/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन सीतापुर
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन

चंदौली। जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन सड़क सुरक्षा कार्यक्रम को लेकर रैली का आयोजन किया गया.

रैली में तीनों कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेंद्र यादव, श्री श्याम लाल सिंह यादव और डॉ अनिल कुमार तिवारी जी के निर्देशन में सभी स्वयंसेवक और सेविकाओं ने शिविर स्थल से सकलडीहा बाजार नागेपुर गांव और तिमिलपुरा होते हुए लोगों को जागरूक किया एवं सड़क संबंधी यातायात नियमों का पालन करने के लिए स्लोगन और नारों, पोस्टर के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया. सकलडीहा थाना और तहसील पर लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रेरित किया गया.

सकलडीहा थाना के थाना प्रभारी हरिनारायण पटेल ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी. रैली से वापस आकर "सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा" विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें तीनों इकाइयों के स्वयंसेवक और सेविकाओं ने प्रतिभा किया.

दोपहर के भजन के उपरांत बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. विशिष्ट अतिथि प्रो. शमीम राइन ने सड़क जागरूकता पर छात्रों को सम्बोधित किया. कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर जितेंद्र यादव स्वागत डॉ अनिल तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन श्याम लाल सिंह यादव ने किया

ताबिश लिटरेरी सोसायटी बिसवां के द्वारा एक अदबी महफ़िल और मुशायरे का आयोजन

बिसवां, सीतापुर। उर्दू साहित्य के मशहूर शायर और अदीब ताबिश मेंहदी प्रतापगढ़ी की यादगार के रूप में स्थापित संस्था ताबिश लिटरेरी सोसायटी बिसवां के द्वारा एक अदबी महफ़िल और मुशायरे का आयोजन किया गया ।जिसमें एक दर्जन से भी अधिक अदीब और शायरों ने अपने कलाम पेश किए। इस मौके पर डाक्टर सगीर आलम,अजमल बिसवानी को उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक और मशहूर शायर रहबर प्रतापगढ़ी ने शायरों और अतिथियों को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया तथा अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर गुलरेज़ बनारसी ने की।

अदबी महफ़िल को संबोधित करते हुए रहबर प्रतापगढ़ी ने कहा कि उर्दू हिन्दुस्तानी ज़बान है यहीं पैदा हुई और परवान चढ़ी ,इस की तरक्की में हिन्दुस्तान के सभी मजहब और मकतबे फ़िक्र के लोगों ने अपनी ख़िदमात पेश की हैं।इसे किसी धर्म या क्षेत्र से जोड़ना सही नहीं है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सगीर आलम,अजमल बिसवांनी ने कहा कि उर्दू सिर्फ एक ज़बान ही नहीं है बल्कि एक तहजीब है जिसे हर कोई पसंद करता है। डॉ अजहर खैराबादी ने अपने सम्बोधन में कहा कि उर्दू जबान और अदब की जंग- ए -आजादी से लेकर मुल्क की तरक्की और खुशहाली में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है। क़ारी आज़म जहांगीराबादी ने उर्दू ज़बान की मिठास और दिलकशी पर चर्चा की। इस मौके पर शायरों ने अपने कलाम पेश किए जिसमें चुनिंदा शेर पेश हैं।

नहीं मरने का अपने ग़म अगर ग़म है तो ये ग़म है

हमारे इम्तिहां के बाद किसका इम्तिहां होगा ।।

डॉक्टर अजमल बिसवांनी

जितना मुझे तपाया गया गम की आग में

सोने की तरह और निखरता चला गया।।

डॉक्टर अज़हर ख़ैरबादी

लाएगा उन्हें मरकज़-ए–वाहिद पे भला कौन

जो एक न होने की कसम खाए हुए हैं।।

कारी मुहम्मद आज़म जहांगीराबादी

दर्द को और बढ़ा देते हैं बनकर नासूर

फूट जाते हैं फफोले जो जिगर के अंदर।।

हाफ़िज़ मसऊद महमूदाबादी

ज़ुबैर ये दौलतो ताक़त ये शोहरत और इल्मो फन।

अता करदा है सब रब का भला इसमें तेरा क्या है।।

ज़ुबैर बिस्वानी

वह क्या डरेंगे गर्दिशे लैलो नहार से

रहते हैं जो जहां में सलीके से प्यार से।

रहबर प्रतापगढ़ी

हर एक सिमत से घेरे हुए हैं खार हमें।

लहू भी देके मयस्सर नहीं बहार हमें ।।

अनवर बिसवानी

इस मौके पर मास्टर असलम, डाक्टर अहमद अली अंसारी, डाक्टर रफीक अंसारी, मास्टर मंसूर आलम आदि बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद थे।

