/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png StreetBuzz बूंदाबांदी से गेहूं, तंबाकू, सरसों संग आम, लीची के मंजर को क्षति PK
बूंदाबांदी से गेहूं, तंबाकू, सरसों संग आम, लीची के मंजर को क्षति

  शनिवार की सुबह हुई बारिश ने किसानों की नींद उड़ा दी है।  इस बार किसानों ने शत प्रतिशत रवि फसलों की बुआई की है।  इस बार किसानों ने गेहूं के साथ साथ टमाटर, सरसो और तंबाकू की जमकर खेती की है। गेहूं में शत प्रतिशत बालिया आ गई हैं और दाना परिपक्व होने लगा है। इसके साथ तैयार सरसों एवं तंबाकू की कटाई का कार्य चल रहा है, इसी बीच बूंदाबांदी में किसानों को परेशानी में डाल दिया है। इन सभी फसलों को बूंदाबांदी से नुकसान होगा, जबकि मक्का के लिए बूंदाबांदी से फायदा पहुंचेगा। उधर, टमाटर में गलका रोग लगने की संभावना बढ़ गई है। धूप निकलने के बाद किसान गलका रोग से बचाव के लिए छिड़काव करेंगे। हाजीपुर के दर्जनों गांवों में बड़े पैमाने पर गेहूं, तंबाकू टमाटर, सरसों की खेती होती है। खेतों में किसानों ने टमाटर, सरसों, टमाटर, मसूर, चना के अलावा अन्य फसलें भी लगा रखी है।

कृषि समन्वयक सदानंद सिंह, प्रखंड कृषि तकनिकी प्रबंधक रंजीत ठाकुर ने बताया कि बूंदाबादी से गेहूं, टमाटर, सरसों, तंबाकू, आम और लीची के मंजरों को नुकसान करेगा, जबकि मक्का की फसल को फायदा पहुंचेगा।

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

सुबह हल्की हवा के साथ हुई बारिश ने किसानों की चिंता  बढ़ा दी है। खासकर सरसों और तंबाकू की फसल को बारिश से ज्यादा नुकसान हुआ है। स्थानीय क्रिसान अनिल कुमार, रामबाबू सिंह, अरविंद सिंह, सुरेश सिंह, सुधीर कुशवाहा, मुख्तार सिंह आदि ने बताया की सरसों की फसल तैयार थी। कई खेतों में तो कटाई भी हो चुकी थी।

बूंदाबांदी ने तंबाकू उत्पादकों की बढ़ाई परेशानी

आकाश में काले घने बादल छाने के बाद हुई बुदाबांदी ने तंबाकू उत्पादकों की परेशानी बढ़ा दी। शनिवार की सुबह मौसम का मिजाज एकाएक बदल गया। जिससे किसानों के हाथ कलेजे पर आ गए। हालांकि दो चार बंदे टपकने के बाद स्थिति सामान्य हो गई। इसके बाद किसानों में थोड़ी शांति आई। किसानों ने बताया कि महीना फाल्गुन का चल रहा है। इस महीने में बारिश होना फसलों के लिए खतरनाक होगा। किसानों का कहना है कि अभी बारिश होने से सबसे ज्यादा नुकसान तंबाकू की फसल को होगा। वहीं अगर बारिश के साथ कहीं ओले गिरते हैं तो वह ना तो कहीं घर के रहेंगे ना घाट के। इस समय अधिकतर किसान तंबाकू की फसल को काटकर सुखाने और समेटने में लगे हैं। वहीं जिन किसानों कि तंबाकू अभी खेत में लगी है। वह तो बारिश और ओले गिरने से पूरी तरह चौपट हो जाएगी। किसानों

फागुन बरसे तो घर के भी बीज गवाई

 किसान कहते हैं कि फागुन में बारिश होती है तो घर समान होगा। फागुन महीने में बारिश होने पर दलहन, तेलहन, रब्बी सहित अन्य फूलदार फसलों को नुकसान पहुंचती है। इस समय खेतों में लगी फसल में फूल लगे हैं। बारिश होने के बाद वह झड़ जाएंगे। जिससे फसल में दानें नहीं लगेंगे। वही बारिश होने से फसल गिर जाने पर सब कुछ नाश हो जाएगा।

