/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png StreetBuzz प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला, शव कुएं में फेंका PK
प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला, शव कुएं में फेंका

 प्रेम प्रसंग में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति‍ की हत्या कर दी और शव को गांव के ही एक कुंआ में फेंक दिया। यह घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी गांव की है। मृतक नीतीश कु‌मार पिता रघुनाथ साह जिसकी उम्र करीब 26 वर्ष बताया गया है।

प्रेमी के साथ प्‍लानिंग करके पत्‍नी ने पति की हत्‍या कर दी

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक नीतीश कु‌मार की पत्नी नेहा कुमारी का गांव के ही लड़के से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान दोनों ने एक प्लानिंग की और बीते 20 फरवरी की नीतीश की हत्या कर दी और शव को गांव के ही कुंए में फेंक दिया।

पत्नी नेहा ने अपनी सास को पैसे देकर कुंभ नहाने भेज दिया था। मृतक के पिता हाजीपुर में किसी होटल में पकाई का काम करते हैं। घर पर कोई नहीं था। हत्या की रात गांव में एक शादी समारोह था। इसी का फायदा उठाकर दोनों ने नीतीश का हाथ पांव बांधकर गला रेतकर हत्या कर दी और शव को कुंआ में फेंक दिया। मृतक की बाइक गोरौल थाना क्षेत्र में फेंकने बात बताई गई है।

पुलिस ने दानों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ की तो शव को कुंए में फेंकने की बात बताई

मालूम हो कि मृतक नीतीश हलुआई का काम करता था और बीते 20 फरवरी को सिहमा कल्याण गांव में पकाई का काम करने गया था, लेकिन शाम को घर नहीं लौटा। मामले की प्राथमिकी मृतक के पिता ने भगवानपुर थाना कांड संख्या 46/25 के तहत दर्ज कराया। पुलिस ने मृतक की पत्नी के मोबाइल का सीडीआर निकाला तो गांव के ही एक लड़के के साथ प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया। पुलिस ने पहले उक्त लड़के को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और गहन पूछताछ की, लेकिन लड़के ने अपना मुंह नहीं खोला। तब पुलिस ने पत्नी नेहा को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरु की तो दोनों ने नीतीश की हत्या कर शव को कुंआ में फेंकने की बात बताई। पुलिस की दबिश मृतक के पत्नी पर पड़ी तो जहर खा लिया। परिवारने आनन-फानन में इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया जहां से इलाज डाक्टर ने आज छुट्टी कर दी।

पुलिस ने निशानदेही पर कुआं से शव बरामद कर लिया। शव बरामद किए जाने की खबर आग की तरह फैल गई और काफी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना मिलते ही एसडीपीओ लालगंज गोपाल मंडल घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।

सीडीआर से पता चला रातभर हुई थी दोनों में बात

अनुसंधानकर्ता सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पत्नी एवं प्रेमी का जब सीडीआर निकाला गया तो पता चला कि घटना के दिन दोनों के बीच पूरी रात फोन पर बात होती रही। उसी आधार पर गिरफ्तारी की गई एवं पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि हत्याकर शव को घर के पीछे कुआं में फेंक दिया है। इस संबंध में डीएसपी लालगंज गोपाल मंडल ने बताया कि मामले का सफल उद्भेदन किया गया है।

रालोजपा बिना नहीं बनेगी किसी की सरकार : पारस

न कहीं कोई उद्योग लगा और न ही बेरोजगारी दूर हुई और न ही सुधरी कानून व्‍यवस्‍था

2025 में रालोजपा सत्‍ता परिवर्तन में अहम रोल निभाएगी

 लालगंज के गंडक प्रोजेक्ट मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मंगलवार की दोपहर उमड़ी भारी भीड़ देख गदगद पूर्व केंद्रीय मंत्री सह रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने हुंकार भरी। वर्ष 2004 को याद करते हुए कहा कि लोक जनशकि पार्टी ने ही सत्ता परिवर्तन करने का काम किया था। इस बार भी जनता सत्ता परिवर्तन के लिए तैयार है। 2025 में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी सत्ता परिवर्तन करने में अहम रोल निभाएगी। बिना हमारी पार्टी के किसी की सरकार नहीं बनेगी। अपने भाषण के दौरान वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर  रहे। बोले कि पांच आईपीएस ऑफिसर हैं जो बिहार चला रहे हैं। 20 वर्षों से वे मुख्यमंत्री हैं, जनता उनसे अब ऊब चुकी है। बगिया का अच्छा माली वही होता है, जो सब फूलों की रक्षा करें। न कहीं कोई उद्योग लगा और न ही बेरोजगारी दूर हुई और  न ही कानून व्यवस्था में सुधार हुआ।

