अमेरिका को तेवर दिखाने के बाद बैकफुट पर जेलेंस्की, ट्रंप के साथ मिनरल्स डील को तैयार
#zelenskyy_says_minerals_deal_is_ready_to_be_signed
![]()
बीते हफ्ते अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच हुई मुलाकात में खूब जुबानी जंग देखने को मिली थी। ट्रंप और जेलेंस्की की तीखी नोकझोंक के कारण मिनरल्स डील कैंसिल हो गई थी। इस डील को लेकर अमेरिका लंबे समय से यूक्रेन पर दबाव बना रहा था। हालांकि, ट्रंप के साथ तनाव के बाद जेलेंस्की बैकफूट पर नजर आ रहे हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने एक बार फिर कहा कि वे मिनरल्स डील करने के लिए तैयार हैं। जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ रिश्ते सुधार सकते हैं, लेकिन इसके लिए बातचीत बंद कमरों में जारी रखने की जरूरत है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश में कहा कि हम अमेरिका की अहमियत समझते हैं और अमेरिका से हमें अब तक जो भी मदद मिली है, हम उसके लिए उनके आभारी हैं। एक भी दिन ऐसा नहीं गया है, जब हमने कृतज्ञता जाहिर नहीं की है। यह कृतज्ञता हमारी आजादी के संरक्षण के लिए है। यूक्रेन का जुझारुपन, उस पर आधारित है, जो हमारे सहयोगियों ने हमारे लिए और खुद अपनी सुरक्षा के लिए किया है। हम अंतहीन युद्ध नहीं चाहते और हम भी शांति चाहते हैं, लेकिन इसके लिए सुरक्षा गारंटी अहम है।
जेलेंस्की ने यूरोपीय देशों के समर्थन के लिए आभार जताया। साथ ही उन्होंने रविवार को हुई बातचीत में को लेकर कहा कि यूरोपीय नेताओं ने अमेरिका को भेजने के लिए एक शांति योजना तैयार करने पर सहमति जताई है। रविवार को यूरोपीय नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन के बाद जेलेंस्की लंदन हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान ओवल ऑफिस में हुई घटना को लेकर भी वह संतुलन बनाते दिखे।
जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अमेरिका यूक्रेन को सहायता बंद करेगा, क्योंकि एक सभ्य दुनिया के नेता रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मदद नहीं देना चाहेंगे। ट्रंप के साथ होने वाली मिनरल डील को लेकर जेलेंस्की ने कहा, हमने इसे साइन करने पर सहमति जताई थी और हम इसके लिए तैयार हैं। मुझे लगता है कि अमेरिका भी तैयार होगा।
बता दें कि अमेरिका की ओर से यूक्रेन को दी गई मदद के बदले ट्रंप ने मिनरल डील की मांग की थी। यूक्रेन में मौजूद दुर्लभ खनिज को पाने के लिए ट्रंप शुरुआत से ही आक्रामक तेवर अपनाए हुए थे। ये तेवर काम भी आए। दोनों देशों के बीच मिनरल्स डील सहमति बन चुकी थी, बस इसे अमलीजामा पहनाना बाकी था। लेकिन बातचीत के दौरान हुई बहस ने सब पर पानी फेर दिया। इस डील के अनुसार अमेरिका यूक्रेन की मदद तभी करेगा जब उसे 500 बिलियन डॉलर (लगभग 43 लाख करोड़ रुपये) के दुर्लभ खनिज उसे दिए जाएंगे। यूक्रेन के पास टाइटेनियम, लिथियम, यूरेनियम समेत 100 से ज्यादा अहम खनिजों का भंडार हैं। इसके लिए ही जेलेंस्की तैयार हुए थे।
8 hours ago