/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png StreetBuzz मोटे अनाज की करें खेती, होगा फायदा: नित्यामनंद राय PK
मोटे अनाज की करें खेती, होगा फायदा: नित्यामनंद राय

हाजीपुर

    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर में थे।  कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर में पीएम किसान सम्मान नीधि सम्मान योजना के 19वीं किस्त के हस्तांतरण का सीधा प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि देश और जिले के किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना सशक्तीकरण की दिशा में सरकार की अहम पहल है। केवल एक आर्थिक सहायता कार्यक्रम नहीं, बल्कि सरक किसानों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस अवसर पर जिले के दो लाख किसानों को सम्मान निधि की राशि हस्तांतरित की गई।

कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर कार्यक्रम में किसानों से प्राकृतिक खेती और मोटे अनाज की खेती की सलाह दी गई

  समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि देश और जिले के किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना सशक्तीकरण की दिशा में सरकार की अहम पहल है। केवल एक आर्थिक सहायता कार्यक्रम नहीं, बल्कि सरक किसानों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने किसानों से प्राकृतिक खेती और मोटे अनाज उत्पानद पर जोर देने की अपील की। साथ ही प्राकृतिक खेती के उत्पाद की मार्केटिंग कराने का सुझाव दिया। साथ ही ड्रोन से छिड़काव की सलाह दी।

  प्राकृृृतिक खेत के लिए सरकार किसानों की हर संभव मदद करेगी

 उन्होंने कहा कि प्राकृतिक व मोटे अनाज की खेती और मार्केटिंग के लिए सरकार किसानों को हर संभव मदद करेगी। इस योजना के तहत, पात्र किसानों को हर साल छह हजार रुपये की वित्तीय सहायत किस्तों  में सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है। यह पहल छोटे और सीमांत किसानों की स्थिति को सशक्त बनाने, उनकी खेती की लागत को कम करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने उद्देश्य से शुरू की गई है। हमारे किसान देश की रीढ़ हैं। उनकी कड़ी मेहनत से ही हमारा अन्न भंडार भरा रहता है। जिससे हम सबका पेट भरता है, लेकिन कई बार किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना है। ऐसे समय में सरकार की यह पहल उन्हें संबल देने का कार्य कर रही है। अब तक किसान इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। लाभान्वित किसानों की यह संख्या लगातार बढ़ रही है।

रजिस्टर्ड हर किसान के खाते में 38 हजार

यह सम्मान राशि किसान को सीधे खाते में जा रहा है, जो किसान को आर्थिक मजबूती प्रदान करती है। करोड़ों किसान के खाते में आज सीधा सम्मान योजना की राशि मिलेगी। अब तक रजिस्टर्ड हर किसान के खाते में 38 हजार रुपए जा चुका है। उन्होंने कहा हम खुद किसान है। हम अपने खेत के उपजाए अनाज को खाते हैं। सिर्फ गर्म मशाला को छोड़ कर शेष अनाज उपाजते हैं। उन्होंने कहा कि यह पीएम सम्मान योजना न दान है न सहयोग है यह तो किसान के लिये सम्मान है। सम्मान समारोह में हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह, लालगंज के विधायक संजय सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रगतिशील किसान संजीव कुमार के अलावा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक और पदाधिकारी मौजूद थे।

9 किसानों को किया गया सम्मानित

इस मौके पर प्रगतिशील किसानों और प्राकृतिक उत्पाद की खेती करने वाले कुल 509 किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र की ओर कसे सम्मानित किया गया। इनमें कई किसानों ने अपने स्थानीय प्राकृतिक उत्पाद का प्रदर्शनी स्टॉल भी लगाया था।

जिले के जंदाहा प्रखंड में बटेश्वरनाथ धाम शिवमंदिर जलाभिषेक के साथ बैंगन चढ़ाने की है परंपरा