सड़क दुर्घटना के ब्लैक स्पॉटों को चिन्हित कर सुरक्षात्मक उपाय करें : डीएम

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अभी तक चिन्हित किये गये ब्लैक स्पाटों की स्थिति की जानकारी करते हुये संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर दुर्घटना ज्यादा हुयी हैं, वहां के ब्लैक स्पाटों को चिन्हित करते हुये आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किये जाये। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सम्मिलित प्रयास कर एवं व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाते हुये दुर्घटनाओं की संख्या में कमी किये जाने हेतु अवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने व्यापक स्तर पर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये नियमों का उल्लघ्ंान करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो नए ब्लैक स्पाट चिन्हित किये गये हैं, उनका निस्तारण जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाये ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां पर लाइटें लगायी जानी हैं, उस कार्य को ससमय पूर्ण किया जाये। उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया जिन सड़कों अवैध निर्माण हैं, उसमें संबंधित के खिलाफ नोटिस जारी करते हुये तत्काल हटवाया जाये। पंचकोसीय मार्ग को ठीक कराने हेतु संबंधित को निर्देश जिलाधिकारी ने दिये तथा झाड़ियों की साफ-सफाई करायी जाये। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश दिये कि ड्रंग एण्ड ड्राईव मामलों में संबंधित के दस्तावेजों के निलम्बन की कार्यवाही की जाये। बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बिसवां बार एसोसिएशन तथा लॉयर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

आरएन सिंह

बिसवां (सीतापुर)। केन्द्र सरकार द्वारा अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट में मनमाने तौर पर संशोधन कर वकीलों के अधिकारों पर अंकुश लगाने के विरोध में बिसवां बार एसोसिएशन तथा लॉयर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में देश के राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी बिसवां मनीष कुमार को बिसवां बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. एन. सिंह तथा लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेंद्र बाजपेई के नेतृत्व में सौपा गया।

ज्ञापन में सरकार द्वारा लाये गए संशोधन को वापस लेने की मांग करते हुए अधिवक्ताओं ने न्यायालय में न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर दोनों संगठनों के सभी पदाधिकारी तथा अधिवक्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे । ज्ञापन के पूर्व लायर्स एशोसिएशन के सचिव एस. पी. सिंह तथा बिसवां बार एसोसिएशन के सचिव नीरज श्रीवास्तव ने प्रोटेक्शन एक्ट में लाये जा गए संशोधन की जानकारी अधिवक्ताओं को दी।

इस अवसर पर अधिवक्ता एवं बार एसोसिएशन एल्डर कमेटी के चेयरमैन बृजेश नारायण गुप्ता, संतोष कठोरिया, अनमोल कन्हैया, लाल जी वर्मा, अशोक वर्मा, राजकिशोर यादव, शिशुपाल यादव अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, अश्विनी कुमार त्रिपाठी, रसिक बिहारी गुप्ता, जीतू, राधेलाल वर्मा, राज किशोर मिश्रा, रजनीश मिश्रा, मन्नालाल बाजपेई, अश्विनी श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार शुक्ला, ललित शर्मा, आनन्द मेहरोत्रा, इंतखाब आलम, मनमोहन, हरिओम सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को दी गयी विदाई

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। विकास खण्ड ऐलिया के इमलिया सुल्तानपुर स्थित जय माँ सरस्वती शिक्षा निकेतन में बुधवार को वार्षिकोत्सव एवं हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। जिसकी सभी ने खूब सराहना की। कार्यक्रम में बच्चों ने स्वागत गीत, देश गीत, बाल गीत तथा शिक्षा प्रद नाटक का मंचन किया। इस दौरान प्रमुख रूप से संघ के जिला प्रचारक आकाश, योगेंद्र प्रताप सिंह, बलवीर यादव, राकेश सेठ, राजनरेश शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंधक हाकिम चंद वर्मा ने सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

