अवध असम एक्सप्रेस में 4 क्विंटल पोस्ता दाना जब्त
आरपीएफ और कस्टम विभाग के अधिकारी ने की कार्रवाई
हाजीपुर जंक्शन पर डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही गाड़ी संख्या 15909 अवध-आसाम एक्सप्रेस की एक बोगी से हाजीपुर-आरपीएफ और कस्टम विभाग के अधिकारी ने 4.10 क्विटल विदेशी पोस्ता दाना बरामद किया है। शुक्रवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर कस्टम विभाग के अधिकारी ने सर्च अभियान चलाकर विदेशी पोस्ता दाना बरामद किया हैं।
इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी कि गाड़ी संख्या 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस के सवारी बोगी में भारी मात्रा में विदेशी पोस्ता दाना तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही हाजीपुर आरपीएफ थानाध्यक्ष साकेत कुमार एवं कस्टम अधिकारी प्रवीण चंद्रा ने एक टीम बनाई और ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने पर सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान बोगी से लावारिस हालत में प्लास्टिक के पांच बोरा में रखा सामान बरामद किया गया। बरामद सामान की जांच करने पर उसमें से विदेशी पोस्ता दाना बरामद किया गया है। तस्करों की गिरफ्तारी के लिए जांच पड़ताल के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए कस्टम अधिकारी तथा आरपीएफ ने तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से जांच कर रही है। आरपीएफ का दावा है कि जल्द ही तस्कर भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Mar 01 2025, 13:54