दिग्घी खुर्द में अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की गई जान

सदर थाना क्षेत्र के दिग्धी खुर्द गांव के पास शुक्रवार की रात करीब 10 बजे रेलवे ढाला के पास अज्ञात वाहन ने एक युवक को ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया। इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत युवक सदर थाना क्षेत्र के दिग्धी कला पूर्वी गांव वार्ड संख्या 5 निवासी पदार्थ सहनी का 30 वर्षीय पुत्र रामू सहनी था।

युवक अपने घर से शुक्रवार को किसी काम से हाजीपुर आया था। शुक्रवार की रात घर लौटने के दौरान दिग्धी खुर्द गांव स्थित रेलवे ढाला के पास अज्ञात वाहन ने युवक को ठोकर मार कर फरार हो गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।

शुक्रवार को दे रात ही सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि दिग्धी खुर्द गांव स्थित ढ़ाला दो के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत की सूचना मिलते ही शव को शुक्रवार की देर रात ही पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया गया। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला की हुई मौत

हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के चासन के बगल में जोगी बाबा के पास शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से एक महिला बुरी तरह घायल हो गई। जिसका इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई 'घटना की सूचना पर बिदुपुर थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया मृतका सोनी देवी समस्तीपुर जिला के पटोरी की रहने वाली बताई गई है। पुलिस ने बताया कि महिला का मायके बिदुपुर थाना क्षेत्र में है। मायके आने के क्रम में यह हादसा हुआ' घटना को लेकर परिजनों में शोक व्याप्त है।

विवाह से नाखुश युवक ने चौथे ही दिन जहर खाकर की आमहत्‍या

शादी से नाखुश एक युवक ने विवाह के चौथे ही दिन जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृत युवक सारण जिले के मांझी थाना के महमूदपुर मठिया गांव का मूल निवासी अशोक भारती का 25 वर्षीय पुत्र रवि कुमार भारती था। मृतक रवि कुमार भारती की शादी सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में तय हुई थी। 20 फरवरी को लड़की पक्ष की ओर से तिलक  चढ़ाया गया था। तिलक चढ़ाने के बाद लड़के ने अपने परिवार को बताया कि लड़की पसंद नहीं है।

पंचायत के दबाव में आकर लड़के ने शादी के लिए हामी भर दी

यह बात सुनकर लड़के का पूरा परिवार परेशानी में आ गया। किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आगे अब क्या होगा। इसी बीच लड़के के पिता अशोक भारती ने दबी जुबान से लड़की के पिता को फोनकर सारी बात बताई। लड़की के पिता बिना समय गंवाए जिस थाने में लड़के के घर पड़ता है। वहां संपर्क किया और सारी बातों को बताया। मांझी थाने के थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना मोहम्मदपुर मठिया गांव के मुखिया को दी। गांव के मुखिया लड़के के पिता एवं रवि को लेकर मांझी थाने में पहुंचे। मांझी थाने पर एक छोटी सी पंचायत हुई। पंचायत के दबाव में आकर रविकुमार भारती ने शादी करने को लेकर राजी हो गया। इसके बाद रवि कुमार की शादी 24 फरवरी को हिंदू रीति रिवाज के साथ बड़े धूमधाम से हुई।

शादी के बाद युवक बैंक के काम से हाजीपुर स्थित नए मकान के लिए निकला था

27 फरवरी को रवि ने अपने माता-पिता को बताया कि बैंक का केवाईसी कराना है। जिसे लेकर हाजीपुर स्थित बलवा कुंवारी घर जाना होगा। यह बात कहकर रवि अपने जन्मभूमि मोहम्मदपुर मठिया गांव से हाजीपुर स्थित नए मकान पर जाने के लिए शुक्रवार को निकला। रवि के पिता अशोक भारती को आशंका थी कि रवि अपने घर से अशांत होकर निकला है। अशोक भारती को रहा नहीं गया। शुक्रवार की शाम अशोक ने अपने, पुत्र रवि को फोन लगाया, लेकिन रवि का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। किसी अनहोनी की आशंका को लेकर अशोक भारती ने बिना समय गंवाए अपने पैतृक घर महमूदपुर, मठिया गांव से हाजीपुर स्थित बलवा कुंवारी नए घर के लिए निकले। अशोक जब हाजीपुर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला अंदर से बंद है। मोबाइल फोन बंद और घर में अंदर से ताला देख और भी अशोक भारती घबरा गए।