राईन गर्ल्स इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव एवं शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर(सीतापुर)। स्थानीय राईन गर्ल्स इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव एवं शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी का किया गया आयोजन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविदऔर साहित्यकार अनवर बिस्वानी थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी जेड आर रहमानी एडवोकेट एवं संचालन प्रधानाचार्य ओम प्रकाश मिश्रा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों से आवाहन किया कि वह अपने बच्चों को बेहतर उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करें। वार्षिकोत्सव पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रबंधक आमिर जमाल ने अतिथियों का स्वागत किया और अमरीन नाज ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में विकास की दौड़ में जमाने से कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को न सिर्फ शिक्षित होना जरूरी है बल्कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी को अपने बच्चों को बेहतर उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जेड आर रहमानी एडवोकेट ने अभिभावकों से अपील की कि वह लड़कों के समान ही अपनी लड़कियों को भी उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध करायें, क्योंकि देश की आधी आबादी का शिक्षित होना जरूरी है। कार्यक्रम में हाफिज तारिक जमाल,शिक्षक पीयूष शुक्ला, खुशनुमा बानो, शिखा शाक्य, भारत सिंह, और अभिषेक शुक्ला ने भी अपने विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मारिया जावेद,कुलसुम बानो, निस्बाह परवीन सहित छात्राएं उपस्थित थीं।

श्री योगेश्वर महादेव मन्दिर में धूमधाम भक्ति भाव से भगवान शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। श्री योगेश्वर महादेव मन्दिर में धूमधाम भक्ति भाव से भगवान शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न, भारी संख्या में लोगों ने श्रद्धा पूर्वक धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को मोहल्ला काजी टोला पाटनदीन चौराहे के निकट प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार हिंदू धर्मावलंबियों के सहयोग से विधि विधान से हवन पूजन कर किया गया।

इस पावन अवसर पर शिवलिंग सहित शिव परिवार की स्थापना की गई। विगत तीन दिनों से शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर चल रहे धार्मिक अनुष्ठान पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी के नेतृत्व में वैदिक मंडल के आचार्यों के द्वारा किए गए। कार्यक्रम के मुख्य यजमान राजेंद्र लोधी थे। इस मौके पर चल रहे हवन पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन पूजन में प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। इस पावन अवसर पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुनील वर्मा,निरंकार मेहरोत्रा, केशव राम वर्मा, श्री नारायण मल्होत्रा, विशाल कपूर, रामनरेश त्रिवेदी, रामे बाजपेई नगर अध्यक्ष, वीरेंद्रपुरी, बीलू शुक्ला,मनोज गुप्ता,पंकज पुरी, उमेश मल्होत्रा, मनमोहन गुप्ता, राजन खरे, सलिलमिश्रा,संजय रस्तोगी,सुनील नाग , किशोर , सचिन कश्यप , कुलदीप लोधी , राहुल लोधी , करण राजपूत , राजेश राजपूत, नीरजपुरी, अमित नाग सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

पालिका परिषद अध्यक्ष ने पैथालोजी का फीता काटकर किया शुभारंभ

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। । प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने रविवार को नगरके मोहल्ला चोपड़ी टोला में नेशनल पैथोलॉजी का शुभारंभ किया उन्होंने कहा कि पैथोलॉजी सेंटर के प्रारंभ होने से स्थानीय लोगों को जांच करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि पैथोलॉजी सेंटर के द्वारा सूचना देने पर घर से भी ब्लड सैंपल लिए जाएंगे, उन्होंने कहा कि डॉक्टर रुमी साहिल के द्वारा संचालित इस पैथोलॉजी सेंटर में कम पैसों में अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से सिराजुद्दीन, नूर हसन, मौलाना वकील, समीर लाइन, यूनुस कुरैशी, रघुवंश अवस्थी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन हुआ एलर्ट, डीएम व एसपी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। महाकुंभ-2025 के दौरान श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन व जनपद सीतापुर की सुचारू यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा सुगम आवागमन एवं यातायात तथा अन्य आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत जनपद के प्रमुख मार्गों एवं स्थलों का निरीक्षण किया।

उन्होंने संबंधित को आवश्यक निर्देश प्रदान किये।

सीतापुर जंक्शन पहुंचकर एक नम्बर प्लेटफॉर्म का निरीक्षण करते हुए रेलवे के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

स्टेशन के बाहर यातायात को व्यवस्थित बनाये रखने हेतु यातायात निरीक्षक व चौकी इंचार्ज आदि को आवश्यक निर्देश प्रदान किया।