 पशुपति पारस ने कहा मेरा दरवाजा  हाजीपुर की जनता के लिए खुला रहता हैं

 उन्होंने कहा कि हाजीपुर की जनता मेरी मां है। यहां की जनता ने मेरे बड़े भाई स्व. रामविलास पासवान को दो दो बार रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में नाम दर्ज करवाने का काम किया। 2019 में स्व. रामविलास पासवान के कहने पर मैंने लोकस‌भा चुनाव लड़ा। हजीपुर की जनता ने मुझे सांसद और केंद्रीय मंत्री बनाया। मेरा दरवाजा अभी भी हजीपुर की जनता के लिए खुला रहता है। मैं जब तक हूं सेवक बनकर सेवा करता रहूंगा। अपने सफेद कपड़े पर कभी दाग नहीं लगने दूंगा। पूर्व सांसद प्रिंस राज ने कहा कि हमारा गठबंधन बिहार  की जनता के साथ है। लोकसभा चुनाव में देशहित में हमारी पार्टी ने एनडीए को समर्थन दिया अब राज्य हित में काम करना है। पार्टी के युवा नेता यशराज ने कहा कि जनतंत्र, गणतंत्र का महान पर्व आने वाला है। है। जिस उद्देश्य को लेकर बड़े पापा ने पार्टी बनाई थी, उसे पूरा करने का समय आ गया है।

हमारी पार्टी का विधायक चाहती है लालगंज की जनता

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि रालोजपा ही भीमराव अम्बेडकर के सपने को साकार कर सकती है। भीड़ बता रही है कि लालगंज की जनता इस बार हमारी पार्टी का विधायक चाहती है। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता एवं संचालन संजीव रंजन उर्फ बिट्टू गुसरा ने किया। सभा को प्रदेश प्रधान महासचिव केशव सिंह. सुनील कुशवाहा, युवा प्रर्दश अध्यक्ष उपेंद्र यादव, आकाश आदि ने संबोधित किया।

राघोपुर में प्रीतिभोज के दौरान चली गोली, तीन गंभीर रूप से घायल

सोमवार की रात राघोपुर पूर्वी निवासी नागेश्वर राय के बेटे के बहु मोज में हई फायरिंग

राघोपुर जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पूर्वी पंचायत वार्ड नंबर 14 में बीते सोमवार की रात करीब 9:30 बजे पूर्व रंजिश को लेकर अपराधियों ने रिसेप्शन भोज में अंधाधुंध फायरिंग कर मौके से फरार हो गये। अंधाधुंध फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए।  बहुभोज में फायरिंग से भगदड़ मच गई।

पुरानी रंजिश को लेकर रिसेप्‍शन में की अंधाधुंध फायरिंग

बीती सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे राघोपुर पूर्वी निवासी नागेश्वर राय के बेटे लालू कुमार की शादी का रिसेप्शन था। जिसमें मोसिमपुर खुशुरूपुर निवासी अम्लेश कुमार, कमलेश कुमार एवं गणेश कुमार भी बहुभोज में शामिल होने आए हुए थे। बहु‌भोज के दौरानं तीनों खड़े थे। इसी दौरान पूर्व रंजिश को लेकर कलटू राय, टेमन राय एवं अन्य ने तीनों पर राइफल से एक दर्जन से अधिक राउंड अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में अम्लेश कुमार एवं कमलेश कुमार के सिर को छूते हुए गोली निकल गई। वहीं गणेश कुमार के सीने को छूते हुए गोली लगकर बाह में लग गयी। इस दौरान अपराधियों ने अम्लेश कुमार एवं कमलेश कुमार को राइफल एवं पिस्टल के बट से मारकर सिर भी फोड़ दिया। घटना में घायल सभी का इलाज पटना स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है। लोगों ने बताया कि रिसेप्शन में गोली चलने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस देर रात में घटनास्थल पर पहुंची। जुड़ावनपुर थानाघ्‍यक्ष गौरव श्रीवास्‍तव ने कहा कि गोलीबारी करनेवाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