हाजीपुर

बटेश्वरनाथ धाम में स्‍थापित शिवलिंग भगवान वट वृक्ष से उत्‍पन्‍न हुए थे

जिले के जंदाहा प्रखंड के धंधुआ में स्थापित बाबा बटेश्वरनाथ धाम शिवमंदिर प्रदेश भर में चर्चित शिव मंदिरों में से एक है। बाबा बटेश्वरनाथ धाम काफी प्राचीन मंदिर है। यहां पर सैकड़ों वर्ष से लोग पूजा-अर्चना करने आ रहे हैं। मान्यता है कि सच्चे हृदय से मांगी गयी मुराद अवश्य पूरी होती है। वैसे तो सालोंभर श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए आते हैं, लेकिन सावन और महाशिवरात्रि में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। मान्यता है कि मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित शिवलिंग भगवान वट वृक्ष से उत्पन्न हुए हैं। बाद में मंदिर बनाया गया। स्थानीय ग्रामीणों की मंदिर से गहरी आस्था है।

बटेश्‍वरनाथ शिवमंदिर में मनोकामना पूरी होने के बाद जलाभिषेक के साथ बैंगन चढ़ाने की परंपरा हैं

 कई पुस्तकों के रचनाकार सेवा निवृत्त प्राध्यापक डॉ शत्रुध्न राय शशांक कहते हैं कि यहां भगवान भोलेनाथ को बैंगन का चढ़ावा चढ़ाया जाता है। यहां सैकड़ों साल से पूजा हो रही है। श्रद्धालु यहां जलाभिषेक के साथ बैंगन चढ़ाते हैं। कृषि बहुल इस इलाके में सब्जी की खेती की प्रधानता है। इस कारण किसान सब्जी उपजने के बाद पहली सब्जी महादेव को ही चढ़ाते हैं। श्रद्धालु मनोकामना पूरी होने के बाद भी आते हैं। तब वे सामर्थ्य के अनुसार, 11, 21, 51 और 101 किलो बैंगन फिर चढ़ाते हैं। बैंगन चढ़ाने के पीछे मान्यता है कि बाबा को नीलकंठ भी कहा जाता है। समय के साथ व मान्यताओं के कारण लोग बैगन चढ़ाने लगे।

महाशिवरात्रि पर लगता है बड़ा मेला

मंदिर की देखरेख बाबा बटेश्वरनाथ मंदिर कमेटी करती है। श्रवण मास एवं महाशिवरात्रि के मौके पर यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। इस अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया जाता है। मेला तेजपत्ता और काष्ठ के सामानों के बिक्री के लिए प्रदेश भर में चर्चित है। अब इस मेले को राजकीय मेला का दर्जा दिया गया। जिले के पदाधिकारी मेले को आधुनिक स्वरूप दे रहे हैं।

अभी यहां पांचवीं पीढ़ी पूजा कर रही

डॉ शशांक ने बताया कि बाबा बटेश्वरनाथ घाम में स्थापित काले पत्थर का शिवलिंग काफी प्राचीन है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण मुन्ना गिरी के अनुसार उनके दादा राम इकबाल गिरी बताते थे कि उनके पिता को करीब 150 वर्ष पूर्व स्वप्न आया था कि बंधुआ में वट वृक्ष से शिवलिंग रूपी भगवान प्रकट हुए हैं और उन्हें जाकर सेवा करनी है। जब उनके परदादा आए, तब यहां घना जंगल था।

अधिवक्ता के घर से लाखों की चोरी

 हाजीपुर

नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक स्थित मुक्ति मोहल्ले में रविवार की देर रात एक अधिवक्ता के घर चोरों ने चोरी की । जिसे लेकर अधिवक्ता ने नगर थाने में आवेदन दिया है।  आवेदन में रजनी कुमारी ने बताया कि रविवार की दोपहर पटना में इंटरव्यू देने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान करीब आधा दर्जन चोरों ने रविवार की देर रात करीब 1 बजे छत से कूदकर मेन लॉक तोड़कर पांच कमरा में रखा सामान को बिखेर कर एक लाख 45 हजार रुपया नगद, पांच लाख का सोने चांदी का जेवर, टाइटल सूट से संबंधित कागज एवं घर में लगे सीसीटीवी कैमरा को तोड़कर डीवीआर लेकर भाग गया।