वहां युवक का मोबाइल स्‍विच होने से उसके पिता घबरा गए और सारी बातें थानाध्‍यक्ष रविकांत पाठक को बताई

लड़के के पिता ने यह सारी बातें सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक को बताई। सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस ने ताला तोड़ा और घर के अंदर प्रवेश किया। पुलिस ने देखा कि लड़का मृत पड़ा है और उसके मुंह से झाग निकल रहा है। आशंका जताई जा रहा है कि लड़के ने अपनी शादी से नाखुश होने के कारण जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की होगी। रवि तीन भाइयों में सबसे छोटा था। इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर बलवा कुवांरी पहुंची तो युवक रवि भारती अपने घर में मृत अवस्था में पाए गये। शव का सदर अस्पताल में पोस्टमाटम करवाया गया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

आम के मंजर पर लगने लगा मधुआ रोग, दवाका छिडकाव शुरू

       मौसम के बदलते मिजाज के कारण आम पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है। आम की पैदावार पर मौसम का असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।  मंजर के समय तापमान में उतार चढ़ाव से पैदावार को प्रभावित कर सकता है। इसको लेकर आम उत्पादन करने वाले छोटे और बड़े किसान मंजरों पर छिडकाव करना शुरू कर दिए हैं।  क्षेत्र में लगे आम के पौधों में पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कई गुणा अधिक मंजर लगे हैं। आम के मंजर को देखकर लगता है कि आम का उत्पादन अच्छा होगा, लेकिन बदल रहे मौसम के कारण उस पर ग्रहण लगना शुरू हो गया है। आम के मंजरों पर फंगस और मधुआ रोग लगना शुरू हो गया है। इसके अलावा मंजर में झड़का रोग के साथ-साथ मंजर झड़ने लगे हैं।

आम की अच्‍दी पैदावार लेने के लिए कड़ी मेहनत के साथ साथ अतिरिक्‍त देखभाल करना पड़ता हैं

आम की बेहतर पैदावार लेने के उद्यान पदाधिकारी आलोक कुमार, चंदन कुमार सिंह ने बताया गया कि इस वर्ष मौसम में पूर्व की भांति काफी बदलाव दिख रहा है। ऐसे में आम की फसल प्रभावित होने की संभावनाएं देखी जा रही है। बताया कि वर्तमान समय में ज्यादातर आम के बगीचे में मंजर निकले हुए हैं। साथ ही कुछ जगहों पर दाने भी दिखने लगे हैं। ऐसे मौसम में आम की अच्छी पैदावार लेने के लिए किसानों को कड़ी मेहनत के साथ- साथ देखभाल के अतिरिक्त समय का ख्याल रखने, रासायनिक दवाइयों का समय-समय पर छिड़काव करना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि परागण के समय बगीचे में अधिक सिंचाई और जलजमाव से फसलों को हानी पहुंचती है।

बदलते मौसम में हल्‍की सिंचाई के साथ अनुकूल दवा का स्‍प्रे का आवश्‍यक होता हैं

बदलते मौसम में हल्की सिंचाई और मंजर व आम के निकल रहे दाने को सुरक्षित रखने के लिए फंजिसाइड के रूप में कॉपर आक्सिक्लोराइड तीन ग्राम पर लीटर तथा इंसेक्टिसाइड के रूप में रोगर एक एमएल प्रति लीटर पानी के मिश्रण को बनाकर स्प्रे करने से काफी लाभदायक साबित होता है।

   ऐसे पेड़ जिसमें मटर के समान आम के दाने निकल चुके हों उसमें नैथलिन एसिटिक एसिड पर 04 से 05 लीटर पानी में एक एमएल का मिश्रण बनाकर स्प्रे करने से बेहतर फल होने की बात कही। इसके साथ ही बताया कि बढ़ रहे तापमान के कारण फ्लावर स्टेज पर अधिक सिंचाई और दवाइयों का प्रयोग हानिकारक हो सकता है। परागण के समय अधिक सिंचाई व दवाई स्प्रे करना फसल को प्रभावित कर सकता है। वैसे पेड़ जिसमें अब तक मंजर नहीं लगे हों उसमें फंगीसाइड के रूप में कॉपर आक्सिक्लोराइड तीन ग्राम पर लीटर तथा इंसेक्टिसाइड के रूप में रोगर पर लीटर पानी में एक एमएल का मिश्रण बनाकर स्प्रे करने से बेहतर फसल ली जा सकती है।