घायलों की पहचान पटना जिले के मोसिमपुर खुशरूपुर निवासी अम्लेश कुमार पिता शैैैैैैलेंद्र सिंह , कमलेश कुमार पिता देवेंद्र सिंह एवं गणेश कुमार पिता विनोद सिंह के रूप में हुई हैं।

जिलाधिकारी ने छात्रों को बताएं सफलता का मूल मंत्र

मोबाइल से रहो दूर, सफलता मिलेगी जरूर

आज जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा छात्रों को सफलता का पाठ पढ़ाते नजर आए।

हाजीपुर में ओबीसी हॉस्टल के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रत्येक छात्र से संवाद किया। छात्र से संवाद से पुस्तकालय में पाठशाला लगी। उन्होंने छात्रों से कहा कि सफलता के लिए तपस्या करना होता है। सफलता का कोई शॉर्टकट मार्ग नहीं होता है।

किताब से दोस्‍ती करो, मोबाइल से दूरी बनाओ

किताबों से दोस्ती करो, मोबाइल से दूरी बनाओं, सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने छात्रों को बताया कि गहन अध्ययन कर खुद नोट्स बनाओं। बने बनाए नोट्स के पीछे मत भागो। कोई नेशनल न्यूज़ पेपर रोज पढ़ो। प्रतिदिन नई जानकारी हासिल करो। भारत सरकार और बिहार सरकार की वेबसाइट पर भी ढेर सारी जानकारियां उपलब्ध हैं।

सरकार द्वरा छात्रावास में छात्रों के लिए सारी सुविधा दी जा रही है

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा छात्रों के लिए इतनी सुविधा दी जा रही है। छात्रावास में स्मार्ट क्लासेस, पुस्तकालय, वाईफाई एवं कंप्यूटर आदि की सुविधा उपलब्ध है। यदि छात्र एकाग्रचित होकर मन से परीक्षा की तैयारी करें, तो सफलता एक दिन अवश्य मिलेगी।

पाठशाला के संवाद में छात्रों ने बताया

संवाद के दौरान छात्र नायक सुजीत कुमार ने बताया कि उसने रेलवे की परीक्षा दी है। रिजल्ट आने वाला है। सोनू कुमार ने बताया कि वह एसएससी का परीक्षा दे चुका है, परिणाम का इंतजार है। अभिषेक, नीतीश कुमार ठाकुर और अनिकेत ने बताया कि वे आर. एन. कॉलेज से बीसीए कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने अनिकेत से पूछा कि बताओ जावा और सी प्लस में क्या अंतर होता है। छात्र ने सही उत्तर दिया।

मालूम हो कि ओबीसी छात्रावास में सरकार द्वारा छात्रों के लिए रहन-सहन, खान पान, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासेस, कंप्यूटर, बिजली, पंखा, बेड आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।

निरीक्षण के दौरान जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज तथा कल्याण विभाग के पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सुधांशु, श्री अभिषेक मिश्रा, श्री राजीव रंजन सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

मोटे अनाज की करें खेती, होगा फायदा: नित्यामनंद राय

हाजीपुर

    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर में थे।  कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर में पीएम किसान सम्मान नीधि सम्मान योजना के 19वीं किस्त के हस्तांतरण का सीधा प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि देश और जिले के किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना सशक्तीकरण की दिशा में सरकार की अहम पहल है। केवल एक आर्थिक सहायता कार्यक्रम नहीं, बल्कि सरक किसानों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस अवसर पर जिले के दो लाख किसानों को सम्मान निधि की राशि हस्तांतरित की गई।

कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर कार्यक्रम में किसानों से प्राकृतिक खेती और मोटे अनाज की खेती की सलाह दी गई

  समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि देश और जिले के किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना सशक्तीकरण की दिशा में सरकार की अहम पहल है। केवल एक आर्थिक सहायता कार्यक्रम नहीं, बल्कि सरक किसानों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने किसानों से प्राकृतिक खेती और मोटे अनाज उत्पानद पर जोर देने की अपील की। साथ ही प्राकृतिक खेती के उत्पाद की मार्केटिंग कराने का सुझाव दिया। साथ ही ड्रोन से छिड़काव की सलाह दी।