चारे घर में हत्‍या करने के लिए आए थे

  इस संबंध में पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि जमीन का टाइटल सूट का कैसे बीते कई वर्षों से चला आ रहा है। बदमाश जानते थे कि  पूरा परिवार रविवार के दिन घर में रहता है। पूरा परिवार घर में नहीं था, जिसके कारण सभी लोग टाइटल सूट संबंधित कागजात रुपए जेवरात लेकर फरार हो गए। रविवार के दिन हत्या करने की नीयत से घर में आए थे। अधिवक्ता ने आठ लोगों पर नामजद आरोप लगाया है।

 बिजली तार काटकर चारी करते चोर को लोगों ने पकड़ा  

  बिदुपुर थाने के खिलवत गांव में हाई टेंशन बिजली के तार काटकर चोरी करते चोरों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया । चोर के अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए। गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर उसके अन्य दो साथी को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार खिलवत गांव के सतीश कुमार, पिता सुबोध सिंह एवं मिथिलेश कुमार तथा राजसन के रंजय कुमार बिदुपुर थाना कांड संख्या 852/24 में ऊंचीडीह और खिलवत में सरकारी बिजली के तार काटने के मामले में आरोपी है। पुलिस ने तीनों गिरफ्तार को जेल भेज दिया। वहीं बाजितपुर सैदात मोबाइल चोरी के आरोपी सूरज कुमार, पिता सतनारायण राय एवं मजलिसपुर गांव के वारंटी पप्पू सिंह, पिता रामजी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एक सीमेंट व्यवसायी के घर में चोरी

बिदुपुर

रविवार की रात एक सीमेंट व्‍यवसायी के घर में चारों ने चोरी कर ली जिसमें लगभग 1,63,000 नगद एवं 9,50000 लाख  जेवरात की चोरी ली। इस संबंध में पीड़ित  ने बताया कि लगभग एक से दो बजे रात के करीब में अज्ञात चोरों द्वारा बेहोश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है । जब बच्चे उठे और रो रहे थे, तब उठा तो देखा कि चोरी की घटना घटित हुई है।

 घटना की सूचना पर बिंदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने स्वयं भी मामले की जांच में जुट गए इस संबंध में उन्होंने थाना में लिखित आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनके रूम से 60,000 हजार रुपये एवं उनकी पत्नी के अलमारी से 5 लाख का गहना और लगभग 90,000 हजार रुपये, छोटे भाई के पवन के गोदरेज से 4 लाख का गहना और 8000 रुपये एवं आलमीरा से 50000 रुपये जेवरात की चोरी कर ली गई है। साथ हीं 3 मोबाइल की चोरी की गई है।

इस सम्बंध में इसकी सूचना थाना को दी गई। घटनास्थल पर बिदुपुर थाने की पुलिस पहुंच कर पुलिस पहुंच मामले की जानकारी लेते हुए कार्रवाई में जुट गई है। स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच कार्रवाई करने की मांग की है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि के घर हुई चोरी

देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर के वार्ड नंबर 10 स्थित कांग्रेस नेता रंजीत पंडित के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने कीमती सामान के अलावा नगद रुपए, पेन ड्राइव चोरी कर ली। पेन ड्राइव में महत्वपूर्ण डाटा था। इस संबंध में रंजीत पंड़ित ने पुलिस को सूचित कर कहा है कि बीती रात घर के सभी सदस्य सो गए थे। सुबह घर के सदस्य ने देखा सामान इधर-उधर बिखरा था। मोबाइल और 17 हजार रुपए नगद के अलावा महत्वपूर्ण पेन ड्राइव चोरी हो गई।

