राघोपुर में प्रीतिभोज के दौरान चली गोली, तीन गंभीर रूप से घायल
सोमवार की रात राघोपुर पूर्वी निवासी नागेश्वर राय के बेटे के बहु मोज में हई फायरिंग
![]()
राघोपुर जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पूर्वी पंचायत वार्ड नंबर 14 में बीते सोमवार की रात करीब 9:30 बजे पूर्व रंजिश को लेकर अपराधियों ने रिसेप्शन भोज में अंधाधुंध फायरिंग कर मौके से फरार हो गये। अंधाधुंध फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए। बहुभोज में फायरिंग से भगदड़ मच गई।
पुरानी रंजिश को लेकर रिसेप्शन में की अंधाधुंध फायरिंग
बीती सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे राघोपुर पूर्वी निवासी नागेश्वर राय के बेटे लालू कुमार की शादी का रिसेप्शन था। जिसमें मोसिमपुर खुशुरूपुर निवासी अम्लेश कुमार, कमलेश कुमार एवं गणेश कुमार भी बहुभोज में शामिल होने आए हुए थे। बहुभोज के दौरानं तीनों खड़े थे। इसी दौरान पूर्व रंजिश को लेकर कलटू राय, टेमन राय एवं अन्य ने तीनों पर राइफल से एक दर्जन से अधिक राउंड अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में अम्लेश कुमार एवं कमलेश कुमार के सिर को छूते हुए गोली निकल गई। वहीं गणेश कुमार के सीने को छूते हुए गोली लगकर बाह में लग गयी। इस दौरान अपराधियों ने अम्लेश कुमार एवं कमलेश कुमार को राइफल एवं पिस्टल के बट से मारकर सिर भी फोड़ दिया। घटना में घायल सभी का इलाज पटना स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है। लोगों ने बताया कि रिसेप्शन में गोली चलने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस देर रात में घटनास्थल पर पहुंची। जुड़ावनपुर थानाघ्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि गोलीबारी करनेवाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
घायलों की पहचान पटना जिले के मोसिमपुर खुशरूपुर निवासी अम्लेश कुमार पिता शैैैैैैलेंद्र सिंह , कमलेश कुमार पिता देवेंद्र सिंह एवं गणेश कुमार पिता विनोद सिंह के रूप में हुई हैं।
Feb 26 2025, 20:10