  प्राकृृृतिक खेत के लिए सरकार किसानों की हर संभव मदद करेगी

 उन्होंने कहा कि प्राकृतिक व मोटे अनाज की खेती और मार्केटिंग के लिए सरकार किसानों को हर संभव मदद करेगी। इस योजना के तहत, पात्र किसानों को हर साल छह हजार रुपये की वित्तीय सहायत किस्तों  में सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है। यह पहल छोटे और सीमांत किसानों की स्थिति को सशक्त बनाने, उनकी खेती की लागत को कम करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने उद्देश्य से शुरू की गई है। हमारे किसान देश की रीढ़ हैं। उनकी कड़ी मेहनत से ही हमारा अन्न भंडार भरा रहता है। जिससे हम सबका पेट भरता है, लेकिन कई बार किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना है। ऐसे समय में सरकार की यह पहल उन्हें संबल देने का कार्य कर रही है। अब तक किसान इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। लाभान्वित किसानों की यह संख्या लगातार बढ़ रही है।

रजिस्टर्ड हर किसान के खाते में 38 हजार

यह सम्मान राशि किसान को सीधे खाते में जा रहा है, जो किसान को आर्थिक मजबूती प्रदान करती है। करोड़ों किसान के खाते में आज सीधा सम्मान योजना की राशि मिलेगी। अब तक रजिस्टर्ड हर किसान के खाते में 38 हजार रुपए जा चुका है। उन्होंने कहा हम खुद किसान है। हम अपने खेत के उपजाए अनाज को खाते हैं। सिर्फ गर्म मशाला को छोड़ कर शेष अनाज उपाजते हैं। उन्होंने कहा कि यह पीएम सम्मान योजना न दान है न सहयोग है यह तो किसान के लिये सम्मान है। सम्मान समारोह में हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह, लालगंज के विधायक संजय सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रगतिशील किसान संजीव कुमार के अलावा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक और पदाधिकारी मौजूद थे।

9 किसानों को किया गया सम्मानित

इस मौके पर प्रगतिशील किसानों और प्राकृतिक उत्पाद की खेती करने वाले कुल 509 किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र की ओर कसे सम्मानित किया गया। इनमें कई किसानों ने अपने स्थानीय प्राकृतिक उत्पाद का प्रदर्शनी स्टॉल भी लगाया था।

जिले के जंदाहा प्रखंड में बटेश्वरनाथ धाम शिवमंदिर जलाभिषेक के साथ बैंगन चढ़ाने की है परंपरा


हाजीपुर

बटेश्वरनाथ धाम में स्‍थापित शिवलिंग भगवान वट वृक्ष से उत्‍पन्‍न हुए थे

जिले के जंदाहा प्रखंड के धंधुआ में स्थापित बाबा बटेश्वरनाथ धाम शिवमंदिर प्रदेश भर में चर्चित शिव मंदिरों में से एक है। बाबा बटेश्वरनाथ धाम काफी प्राचीन मंदिर है। यहां पर सैकड़ों वर्ष से लोग पूजा-अर्चना करने आ रहे हैं। मान्यता है कि सच्चे हृदय से मांगी गयी मुराद अवश्य पूरी होती है। वैसे तो सालोंभर श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए आते हैं, लेकिन सावन और महाशिवरात्रि में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। मान्यता है कि मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित शिवलिंग भगवान वट वृक्ष से उत्पन्न हुए हैं। बाद में मंदिर बनाया गया। स्थानीय ग्रामीणों की मंदिर से गहरी आस्था है।

बटेश्‍वरनाथ शिवमंदिर में मनोकामना पूरी होने के बाद जलाभिषेक के साथ बैंगन चढ़ाने की परंपरा हैं

 कई पुस्तकों के रचनाकार सेवा निवृत्त प्राध्यापक डॉ शत्रुध्न राय शशांक कहते हैं कि यहां भगवान भोलेनाथ को बैंगन का चढ़ावा चढ़ाया जाता है। यहां सैकड़ों साल से पूजा हो रही है। श्रद्धालु यहां जलाभिषेक के साथ बैंगन चढ़ाते हैं। कृषि बहुल इस इलाके में सब्जी की खेती की प्रधानता है। इस कारण किसान सब्जी उपजने के बाद पहली सब्जी महादेव को ही चढ़ाते हैं। श्रद्धालु मनोकामना पूरी होने के बाद भी आते हैं। तब वे सामर्थ्य के अनुसार, 11, 21, 51 और 101 किलो बैंगन फिर चढ़ाते हैं। बैंगन चढ़ाने के पीछे मान्यता है कि बाबा को नीलकंठ भी कहा जाता है। समय के साथ व मान्यताओं के कारण लोग बैगन चढ़ाने लगे।

