हाजीपुर के दर्जनों मोहल्लों में घर तक पहुंची गैस पाइपलाइन
गैस पाइप लाइन बिछाने का काम इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पूरा किया
हाजीपुर
हाजीपुर शहर के विभिन्न मोहल्लों में पाइप लाइन से जल्द ही घर-घर गैस पहुंचाने का काम शुरू हो जाएगा। पाइप लाइन से हर घर में गैस पहुंचाया जाएगा। गैस पाइपलाइन 'बिछाने के बाद मकान मालिक की सहमति से पाइप लाइन को किचन तक पहुंचाया जा रहा है। गैस पाइप लाइन बिछाने का काम इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। पांच एजेंसियां मिलकर हाजीपुर शहर की मुख्य सड़क से लेकर गली मोहल्ले तक गैस पाइपलाइन बिछाने का काम कर रही हैं।
घरेलू गैस सिलेंडर से सस्ता पड़ेगा
कंपनी के कर्मचारियों का दावा है कि घरेलू गैस सिलेंडर से पाइपलाइन के जरिए गैस की आपूर्ति करीब 20 प्रतिशत सस्ता पड़ेगा। किचन तक गैस सिलेंडर लाने ले जाने का कोई झंझट नहीं रहेगा। किचन में एक मीटर लगा होगा, जिससे गैस की खपत की जानकारी मिलती रहेगी। इस संबंध में अंदर किला के रहने वाले दिनेश सिंह ने बताया कि बीते दिनों कनेक्शन देने वाले कंपनी के कर्मी ने बताया कि सुरेंद्र से पाइप गैस कनेक्शन की आपूर्ति लगभग 30 से 40 प्रतिशत सस्ती रहेगी।
6500 रुपया देकर पाइपलाइन गैस कनेक्शन लिया था। कनेक्शन देने के वक्त बोला गया कि 500 रुपया वापसी योग्य सुरक्षा जमा है, वहीं शेष कनेक्शन एसडी के लिए लिया गया है।
पाइप लाइन से गैस आपूर्ति नए युग के हिसाब से अच्छी हैं
पाइपलाइन से गैस आपूर्ति मिलने के बाद घर से सिलेंडर लाना ले जाना झंझट खत्म हो जाएगा। अंदर किला के रहने वाले ई. श्रीकृष्ण सिंह के शारदा भवन (ह्वाइट हाउस) में भी गैस कनेक्शन पहुंच गया है। उन्होंने बताया इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी के लोगों ने जो भी चीजें बताई हैं। नए युग के हिसाब से यह सर्वोत्तम चीज है। मैं तो अपने घर में लगवा रहा हूं।
कई घरों में पाइपलाइन से गैस आपूर्ति का कनेक्शन कर दिया हैं
जानकारी के अनुसार हाजीपुर नगर परिषद के करीब 20 से अधिक वाडों में गैस पाइपलाइन बिछाने का काम अंतिम चरण पर चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गैस पाइपलाइन अनजानपीर चौक, रामअशीष चौक, स्टेशन चौक, अनवरपुर, गांधी चौक, नखास चौक, सीता चौक, बागमली, तंगौल, एसडीओ रोड, अंदर किला, कोनहारा, पॉवर हाउस एवं कई अन्य मोहल्लों में पाइपलाइन बिछाने का काम कर लिया गया है। बताया गया कि करीब 500 से अधिक घरों में गैस का कनेक्शन कर दिया गया है।
गैस सिलेंडर ढोने की समस्या से निजात मिलेगी
हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह बताते हैं कि घर-घर पाइपलाइन के जरिए गैस पहुंचाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। बहुत जल्द ही हाजीपुर शहर के लोगों को गैस सिलेंडर ढोने की समस्या से निजात मिल जाएगी। वह भी सस्ती दर पर। सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यदि देखा जाए तो यह काफी सुरक्षित है। अभी इस योजना के शुभारंभ की तारीख नहीं तय हो सकी है, मार्च महीने में किसी इसके शुभारंभ की तैयारी चल रही है।
Mar 01 2025, 15:11