मौसम में उतार चढ़ाव, बादलों का लगना, तापमान में वृद्धि होना, बारिश होना सभी आम के मंजरों के लिए नुकसानदायक है। आम के मंजरों का झड़ना, पीला हो जाना, फंगस लगना और मधुआ रोग लगना शुरू हो जाता है। - आलोक कुमार और चंदन कुमार सिंह, उद्यान पदाधिकारी

हाजीपुर के दर्जनों मोहल्लों में घर तक पहुंची गैस पाइपलाइन

गैस पाइप लाइन बिछाने का काम इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पूरा किया

हाजीपुर

हाजीपुर शहर के विभिन्न मोहल्लों में पाइप लाइन से जल्द ही घर-घर गैस पहुंचाने का काम शुरू हो जाएगा। पाइप लाइन से हर घर में गैस पहुंचाया जाएगा। गैस पाइपलाइन 'बिछाने के बाद मकान मालिक की सहमति से पाइप लाइन को किचन तक पहुंचाया जा रहा है। गैस पाइप लाइन बिछाने का काम इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। पांच एजेंसियां मिलकर हाजीपुर शहर की मुख्य सड़क से लेकर गली मोहल्ले तक गैस पाइपलाइन बिछाने का काम कर रही हैं।

घरेलू गैस सिलेंडर से सस्ता पड़ेगा

कंपनी के कर्मचारियों का दावा है कि घरेलू गैस सिलेंडर से पाइपलाइन के जरिए गैस की आपूर्ति करीब 20 प्रतिशत सस्ता पड़ेगा। किचन तक गैस सिलेंडर लाने ले जाने का कोई झंझट नहीं रहेगा। किचन में एक मीटर लगा होगा, जिससे गैस की खपत की जानकारी मिलती रहेगी। इस संबंध में अंदर किला के रहने वाले दिनेश सिंह ने बताया कि बीते दिनों कनेक्शन देने वाले कंपनी के कर्मी ने बताया कि सुरेंद्र से पाइप गैस कनेक्शन की आपूर्ति लगभग 30 से 40 प्रतिशत सस्ती रहेगी।

6500 रुपया देकर पाइपलाइन गैस कनेक्शन लिया था। कनेक्शन देने के वक्त बोला गया कि 500 रुपया वापसी योग्य सुरक्षा जमा है, वहीं शेष कनेक्शन एसडी के लिए लिया गया है।

पाइप लाइन से गैस आपूर्ति नए युग के हिसाब से अच्‍छी हैं

 पाइपलाइन से गैस आपूर्ति मिलने के बाद घर से सिलेंडर लाना ले जाना झंझट खत्म हो जाएगा। अंदर किला के रहने वाले ई. श्रीकृष्ण सिंह के शारदा भवन (ह्वाइट हाउस) में भी गैस कनेक्शन पहुंच गया है। उन्होंने बताया इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी के लोगों ने जो भी चीजें बताई हैं। नए युग के हिसाब से यह सर्वोत्तम चीज है। मैं तो अपने घर में लगवा रहा हूं।

कई घरों में पाइपलाइन से गैस आपूर्ति का कनेक्‍शन कर दिया हैं

जानकारी के अनुसार हाजीपुर नगर परिषद के करीब 20 से अधिक वाडों में गैस पाइपलाइन बिछाने का काम अंतिम चरण पर चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गैस पाइपलाइन अनजानपीर चौक, रामअशीष चौक, स्टेशन चौक, अनवरपुर, गांधी चौक, नखास चौक, सीता चौक, बागमली, तंगौल, एसडीओ रोड, अंदर किला, कोनहारा, पॉवर हाउस एवं कई अन्य मोहल्लों में पाइपलाइन बिछाने का काम कर लिया गया है। बताया गया कि करीब 500 से अधिक घरों में गैस का कनेक्शन कर दिया गया है।