महाशिवरात्रि पर लगता है बड़ा मेला

मंदिर की देखरेख बाबा बटेश्वरनाथ मंदिर कमेटी करती है। श्रवण मास एवं महाशिवरात्रि के मौके पर यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। इस अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया जाता है। मेला तेजपत्ता और काष्ठ के सामानों के बिक्री के लिए प्रदेश भर में चर्चित है। अब इस मेले को राजकीय मेला का दर्जा दिया गया। जिले के पदाधिकारी मेले को आधुनिक स्वरूप दे रहे हैं।

अभी यहां पांचवीं पीढ़ी पूजा कर रही

डॉ शशांक ने बताया कि बाबा बटेश्वरनाथ घाम में स्थापित काले पत्थर का शिवलिंग काफी प्राचीन है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण मुन्ना गिरी के अनुसार उनके दादा राम इकबाल गिरी बताते थे कि उनके पिता को करीब 150 वर्ष पूर्व स्वप्न आया था कि बंधुआ में वट वृक्ष से शिवलिंग रूपी भगवान प्रकट हुए हैं और उन्हें जाकर सेवा करनी है। जब उनके परदादा आए, तब यहां घना जंगल था।

अधिवक्ता के घर से लाखों की चोरी

 हाजीपुर

नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक स्थित मुक्ति मोहल्ले में रविवार की देर रात एक अधिवक्ता के घर चोरों ने चोरी की । जिसे लेकर अधिवक्ता ने नगर थाने में आवेदन दिया है।  आवेदन में रजनी कुमारी ने बताया कि रविवार की दोपहर पटना में इंटरव्यू देने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान करीब आधा दर्जन चोरों ने रविवार की देर रात करीब 1 बजे छत से कूदकर मेन लॉक तोड़कर पांच कमरा में रखा सामान को बिखेर कर एक लाख 45 हजार रुपया नगद, पांच लाख का सोने चांदी का जेवर, टाइटल सूट से संबंधित कागज एवं घर में लगे सीसीटीवी कैमरा को तोड़कर डीवीआर लेकर भाग गया।

चारे घर में हत्‍या करने के लिए आए थे

  इस संबंध में पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि जमीन का टाइटल सूट का कैसे बीते कई वर्षों से चला आ रहा है। बदमाश जानते थे कि  पूरा परिवार रविवार के दिन घर में रहता है। पूरा परिवार घर में नहीं था, जिसके कारण सभी लोग टाइटल सूट संबंधित कागजात रुपए जेवरात लेकर फरार हो गए। रविवार के दिन हत्या करने की नीयत से घर में आए थे। अधिवक्ता ने आठ लोगों पर नामजद आरोप लगाया है।

 बिजली तार काटकर चारी करते चोर को लोगों ने पकड़ा  

  बिदुपुर थाने के खिलवत गांव में हाई टेंशन बिजली के तार काटकर चोरी करते चोरों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया । चोर के अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए। गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर उसके अन्य दो साथी को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार खिलवत गांव के सतीश कुमार, पिता सुबोध सिंह एवं मिथिलेश कुमार तथा राजसन के रंजय कुमार बिदुपुर थाना कांड संख्या 852/24 में ऊंचीडीह और खिलवत में सरकारी बिजली के तार काटने के मामले में आरोपी है। पुलिस ने तीनों गिरफ्तार को जेल भेज दिया। वहीं बाजितपुर सैदात मोबाइल चोरी के आरोपी सूरज कुमार, पिता सतनारायण राय एवं मजलिसपुर गांव के वारंटी पप्पू सिंह, पिता रामजी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एक सीमेंट व्यवसायी के घर में चोरी

बिदुपुर

रविवार की रात एक सीमेंट व्‍यवसायी के घर में चारों ने चोरी कर ली जिसमें लगभग 1,63,000 नगद एवं 9,50000 लाख  जेवरात की चोरी ली। इस संबंध में पीड़ित  ने बताया कि लगभग एक से दो बजे रात के करीब में अज्ञात चोरों द्वारा बेहोश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है । जब बच्चे उठे और रो रहे थे, तब उठा तो देखा कि चोरी की घटना घटित हुई है।

