सड़क दुर्घटना के ब्लैक स्पॉटों को चिन्हित कर सुरक्षात्मक उपाय करें : डीएम
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अभी तक चिन्हित किये गये ब्लैक स्पाटों की स्थिति की जानकारी करते हुये संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर दुर्घटना ज्यादा हुयी हैं, वहां के ब्लैक स्पाटों को चिन्हित करते हुये आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किये जाये। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सम्मिलित प्रयास कर एवं व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाते हुये दुर्घटनाओं की संख्या में कमी किये जाने हेतु अवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने व्यापक स्तर पर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये नियमों का उल्लघ्ंान करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो नए ब्लैक स्पाट चिन्हित किये गये हैं, उनका निस्तारण जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाये ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां पर लाइटें लगायी जानी हैं, उस कार्य को ससमय पूर्ण किया जाये। उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया जिन सड़कों अवैध निर्माण हैं, उसमें संबंधित के खिलाफ नोटिस जारी करते हुये तत्काल हटवाया जाये। पंचकोसीय मार्ग को ठीक कराने हेतु संबंधित को निर्देश जिलाधिकारी ने दिये तथा झाड़ियों की साफ-सफाई करायी जाये। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश दिये कि ड्रंग एण्ड ड्राईव मामलों में संबंधित के दस्तावेजों के निलम्बन की कार्यवाही की जाये। बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Feb 23 2025, 18:14