चौमुखी महादेव शिवलिंग के दर्शन से पूरी हो

 

वैशाली

जिले के वैशाली प्रखंड के कम्मन छपरा गांव स्थित ऐतिहासिक चौमुखी महादेव मंदिर का अपना अलग महत्व है। मंदिर के चौमुखी महादेव रूपी शिवलिंग के संबंध में यहां प्रधान पुजारी अमीरनाथ मिश्र कहते हैं कि यह शिवलिंग ब्लैक बसाल्ट पत्थर का है।

चौमुखी महादेव शविलिंग ब्‍लैक बसाल्‍ट का बना हैं यहां मनोकमना पूर्ण होती हैं

अपने आप में अनोखे शिवलिंग की खासियत यह है कि आप जितनी देर वहां पर खड़े रहेंगे। उतनी देर आपको ऊर्जा मिलती रहेगी। यह ऊर्जा मनुष्य की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है। इससे भी बड़ी बात यह है कि इस ब्लैक बसाल्ट के शिवलिंग के स्पर्श मात्र से ही अकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है। यहां पर मन्नत मांगने वालों की मनोकामना जरूर पूर्ण होती है।

खेत में हल चला रहे किसान को विशाल पत्‍थर होने का अनुमान लगा तब खुदाई के बाद चार मुख वाले भगवान शिव का विशाल शि‍वलिंग उत्‍पन्‍न हुआ

गुप्त कालीन यह ऐतिहासिक चौमुखी महादेव शिवलिंग खुदाई के दरम्यान प्राप्त हुआ था। गांव वाले जब यहां खेती बारी हेतु हल चला रहे थे तभी विशाल पत्थर होने का अनुमान लगा। उस समय के तत्कालीन विधायक स्व. नागेन्द्र सिंह को लोगों ने इसकी सूचना दी। विधायक की पहल पर आर्कोलॉजी विभाग की टीम ने यहां सर्वे कर खुदाई करवाई जिसमें चार मुख वाले भगवान शिव का विशाल शिवलिंग उत्पन्न हुआ। आर्कोजी विभाग यहां से इस शिवलिंग को ले जाने को तत्पर हुआ मगर स्थानीय विधायक स्व. नागेन्द्र सिंह एवं लोगों के विरोध एवं मांग पर भगवान को ईसी जगह पर स्थापीत कर पूजा पाठ शुरू कराई गई। लगभग 03 दशक तक यह स्थल काफी उपेक्षित रहा।

यह स्‍थल ढेलफोड़वा महादेव के उद्धार कार्य के लिए स्‍थानीय लोग सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह, पारू विधायक नीतीश्‍वर प्रसाद सिंह से मिले

उस समय यह स्थल ढेलाफोडवा महादेव के नाम से भी चर्चा में रहे। तत्कालीन स्थानीय सांसद डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह की पहल पर यहां मंदिर के समीप भव्य विश्राम स्थल का निर्माण कराया गया। मंदिर की दुर्दशा एवं स्थल का  विकास कार्य को लेकर स्थानीय लोग मुजफ्फरपुर के पारू विधानसभा के तत्कालीन विधायक स्व. नीतीश्वर प्रसाद सिंह से मिले। स्व. सिंह तत्काल मंदिर स्थल का भ्रमण करने पहुंचे और स्थल के उद्धार की ठानी। आनन-फानन में लोगों की बैठक बुलाई गई और निर्माण कार्य को लेकर चर्चा हुई।