 घटना की सूचना पर बिंदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने स्वयं भी मामले की जांच में जुट गए इस संबंध में उन्होंने थाना में लिखित आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनके रूम से 60,000 हजार रुपये एवं उनकी पत्नी के अलमारी से 5 लाख का गहना और लगभग 90,000 हजार रुपये, छोटे भाई के पवन के गोदरेज से 4 लाख का गहना और 8000 रुपये एवं आलमीरा से 50000 रुपये जेवरात की चोरी कर ली गई है। साथ हीं 3 मोबाइल की चोरी की गई है।

इस सम्बंध में इसकी सूचना थाना को दी गई। घटनास्थल पर बिदुपुर थाने की पुलिस पहुंच कर पुलिस पहुंच मामले की जानकारी लेते हुए कार्रवाई में जुट गई है। स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच कार्रवाई करने की मांग की है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि के घर हुई चोरी

देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर के वार्ड नंबर 10 स्थित कांग्रेस नेता रंजीत पंडित के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने कीमती सामान के अलावा नगद रुपए, पेन ड्राइव चोरी कर ली। पेन ड्राइव में महत्वपूर्ण डाटा था। इस संबंध में रंजीत पंड़ित ने पुलिस को सूचित कर कहा है कि बीती रात घर के सभी सदस्य सो गए थे। सुबह घर के सदस्य ने देखा सामान इधर-उधर बिखरा था। मोबाइल और 17 हजार रुपए नगद के अलावा महत्वपूर्ण पेन ड्राइव चोरी हो गई।

चौमुखी महादेव शिवलिंग के दर्शन से पूरी हो

 

वैशाली

जिले के वैशाली प्रखंड के कम्मन छपरा गांव स्थित ऐतिहासिक चौमुखी महादेव मंदिर का अपना अलग महत्व है। मंदिर के चौमुखी महादेव रूपी शिवलिंग के संबंध में यहां प्रधान पुजारी अमीरनाथ मिश्र कहते हैं कि यह शिवलिंग ब्लैक बसाल्ट पत्थर का है।

चौमुखी महादेव शविलिंग ब्‍लैक बसाल्‍ट का बना हैं यहां मनोकमना पूर्ण होती हैं

अपने आप में अनोखे शिवलिंग की खासियत यह है कि आप जितनी देर वहां पर खड़े रहेंगे। उतनी देर आपको ऊर्जा मिलती रहेगी। यह ऊर्जा मनुष्य की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है। इससे भी बड़ी बात यह है कि इस ब्लैक बसाल्ट के शिवलिंग के स्पर्श मात्र से ही अकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है। यहां पर मन्नत मांगने वालों की मनोकामना जरूर पूर्ण होती है।

खेत में हल चला रहे किसान को विशाल पत्‍थर होने का अनुमान लगा तब खुदाई के बाद चार मुख वाले भगवान शिव का विशाल शि‍वलिंग उत्‍पन्‍न हुआ

गुप्त कालीन यह ऐतिहासिक चौमुखी महादेव शिवलिंग खुदाई के दरम्यान प्राप्त हुआ था। गांव वाले जब यहां खेती बारी हेतु हल चला रहे थे तभी विशाल पत्थर होने का अनुमान लगा। उस समय के तत्कालीन विधायक स्व. नागेन्द्र सिंह को लोगों ने इसकी सूचना दी। विधायक की पहल पर आर्कोलॉजी विभाग की टीम ने यहां सर्वे कर खुदाई करवाई जिसमें चार मुख वाले भगवान शिव का विशाल शिवलिंग उत्पन्न हुआ। आर्कोजी विभाग यहां से इस शिवलिंग को ले जाने को तत्पर हुआ मगर स्थानीय विधायक स्व. नागेन्द्र सिंह एवं लोगों के विरोध एवं मांग पर भगवान को ईसी जगह पर स्थापीत कर पूजा पाठ शुरू कराई गई। लगभग 03 दशक तक यह स्थल काफी उपेक्षित रहा।

यह स्‍थल ढेलफोड़वा महादेव के उद्धार कार्य के लिए स्‍थानीय लोग सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह, पारू विधायक नीतीश्‍वर प्रसाद सिंह से मिले