टोल प्लाजा-आने जाने वाली गाड़ी, अन्य राज्य से आने वाली गाड़ी, ट्रेवलर एवम विशेष वाहन जो प्रयागराज महाकुंभ गतव्य से संबंधित हो कि संख्या उपलब्ध कराए। जिलाधिकारी ने टोल के अधिकारियों को निर्देश दिये कि भीड़ व जाम आदि से संबंधित अव्यवस्थाएं किसी भी स्थिति में उत्पन्न न होने पाए।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने टोल से संबंधित आवश्यक जानकारी लेकर निर्देश दिये कि संबंधित थाने व पुलिस के संपर्क में रहकर भीड़, जाम व अन्य अब्यवस्थाये उत्पन्न होने की संभावना के दृष्टिगत समन्वय बनाये रखे व समय से सूचनाएं उपलब्ध कराते रहे, जिससे समस्या उत्पन्न होने के पहले ही सुधार किया जा सके।

बस स्टैंड पहुंचकर आधारभूत सुविधाओं से लेकर यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। कितनी बसे ऐसी हैं जो प्रयागराज को जा रही है। श्रद्धालु व भीड़ आदि की जानकारी लेकर जिलाधिकारी अभिषेक आंनद ने निर्देश दिये कि सभी व्यवस्थाओ को सामान्य बनाये रखा जाए। पुलिस अधीक्षक ने परिवहन विभाग की अधिकारी को निर्देश दिया कि भीड़, जाम व अन्य समस्या उत्पन्न होने की संभावना लगे तो चौकी इंचार्ज को सूचित कर दे। जिससे समयबद्ध रणनीति बनाकर समस्याओं को नियंत्रित किया जा सके।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार विनोद कुमार सिंह सहित पुलिस विभाग के अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अधिकारी शासन की योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें : मयंकेश्वर

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिले के प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ शासन विकास कार्यों, प्राथमिकता कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। प्रभारी मंत्री ने पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग से संबंधित योजनाओं की भी समीक्षा की।

प्रभारी मंत्री ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी शासन की योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच संवाद और समन्वय बेहतर रहे, योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण जनप्रतिनिधियों से कराएं, योजनाओं के प्रस्ताव भी जनप्रतिनिधियों से प्राप्त किया जाए तथा प्राप्त प्रस्तावों पर शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत करायी गयी जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये तथा उन्हें संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध करायी जाये।

प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि जनपद में संचालित निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाये। उन्होंने  निर्देश दिये कि चिकित्सालयों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत नियमों का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित करते हुये आवास आवंटन हेतु सर्वे कराये जाने के निर्देश भी दिये। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत पूर्ण पारदर्शिता के साथ इलाज कराया जाये। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत कन्ट्रोल रूम का नम्बर एवं उपलब्ध सेवाओं की सूची सभी केन्द्रों पर प्रदर्शित की जाये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये तथा खराब ट्रांसफार्मर निर्धारित समयावधि में बदलवाये जाये। आगामी ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत विद्युत की मांग के अनुसार आपूर्ति हेतु समुचित प्रबंध किये जाये। सामुदायिक शौचालयों के निर्माण एवं संचालन की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि मानकों के अनुरूप सामुदायिक शौचालयों का संचालन सुनिश्चित कराया जाये। गोआश्रय स्थलों में समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिए।

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं, जिनका लाभ पात्रों को दिया जाए तथा योजनाओं को धरातल पर पहुंचाया जाए। इसमें कतई लापरवाही न बरती जाए, सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यों के प्रति संवेदनशील रहे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बैठक में दिये गये निर्देशों का संबंधित अधिकारी कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें एवं जन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी लोग भी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करें और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायें।

बैठक के दौरान उपस्थित जन प्रतिनिधिगणों द्वारा अपने अपने क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विषयों को प्रभारी मंत्री को संज्ञानित कराया गया, जिस पर प्रभारी मंत्री ने प्रभावी कार्यवाही कर कृत कार्यवाही से संबंधित जनप्रतिनिधि को अवगत कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका संबंधित अधिकारियों से पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण हेतु की गई कार्यवाहियों के विषय में अवगत कराते हुए बताया कि अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। उन्होनें आगामी चौरासीकोसीय परिक्रमा के संबंध में की गयी तैयारियों के विषय में भी जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति के विषय एवं जनपद में संचालित विभिन्न विकास कार्यक्रमों के विषय में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया।

बैठक के दौरान कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही, नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू, विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, ज्ञान तिवारी, शशांक त्रिवेदी, आशा मौर्य, सिधौली मनीष रावत, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।