गैस सिलेंडर ढोने की समस्‍या से निजात मिलेगी

हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह बताते हैं कि घर-घर पाइपलाइन के जरिए गैस पहुंचाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। बहुत जल्द ही हाजीपुर शहर के लोगों को गैस सिलेंडर ढोने की समस्या से निजात मिल जाएगी। वह भी सस्ती दर पर। सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यदि देखा जाए तो यह काफी सुरक्षित है। अभी इस योजना के शुभारंभ की तारीख नहीं तय हो सकी है, मार्च महीने में किसी इसके शुभारंभ की तैयारी चल रही है।

अवध असम एक्सप्रेस में 4 क्विंटल पोस्ता दाना जब्त

आरपीएफ और कस्टम विभाग के अधिकारी ने की कार्रवाई

हाजीपुर जंक्शन पर डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही गाड़ी संख्या 15909 अवध-आसाम एक्सप्रेस की एक बोगी से हाजीपुर-आरपीएफ और कस्टम विभाग के अधिकारी ने 4.10 क्विटल विदेशी पोस्ता दाना बरामद किया है। शुक्रवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर  कस्‍टम विभाग के अधिकारी ने सर्च अभियान चलाकर विदेशी पोस्‍ता दाना बरामद किया हैं।

इस संबंध में गुप्‍त सूचना मिली  थी कि गाड़ी संख्या 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस के सवारी बोगी में भारी मात्रा में विदेशी पोस्ता दाना तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही हाजीपुर आरपीएफ थानाध्यक्ष साकेत कुमार एवं कस्टम अधिकारी प्रवीण चंद्रा ने एक टीम बनाई और ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने पर सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान बोगी से लावारिस हालत में प्लास्टिक के पांच बोरा में रखा सामान बरामद किया गया। बरामद सामान की जांच करने पर उसमें से विदेशी पोस्ता दाना बरामद किया गया है। तस्करों की गिरफ्तारी के लिए जांच पड़ताल के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

 तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए कस्टम अधिकारी तथा आरपीएफ ने तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से जांच कर रही है। आरपीएफ का दावा है कि जल्द ही तस्कर भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। 

उत्सव के रूप में मनाया जाएगा बिहार दिवस

हाजीपुर

गुरुवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश पर अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय में बैठक हुई। बैठक में बिहार दिवस पर मुख्‍य समारोह के आयोजन को लेकर  निर्देश दिए गए।  बिहार दिवस 2025 को भव्य समारोह के रूप में जिलास्तर पर मनाने की तैयारी शुरू हो गई है।

इस दिन बिहार राज्‍य का गठन हुआ था

बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता हैं। इस वर्ष बिहार दिवस का थीम है उन्नत बिहार, विकसित बिहार। बिहार दिवस पर जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। सरकार के द्वारा निर्धारित थीम पर जिला से लेकर प्रखंड तक समारोह का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। स्कूलों में कार्यक्रम के आयोजन होंगे।

मालूम हो कि  22 मार्च 1912 को बंगाल से बिहार को अलग कर एक राज्य बनाया गया था। इसलिए इस तारीख को बिहार के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है।

स्कूलों में क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिताएं होंगी

इस अवसर पर विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम यथा गणित ओलंपियाड, क्विज, पेंटिंग, रंगोली, वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागी जिला स्तर पर और जिला स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर 22, 23 और 24 मार्च, 2025 को पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेंगे।

सुबह मे निकलेगी प्रभातफेरी, संध्या में रंगारंग कार्यक्रम

बिहार दिवस के दिन प्रभात फेरी निकाली जाएगी। सरकारी कार्यालयों को नीली रौशनी से सजाया जाएगा। इस अवसर पर कई विभागों के आकर्षण स्टाल लगाए जाएंगे। संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ सरकारी और निजी स्कूल के छात्रों को भी कला प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। बैठक में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा) राजन गिरी, एसडीएम सदर रामबाबू बैठा सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला, शव कुएं में फेंका

 प्रेम प्रसंग में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति‍ की हत्या कर दी और शव को गांव के ही एक कुंआ में फेंक दिया। यह घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी गांव की है। मृतक नीतीश कु‌मार पिता रघुनाथ साह जिसकी उम्र करीब 26 वर्ष बताया गया है।