उस समय यह स्थल ढेलाफोडवा महादेव के नाम से भी चर्चा में रहे। तत्कालीन स्थानीय सांसद डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह की पहल पर यहां मंदिर के समीप भव्य विश्राम स्थल का निर्माण कराया गया। मंदिर की दुर्दशा एवं स्थल का  विकास कार्य को लेकर स्थानीय लोग मुजफ्फरपुर के पारू विधानसभा के तत्कालीन विधायक स्व. नीतीश्वर प्रसाद सिंह से मिले। स्व. सिंह तत्काल मंदिर स्थल का भ्रमण करने पहुंचे और स्थल के उद्धार की ठानी। आनन-फानन में लोगों की बैठक बुलाई गई और निर्माण कार्य को लेकर चर्चा हुई।

वैशाली राजा विशाल ने करवाई थी स्‍थापना

इतना ही नहीं वैशाली घूमने आने वाले पर्यटक पहले चौमुखी महादेव मंदिर की पूजा करते हैं। तत्पश्चात पर्यटक स्थल का भ्रमण करते हैं। ऐसा माना जाता है कि राजा विशाल जो वैशाली के राजा थे उनके समय में इस महादेव की स्थापना कराई गई थी एवं राजा द्वारा यहां पूजा अर्चना की जाती थी। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हरिहर प्रसाद सिंह, सचिव डॉ बसंत कुमार सिंह की देख रेख में यहां मंदिर का विकास कार्य लगातार किया जा रहा है।

कमेटी का गठन कर निर्माण किया गया था शुरू

निर्माण कार्य को लेकर कमेटी का गठन किया गया एवं निर्माण कार्य शुरू हो गया। करीब 10 साल समय लगा एवं भव्य मंदिर तैयार हुआ। मंदिर के प्रधान पुजारी अमीरनाथ मिश्र, सतीश मिश्रा ने ऐतिहासिक चौमुखी महादेव मंदिर के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जब भी वैशाली आते हैं ऐतिहासिक चौमुखी महादेव का दर्शन पूजन एवं रूद्राभिषेक करते हैं।

हथसारगंज में होलसेल डालडा व्यापारी को मारी गोली

हाजीपुर

  रविवार का रात 8 बजे अपराधियों ने एक तेल एवं डालडा होलसेलर को गोली मार दी। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज स्थित निषाद गली के पास हुआ। रविवार की रात करीब 8 बजे दो बाइक पर सवार छ: अपराधियों ने करीब 4 राउंड फायरिंग के बाद नाका नंबर तीन की ओर भाग निकले।  स्थानीय लोगों की मदद से घायल होलसेल विक्रेता को जौहरी बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। घायल गोपाल कृष्ण एवं उनके कर्मी अजय कुमार हैं।

दो बाइक पर सवार अपराधियों ने होलसेल दुकानदार पर 4 राउंड फायरिंग की                                                                                     

घटना के संबंध में बताया गया कि गोपाल कृष्ण रविवार को गुदरी बाजार स्थित अपनी होलसेल दुकान बंदकर कर्मी एवं एक अन्य दुकानदार अजय कुमार के साथ बाइक से घर लौटे रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए दो बाइक पर सवार पर 6 अपराधियों ने हथसारगंज स्थित निषाद गली के पास फायरिंग   दुकानदार गोपाल कृष्‍ण के उपर फायरिंग कर दी। गोपाल कृष्ण के कमर के पास गोली लगी, जबकि साथ बाइक पर बैठे कर्मी की अंगुली में गोली लगी है। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोली से घायल होलसेल विक्रेता फिलहाल खतरे से बाहर हैं। घायल गोपाल कृष्ण ने बताया कि बिना कुछ पूछे गोली मार दी। क्यों मारी समझ से परे है। अपराधी हमसे पैसा मांगता तो पैसा भी अपराधियों को दे देते। बिना कुछ पूछे गोली मार दी। क्यों मारी समझ से परे है। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की जा रही हैं।

घटना की सूचना पर सदरएसडीपीओ व्‍यापारी से मिलने अस्‍पताल पहुंचे

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि हथसारगंज मोहल्ले में गोली चलने की सूचना मिली है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात करीब 10:30 बजे घायल व्यापारी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किए जाने की प्रक्रिया चल रही थी। गोली चलने की सूचना पर सदर सीडीपीओ ओम प्रकाश भी व्यापारी से मिलने अस्पताल में पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। इस दौरान चंद्रभूषण शुक्ला और अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।