वैशाली राजा विशाल ने करवाई थी स्‍थापना

इतना ही नहीं वैशाली घूमने आने वाले पर्यटक पहले चौमुखी महादेव मंदिर की पूजा करते हैं। तत्पश्चात पर्यटक स्थल का भ्रमण करते हैं। ऐसा माना जाता है कि राजा विशाल जो वैशाली के राजा थे उनके समय में इस महादेव की स्थापना कराई गई थी एवं राजा द्वारा यहां पूजा अर्चना की जाती थी। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हरिहर प्रसाद सिंह, सचिव डॉ बसंत कुमार सिंह की देख रेख में यहां मंदिर का विकास कार्य लगातार किया जा रहा है।

कमेटी का गठन कर निर्माण किया गया था शुरू

निर्माण कार्य को लेकर कमेटी का गठन किया गया एवं निर्माण कार्य शुरू हो गया। करीब 10 साल समय लगा एवं भव्य मंदिर तैयार हुआ। मंदिर के प्रधान पुजारी अमीरनाथ मिश्र, सतीश मिश्रा ने ऐतिहासिक चौमुखी महादेव मंदिर के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जब भी वैशाली आते हैं ऐतिहासिक चौमुखी महादेव का दर्शन पूजन एवं रूद्राभिषेक करते हैं।

हथसारगंज में होलसेल डालडा व्यापारी को मारी गोली

हाजीपुर

  रविवार का रात 8 बजे अपराधियों ने एक तेल एवं डालडा होलसेलर को गोली मार दी। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज स्थित निषाद गली के पास हुआ। रविवार की रात करीब 8 बजे दो बाइक पर सवार छ: अपराधियों ने करीब 4 राउंड फायरिंग के बाद नाका नंबर तीन की ओर भाग निकले।  स्थानीय लोगों की मदद से घायल होलसेल विक्रेता को जौहरी बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। घायल गोपाल कृष्ण एवं उनके कर्मी अजय कुमार हैं।

दो बाइक पर सवार अपराधियों ने होलसेल दुकानदार पर 4 राउंड फायरिंग की                                                                                     

घटना के संबंध में बताया गया कि गोपाल कृष्ण रविवार को गुदरी बाजार स्थित अपनी होलसेल दुकान बंदकर कर्मी एवं एक अन्य दुकानदार अजय कुमार के साथ बाइक से घर लौटे रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए दो बाइक पर सवार पर 6 अपराधियों ने हथसारगंज स्थित निषाद गली के पास फायरिंग   दुकानदार गोपाल कृष्‍ण के उपर फायरिंग कर दी। गोपाल कृष्ण के कमर के पास गोली लगी, जबकि साथ बाइक पर बैठे कर्मी की अंगुली में गोली लगी है। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोली से घायल होलसेल विक्रेता फिलहाल खतरे से बाहर हैं। घायल गोपाल कृष्ण ने बताया कि बिना कुछ पूछे गोली मार दी। क्यों मारी समझ से परे है। अपराधी हमसे पैसा मांगता तो पैसा भी अपराधियों को दे देते। बिना कुछ पूछे गोली मार दी। क्यों मारी समझ से परे है। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की जा रही हैं।

घटना की सूचना पर सदरएसडीपीओ व्‍यापारी से मिलने अस्‍पताल पहुंचे

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि हथसारगंज मोहल्ले में गोली चलने की सूचना मिली है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात करीब 10:30 बजे घायल व्यापारी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किए जाने की प्रक्रिया चल रही थी। गोली चलने की सूचना पर सदर सीडीपीओ ओम प्रकाश भी व्यापारी से मिलने अस्पताल में पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। इस दौरान चंद्रभूषण शुक्ला और अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। 

पार्क में योग-ध्यान के लिए बुजुर्गों को मिलेगी चटाई

हाजीपुर

रोजाना सुबह की सैर पर निकलने वाले शहर के बुजुर्गों के लिए नमो पार्क में स्पेशल व्यवस्था करने की तैयारी है।  उन्होंने मांग की थी कि 10 रुपया वृद्ध नागरिक कैसे देंगे। उन्हें रियायत मिलनी चाहिए। इसपर हरकत में आए नगर परिषद ने बैठक  किया। और रोजाना एक रुपए के हिसाब से महीने का सिर्फ 30 रुपए वरीय नागरिकों को देना होगा तय किया । यही नहीं उन्हें सुबह की सैर के साथ योग और ध्यान करने के लिए नगर परिषद मैट भी उपलब्ध करवाएगा।

