प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला, शव कुएं में फेंका
प्रेम प्रसंग में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को गांव के ही एक कुंआ में फेंक दिया। यह घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी गांव की है। मृतक नीतीश कुमार पिता रघुनाथ साह जिसकी उम्र करीब 26 वर्ष बताया गया है।
प्रेमी के साथ प्लानिंग करके पत्नी ने पति की हत्या कर दी
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक नीतीश कुमार की पत्नी नेहा कुमारी का गांव के ही लड़के से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान दोनों ने एक प्लानिंग की और बीते 20 फरवरी की नीतीश की हत्या कर दी और शव को गांव के ही कुंए में फेंक दिया।
पत्नी नेहा ने अपनी सास को पैसे देकर कुंभ नहाने भेज दिया था। मृतक के पिता हाजीपुर में किसी होटल में पकाई का काम करते हैं। घर पर कोई नहीं था। हत्या की रात गांव में एक शादी समारोह था। इसी का फायदा उठाकर दोनों ने नीतीश का हाथ पांव बांधकर गला रेतकर हत्या कर दी और शव को कुंआ में फेंक दिया। मृतक की बाइक गोरौल थाना क्षेत्र में फेंकने बात बताई गई है।
पुलिस ने दानों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ की तो शव को कुंए में फेंकने की बात बताई
मालूम हो कि मृतक नीतीश हलुआई का काम करता था और बीते 20 फरवरी को सिहमा कल्याण गांव में पकाई का काम करने गया था, लेकिन शाम को घर नहीं लौटा। मामले की प्राथमिकी मृतक के पिता ने भगवानपुर थाना कांड संख्या 46/25 के तहत दर्ज कराया। पुलिस ने मृतक की पत्नी के मोबाइल का सीडीआर निकाला तो गांव के ही एक लड़के के साथ प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया। पुलिस ने पहले उक्त लड़के को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और गहन पूछताछ की, लेकिन लड़के ने अपना मुंह नहीं खोला। तब पुलिस ने पत्नी नेहा को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरु की तो दोनों ने नीतीश की हत्या कर शव को कुंआ में फेंकने की बात बताई। पुलिस की दबिश मृतक के पत्नी पर पड़ी तो जहर खा लिया। परिवारने आनन-फानन में इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया जहां से इलाज डाक्टर ने आज छुट्टी कर दी।
पुलिस ने निशानदेही पर कुआं से शव बरामद कर लिया। शव बरामद किए जाने की खबर आग की तरह फैल गई और काफी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना मिलते ही एसडीपीओ लालगंज गोपाल मंडल घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।
सीडीआर से पता चला रातभर हुई थी दोनों में बात
अनुसंधानकर्ता सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पत्नी एवं प्रेमी का जब सीडीआर निकाला गया तो पता चला कि घटना के दिन दोनों के बीच पूरी रात फोन पर बात होती रही। उसी आधार पर गिरफ्तारी की गई एवं पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि हत्याकर शव को घर के पीछे कुआं में फेंक दिया है। इस संबंध में डीएसपी लालगंज गोपाल मंडल ने बताया कि मामले का सफल उद्भेदन किया गया है।
Feb 28 2025, 15:17