अधिवक्ता के घर से लाखों की चोरी
हाजीपुर
नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक स्थित मुक्ति मोहल्ले में रविवार की देर रात एक अधिवक्ता के घर चोरों ने चोरी की । जिसे लेकर अधिवक्ता ने नगर थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में रजनी कुमारी ने बताया कि रविवार की दोपहर पटना में इंटरव्यू देने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान करीब आधा दर्जन चोरों ने रविवार की देर रात करीब 1 बजे छत से कूदकर मेन लॉक तोड़कर पांच कमरा में रखा सामान को बिखेर कर एक लाख 45 हजार रुपया नगद, पांच लाख का सोने चांदी का जेवर, टाइटल सूट से संबंधित कागज एवं घर में लगे सीसीटीवी कैमरा को तोड़कर डीवीआर लेकर भाग गया।
चारे घर में हत्या करने के लिए आए थे
इस संबंध में पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि जमीन का टाइटल सूट का कैसे बीते कई वर्षों से चला आ रहा है। बदमाश जानते थे कि पूरा परिवार रविवार के दिन घर में रहता है। पूरा परिवार घर में नहीं था, जिसके कारण सभी लोग टाइटल सूट संबंधित कागजात रुपए जेवरात लेकर फरार हो गए। रविवार के दिन हत्या करने की नीयत से घर में आए थे। अधिवक्ता ने आठ लोगों पर नामजद आरोप लगाया है।
बिजली तार काटकर चारी करते चोर को लोगों ने पकड़ा
बिदुपुर थाने के खिलवत गांव में हाई टेंशन बिजली के तार काटकर चोरी करते चोरों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया । चोर के अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए। गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर उसके अन्य दो साथी को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार खिलवत गांव के सतीश कुमार, पिता सुबोध सिंह एवं मिथिलेश कुमार तथा राजसन के रंजय कुमार बिदुपुर थाना कांड संख्या 852/24 में ऊंचीडीह और खिलवत में सरकारी बिजली के तार काटने के मामले में आरोपी है। पुलिस ने तीनों गिरफ्तार को जेल भेज दिया। वहीं बाजितपुर सैदात मोबाइल चोरी के आरोपी सूरज कुमार, पिता सतनारायण राय एवं मजलिसपुर गांव के वारंटी पप्पू सिंह, पिता रामजी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Feb 25 2025, 18:26