बुजुर्गों के साथ में संवाद में उन्‍होंने पार्क की समस्‍या बतायी

सुबह बुजुर्गो के टहलने के संदर्भ में शहर के वरीय नागरिकों से संवाद के दौरान यह बात सामने आई थी कि उनको सुबह में टहलने के लिए सड़क पर परेशानी होती है। सड़कें जगह-जगह खुदी हुई हैं। उस दौरान हाजीपुर का अक्षयवट राय स्टेडियम भी खोदा गया था। उनका कहना था कि शहर में एक नया पार्क खुला भी तो 10 रुपए चार्ज रखा गया है। ऐसा व्यवस्था होनी चाहिए कि वरीय नागरिकों से या तो पैसे नहीं लिए जाएं या फिर रियायत दर पर लगे। इसके अलावा योग ध्यान लगाने के लिए मैट की भी व्यवस्था होनी चाहिए।

बच्‍चों और बुजुर्गों के लिए नए नमो बुद्धा पार्क में खास व्यवस्था

बुजुर्गों की परेशानी छपने के बाद नगर परिषद ने इस मामले में पहल की है। नगर परिषद की ओर से बुजुर्गों को टहलने के लिए महिला कॉलेज के पास बने नए नमो बुद्धा पार्क में खास व्यवस्था की गई है। नगर परिषद ने एक से 10 वर्ष के बच्चों के लिए निशुल्क प्रवेश एवं बुजुर्गों के लिए प्रतिदिन एक रुपए के हिसाब से महीने का ३० चार्ज रखा है। पार्क में प्रवेश लेने को लेकर पास नगर परिषद के द्वारा बनाया जाएगा। जिसमें फोटो, उम्र, संबंधित बुजुर्ग का फोटो लगा रहेगा। इसके अलावा नगर परिषद के द्वारा पार्क में योग ध्यान करने वाले बुजुर्गों के लिए मैट की भी व्यवस्था पार्क में की गई है। इसको लेकर नगर परिषद ने पत्र भी जारी किया है।

 नमो बुद्धा पार्क में एक पास पर एक ही आदमी को एंट्री

इस संदर्भ में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि एक पास पर एक ही आदमी जा सकते हैं। वहीं जो लोग प्ले स्टोर से स्वच्छता ऐप को डाउनलोड करेंगे, उनको 15 मार्च तक निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। जौहरी बाजार स्थित रेलवे पार्क को भी बेहतर ढंग से सजने संवरने की बात चल रही है।

बिहार पुलिस सप्ताह के पहले दिन कई थानों में नहीं हुए कार्यक्रम का आयोजन

हाजीपुर

पुलिस सप्‍ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं

जिले में शनिवार से बिहार पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जाना था, लेकिन कई थानों में पुलिस सप्ताह के पहले दिन का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सका। पुलिस सप्ताह के पहले दिन सभी थाने में साफ-सफाई का आयोजन होना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

पुलिस सप्‍ताह मनाने को पत्र जारी कर निर्देश दिया गया था

  पुलिस सप्ताह मनाने को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सभी थानाध्यक्षों को पत्र जारी कर निर्देश दिया गया था कि पुलिस सप्ताह शुरू होते ही संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके बावजूद भी कई थाने में कार्यक्रम नहीं हुए। हाजीपुर के नगर थाना, सदर थाना, औद्योगिक थाना, महिला थाना, सराय, महुआ समेत एक दर्जन थानों में नहीं किया जा सका बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम।