प्रेमी के साथ प्‍लानिंग करके पत्‍नी ने पति की हत्‍या कर दी

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक नीतीश कु‌मार की पत्नी नेहा कुमारी का गांव के ही लड़के से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान दोनों ने एक प्लानिंग की और बीते 20 फरवरी की नीतीश की हत्या कर दी और शव को गांव के ही कुंए में फेंक दिया।

पत्नी नेहा ने अपनी सास को पैसे देकर कुंभ नहाने भेज दिया था। मृतक के पिता हाजीपुर में किसी होटल में पकाई का काम करते हैं। घर पर कोई नहीं था। हत्या की रात गांव में एक शादी समारोह था। इसी का फायदा उठाकर दोनों ने नीतीश का हाथ पांव बांधकर गला रेतकर हत्या कर दी और शव को कुंआ में फेंक दिया। मृतक की बाइक गोरौल थाना क्षेत्र में फेंकने बात बताई गई है।

पुलिस ने दानों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ की तो शव को कुंए में फेंकने की बात बताई

मालूम हो कि मृतक नीतीश हलुआई का काम करता था और बीते 20 फरवरी को सिहमा कल्याण गांव में पकाई का काम करने गया था, लेकिन शाम को घर नहीं लौटा। मामले की प्राथमिकी मृतक के पिता ने भगवानपुर थाना कांड संख्या 46/25 के तहत दर्ज कराया। पुलिस ने मृतक की पत्नी के मोबाइल का सीडीआर निकाला तो गांव के ही एक लड़के के साथ प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया। पुलिस ने पहले उक्त लड़के को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और गहन पूछताछ की, लेकिन लड़के ने अपना मुंह नहीं खोला। तब पुलिस ने पत्नी नेहा को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरु की तो दोनों ने नीतीश की हत्या कर शव को कुंआ में फेंकने की बात बताई। पुलिस की दबिश मृतक के पत्नी पर पड़ी तो जहर खा लिया। परिवारने आनन-फानन में इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया जहां से इलाज डाक्टर ने आज छुट्टी कर दी।

पुलिस ने निशानदेही पर कुआं से शव बरामद कर लिया। शव बरामद किए जाने की खबर आग की तरह फैल गई और काफी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना मिलते ही एसडीपीओ लालगंज गोपाल मंडल घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।

सीडीआर से पता चला रातभर हुई थी दोनों में बात

अनुसंधानकर्ता सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पत्नी एवं प्रेमी का जब सीडीआर निकाला गया तो पता चला कि घटना के दिन दोनों के बीच पूरी रात फोन पर बात होती रही। उसी आधार पर गिरफ्तारी की गई एवं पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि हत्याकर शव को घर के पीछे कुआं में फेंक दिया है। इस संबंध में डीएसपी लालगंज गोपाल मंडल ने बताया कि मामले का सफल उद्भेदन किया गया है।

रालोजपा बिना नहीं बनेगी किसी की सरकार : पारस

न कहीं कोई उद्योग लगा और न ही बेरोजगारी दूर हुई और न ही सुधरी कानून व्‍यवस्‍था

2025 में रालोजपा सत्‍ता परिवर्तन में अहम रोल निभाएगी

 लालगंज के गंडक प्रोजेक्ट मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मंगलवार की दोपहर उमड़ी भारी भीड़ देख गदगद पूर्व केंद्रीय मंत्री सह रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने हुंकार भरी। वर्ष 2004 को याद करते हुए कहा कि लोक जनशकि पार्टी ने ही सत्ता परिवर्तन करने का काम किया था। इस बार भी जनता सत्ता परिवर्तन के लिए तैयार है। 2025 में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी सत्ता परिवर्तन करने में अहम रोल निभाएगी। बिना हमारी पार्टी के किसी की सरकार नहीं बनेगी। अपने भाषण के दौरान वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर  रहे। बोले कि पांच आईपीएस ऑफिसर हैं जो बिहार चला रहे हैं। 20 वर्षों से वे मुख्यमंत्री हैं, जनता उनसे अब ऊब चुकी है। बगिया का अच्छा माली वही होता है, जो सब फूलों की रक्षा करें। न कहीं कोई उद्योग लगा और न ही बेरोजगारी दूर हुई और  न ही कानून व्यवस्था में सुधार हुआ।

