद हुई बुदाबांदी ने तंबाकू उत्पादकों की परेशानी बढ़ा दी। शनिवार की सुबह मौसम का मिजाज एकाएक बदल गया। जिससे किसानों के हाथ कलेजे पर आ गए। हालांकि दो चार बंदे टपकने के बाद स्थिति सामान्य हो गई। इसके बाद किसानों में थोड़ी शांति आई। किसानों ने बताया कि महीना फाल्गुन का चल रहा है। इस महीने में बारिश होना फसलों के लिए खतरनाक होगा। किसानों का कहना है कि अभी बारिश होने से सबसे ज्यादा नुकसान तंबाकू की फसल को होगा। वहीं अगर बारिश के साथ कहीं ओले गिरते हैं तो वह ना तो कहीं घर के रहेंगे ना घाट के। इस समय अधिकतर किसान तंबाकू की फसल को काटकर सुखाने और समेटने में लगे हैं। वहीं जिन किसानों कि तंबाकू अभी खेत में लगी है। वह तो बारिश और ओले गिरने से पूरी तरह चौपट हो जाएगी। किसानों

फागुन बरसे तो घर के भी बीज गवाई

 किसान कहते हैं कि फागुन में बारिश होती है तो घर समान होगा। फागुन महीने में बारिश होने पर दलहन, तेलहन, रब्बी सहित अन्य फूलदार फसलों को नुकसान पहुंचती है। इस समय खेतों में लगी फसल में फूल लगे हैं। बारिश होने के बाद वह झड़ जाएंगे। जिससे फसल में दानें नहीं लगेंगे। वही बारिश होने से फसल गिर जाने पर सब कुछ नाश हो जाएगा।

दिग्घी खुर्द में अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की गई जान

सदर थाना क्षेत्र के दिग्धी खुर्द गांव के पास शुक्रवार की रात करीब 10 बजे रेलवे ढाला के पास अज्ञात वाहन ने एक युवक को ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया। इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत युवक सदर थाना क्षेत्र के दिग्धी कला पूर्वी गांव वार्ड संख्या 5 निवासी पदार्थ सहनी का 30 वर्षीय पुत्र रामू सहनी था।

युवक अपने घर से शुक्रवार को किसी काम से हाजीपुर आया था। शुक्रवार की रात घर लौटने के दौरान दिग्धी खुर्द गांव स्थित रेलवे ढाला के पास अज्ञात वाहन ने युवक को ठोकर मार कर फरार हो गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।

शुक्रवार को दे रात ही सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि दिग्धी खुर्द गांव स्थित ढ़ाला दो के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत की सूचना मिलते ही शव को शुक्रवार की देर रात ही पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया गया। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला की हुई मौत

हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के चासन के बगल में जोगी बाबा के पास शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से एक महिला बुरी तरह घायल हो गई। जिसका इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई 'घटना की सूचना पर बिदुपुर थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया मृतका सोनी देवी समस्तीपुर जिला के पटोरी की रहने वाली बताई गई है। पुलिस ने बताया कि महिला का मायके बिदुपुर थाना क्षेत्र में है। मायके आने के क्रम में यह हादसा हुआ' घटना को लेकर परिजनों में शोक व्याप्त है।