पुलिस सप्‍ताह कार्यक्रम में कई थानों में सफाई अभियान चलाया गया

 लालगंज, राघोपुर समेत कई थानों में पुलिसकर्मियों ने सफाई अभियान चलाया। कुछ थानाध्यक्षों ने पूछने पर बताया कि हम लोगों ने कार्यक्रम तो किया है, लेकिन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करना भूल गए हैं। मालूम हो कि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से स्पष्ट निर्देश था कि कार्यक्रम करने के बाद तस्वीर और वीडियो ग्रुप में अपलोड करना है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

पुलिस सप्‍ताह कार्यक्रम गुरूवार से शनिवार तक चलाया जाएगा

शनिवार से गुरुवार तक, पुलिस सप्ताह का विशेष अभियान चलेगा। शनिवार को प्रातः 07 बजे, से सभी प्रतिष्ठनों एवं सार्वजनिक स्थालों पर वरीय पदाधिकारी एवं कर्मीयों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाना है। सभी अनुमंडलीय पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठनों के स्वच्छता संबंधी मार्किंग कर सबसे स्वच्छ प्रतिष्ठनों का प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। रविवार को प्रातः 11 बजे पूर्वाह्न यातायात नियमों एवं उल्लंघनों से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, साईबर अपराध विषय पर व्याख्यान मुख्य वक्ता द्वारा किया जाएगा। 

बाबा पातालेश्वर नाथ से मांगी गई मन्नत खाली नहीं जाती

 

मान्यता है कि पातालेश्वर नाथ मंदिर में स्वयं प्रकट हुई है शिवलिग

हाजीपुर

 पातालेश्‍वर नाथ मंदिर का शिवलिंग प्राचीन काल का है यहां मांगी गई मनौती खाली नहीं जाती        

 नगर महादेव के नाम से चर्चित हाजीपुर के पतालेश्वर नाथ महादेव मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं की अगाध आस्था है। मान्यता है कि यहां प्रकट शिवलिंग प्राचीन काल का है। कहा जाता है कि बाबा पातालेश्वर नाथ से मांगी गई मनौती खाली नहीं जाती। यह मनौती निश्चित रूप से पूरी होती है। यहां शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजन करने वाले कभी निराश नहीं होते हैं। वैसे तो सालोंभर पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की प्रत्येक दिन उपस्थिति होती है, लेकिन सावन और महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है। यहां पूजा अर्चना के लिए स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा देश-प्रदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं।

 यहां 150 वर्ष से शिवरात्रि पर झांकी निकाली जाती हैं

 मंदिर में जन्माष्टमी, सावन उत्सव के साथ शादी विवाह, शिवरात्रि एवं अन्य अनुष्ठान का आयोजन होता है। लगभग 150 वर्ष पहले से शिवरात्रि पर शिवविवाह की भव्य झांकी निकलती आ रही है। पहले झांकी का 'स्वरूप छोटा हुआ करता था। वर्तमान में भव्य शिवबारात की झांकी निकलती है। जिसमें लाखों श्रद्धालु बारात में शामिल होते हैं। शिवबारात में मुख्य गाड़ीवान की भूमिका में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भगवान भोले शंकर के गाड़ीवान होते हैं। इस वर्ष भी शिवबारात की भव्य तैयारी की जा रही है।

कैसे हुई मंदिर की स्थापना कैसे नाम पड़ा पातालेश्‍वर नाथ मंदिर

पहले मंदिर के आसपास घना जंगल हुआ करता था। इसी जंगल में करीब 600 साल पहले पीपल वृक्ष के नीचे एक शिवलिंग को लोगों ने देखा था। इसके बाद खुदाई कर शिवलिंग निकालने का प्रयास किया गया। काफी अंदर तक खुदाई करने के बाद भी शिवलिंग के अंत का पता नहीं चल सका। यह शिवलिंग अलौकिक और अद्भुत है। काफी खुदाई के बाद भी शिवलिंग का अंत नहीं दिखा। कहा जाता है कि शिवलिंग का अंत पता करने में एक कुआं जैसा गड्डा हो गया और नीचे से पानी भरना शुरू हो गया था। जिसे बाद में भर दिया गया। यही कारण है बाबा भोले का नाम पातालेश्वर नाथ कहने लगे।