 पशुपति पारस ने कहा मेरा दरवाजा  हाजीपुर की जनता के लिए खुला रहता हैं

 उन्होंने कहा कि हाजीपुर की जनता मेरी मां है। यहां की जनता ने मेरे बड़े भाई स्व. रामविलास पासवान को दो दो बार रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में नाम दर्ज करवाने का काम किया। 2019 में स्व. रामविलास पासवान के कहने पर मैंने लोकस‌भा चुनाव लड़ा। हजीपुर की जनता ने मुझे सांसद और केंद्रीय मंत्री बनाया। मेरा दरवाजा अभी भी हजीपुर की जनता के लिए खुला रहता है। मैं जब तक हूं सेवक बनकर सेवा करता रहूंगा। अपने सफेद कपड़े पर कभी दाग नहीं लगने दूंगा। पूर्व सांसद प्रिंस राज ने कहा कि हमारा गठबंधन बिहार  की जनता के साथ है। लोकसभा चुनाव में देशहित में हमारी पार्टी ने एनडीए को समर्थन दिया अब राज्य हित में काम करना है। पार्टी के युवा नेता यशराज ने कहा कि जनतंत्र, गणतंत्र का महान पर्व आने वाला है। है। जिस उद्देश्य को लेकर बड़े पापा ने पार्टी बनाई थी, उसे पूरा करने का समय आ गया है।

हमारी पार्टी का विधायक चाहती है लालगंज की जनता

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि रालोजपा ही भीमराव अम्बेडकर के सपने को साकार कर सकती है। भीड़ बता रही है कि लालगंज की जनता इस बार हमारी पार्टी का विधायक चाहती है। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता एवं संचालन संजीव रंजन उर्फ बिट्टू गुसरा ने किया। सभा को प्रदेश प्रधान महासचिव केशव सिंह. सुनील कुशवाहा, युवा प्रर्दश अध्यक्ष उपेंद्र यादव, आकाश आदि ने संबोधित किया।

राघोपुर में प्रीतिभोज के दौरान चली गोली, तीन गंभीर रूप से घायल

सोमवार की रात राघोपुर पूर्वी निवासी नागेश्वर राय के बेटे के बहु मोज में हई फायरिंग

राघोपुर जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पूर्वी पंचायत वार्ड नंबर 14 में बीते सोमवार की रात करीब 9:30 बजे पूर्व रंजिश को लेकर अपराधियों ने रिसेप्शन भोज में अंधाधुंध फायरिंग कर मौके से फरार हो गये। अंधाधुंध फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए।  बहुभोज में फायरिंग से भगदड़ मच गई।

पुरानी रंजिश को लेकर रिसेप्‍शन में की अंधाधुंध फायरिंग

बीती सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे राघोपुर पूर्वी निवासी नागेश्वर राय के बेटे लालू कुमार की शादी का रिसेप्शन था। जिसमें मोसिमपुर खुशुरूपुर निवासी अम्लेश कुमार, कमलेश कुमार एवं गणेश कुमार भी बहुभोज में शामिल होने आए हुए थे। बहु‌भोज के दौरानं तीनों खड़े थे। इसी दौरान पूर्व रंजिश को लेकर कलटू राय, टेमन राय एवं अन्य ने तीनों पर राइफल से एक दर्जन से अधिक राउंड अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में अम्लेश कुमार एवं कमलेश कुमार के सिर को छूते हुए गोली निकल गई। वहीं गणेश कुमार के सीने को छूते हुए गोली लगकर बाह में लग गयी। इस दौरान अपराधियों ने अम्लेश कुमार एवं कमलेश कुमार को राइफल एवं पिस्टल के बट से मारकर सिर भी फोड़ दिया। घटना में घायल सभी का इलाज पटना स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है। लोगों ने बताया कि रिसेप्शन में गोली चलने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस देर रात में घटनास्थल पर पहुंची। जुड़ावनपुर थानाघ्‍यक्ष गौरव श्रीवास्‍तव ने कहा कि गोलीबारी करनेवाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

घायलों की पहचान पटना जिले के मोसिमपुर खुशरूपुर निवासी अम्लेश कुमार पिता शैैैैैैलेंद्र सिंह , कमलेश कुमार पिता देवेंद्र सिंह एवं गणेश कुमार पिता विनोद सिंह के रूप में हुई हैं।