शिवलिंग को पानी से भरने का किया गया था प्रयास

मंदिर के अर्चक नीरज तिवारी ने बताया कि 1980-90 के दशक में नारायणी नदी के सीढी घाट से मंदिर तक महिला श्रद्धालुओं की लाइन लगी और शिवलिंग को जल से डुबोने का प्रयास किया गया, लेकिन सारा जल कहां जा रहा था पता नहीं चल सका। शिवलिंग जैसा दिख रहा था वैसा ही रह गया। तब मंदिर के मुख्य अर्चक विश्वनाथ चौबे और रामेश्वर चौबे हुआ करते थे। वर्तमान में प्रशांत तिवारी मुख्य अर्चक हैं।

महिला से दो लाख रुपए कोढ़ा गैंग ने लूटा था, कटिहार से रुपए बरामद

हाजीपुर

बुधवार की दोपहर एसबीआई की जडुआ शाखा के पास से महिला से दो लाख रुपए की लूट हुई थी जिसका पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ 1 ओम प्रकाश ने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कि बताया कि शहर में लूट को पिछले कई दिनों से हो रही घटनाओं को कोड़ा गैंग अंजाम दे रहा था।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी की रूपये बरामद कर लिए

पुलिस ने लुटेरों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की और लूट की घटना की रात ही कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी के लिए रवाना हो गई। पुलिस ने छापेमारी कर कटिहार से रुपए तो बरामद कर लिए लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे। उनकी तलाश में छापेमारी चल रही है। पुलिस ने कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज से 1 लाख 28 हजार बरामद किए हैं।

घात लगाए अपराधी ने महिला से 2 लाख रूपये का थैला छीना और भाग निकाले  

सदर एसडीपीओ ने बताया कि बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के संतनगर निवासी रमेश कुमार की पत्नी मुन्नी कुमारी से उस वक्त लूट की घटना हुई जब जदूआ स्थित एसबीआई बैंक से 2 लाख रुपया निकालकर वह अपने घर जा रही थीं। बैंक से कुछ ही दूरी पर पहले से घात लगाए कोड़ा गैंग के बाइक सवार सदस्य ने महिला का थैला छीना  और भाग निकले। महिला ने लूट की सूचना नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार को दी।

नगर थाना की पुलिस ने कटिहार पुलिस के सहयोग से लूट गैंग की पहचान की

 पुलिस ने जड्डूआ स्थित भारतीय स्टेट बैंक के परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अपराधियों की पहचान कर ली। एसडीपीओ ओमप्रकाश ने कोढ़ा गैंग के सदस्य की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया। टीम में पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अजमतुल्ला खा एवं अन्य पुलिस बल को शामिल कर बुधवार को ही कटिहार भेज गया था। टीम ने कटिहार के कोढ़ा थाना की पुलिस के सहयोग से जुराबगंज नया टोला में गुरुवार की देर रात छापेमारी कर अपराधी सुमित अपराधियों की पहचान कटिहार जिला के कोढ़ा थाना के जुराबगंज नया टोला निवासी राम सिंह यादव के पुत्र सुमित कुमार एवं अन्य एक व्यक्ति के रूप में की गई।

रेलकर्मी से रुपए लूटने वाला एक अपराधी गिरफ्तार

पिछले महीने नगर थाने क्षेत्र के जौहरी बाजार के पास रेल कर्मी से 8 लाख लूट मामले में भी नगर थाने की पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है। अपराधियों की पहचान कटिहार के कोड़ा गैंग के सदस्य राजा कुमार यादव के रूप में किया गया है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही कटिहार पुलिस ने राजा यादव को किसी अन्य मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।