दुमका : एक शाम दुमका नरेश के नाम की तैयारियां अंतिम चरणों में
23 को निकाली जाएगी भव्य निशान यात्रा
दुमका : दुमका के यज्ञ मैदान में 24 फरवरी को होनेवाले एक शाम दुमका नरेश के नाम कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरणों में है। शनिवार को छोटी ठाकुरबाड़ी में श्याम नाम की मेहंदी के साथ कार्यक्रम की रस्म शुरू हुई।
![]()
वहीं कल यानी रविवार को प्राचीन मंदिर सूरजगढ़ निशान के साथ छोटी ठाकुरबाड़ी से बाबा श्याम के गाजे बाजे के साथ भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी।
![]()
24 फरवरी को यज्ञ मैदान में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजेगा और सुरमयी एवं भक्तिमयी भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें भजन सम्राट कन्हैया मित्तल सहित सौरभ शर्मा, पंकज अग्रवाल एवं शिवम् पंसारी भक्तिमयी गीतों की अपनी सुर बिखेरेंगे।
शनिवार को कार्यक्रम स्थल यज्ञ मैदान परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए एक शाम दुमका नरेश के नाम के सदस्यों ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर 110*70 फीट का भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। बाबा श्याम का भव्य एवं आकर्षक दरबार बनाया जा रहा है जिसकी तैयारियां अंतिम चरणों में है।
कहा कि एक शाम दुमका नरेश के नाम में भक्ति और समर्पण का संगम होता है।यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक आस्था और भक्ति का प्रतीक है, बल्कि यह मारवाड़ी समाज की एकता और हमारे पूर्वज अग्रसेन महाराज की भव्यता को दर्शाने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी है।
कहा कि एक शाम दुमका नरेश के नाम का आठवां वार्षिक आयोजन इस वर्ष भी भव्य स्तर पर मनाया जा रहा है। हर साल की तरह, इस बार भी हम इसे पूरी श्रद्धा, उत्साह और जोश के साथ सफल बनाने के लिए तत्पर हैं। कहा कि संगठन सिर्फ धार्मिक कार्यक्रम ही नहीं बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में भी कार्य करती है और समय समय पर समाज के जरूरतमंदो तक सेवा भाव से सहायता पहुँचाती है।
मौके पर अभिषेक मेहरिया, अंकित अग्रवाल, श्रवण नारनोली, रंजन भालोटिया, अभिषेक सराफ आदि मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

















दुमका : राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस भवन में गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी ने की।
जिलाध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी ने कहा कि देश की आजादी मे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का अहम योगदान रहा है। उनके बताये गए मार्गो पर पर हमें संकल्प लेने की जरूरत है। मौके पर जिला महासचिव संजीत सिंह, महबूब आलम, नगर अध्यक्ष अली इमाम टिंकू, सत्यनारायण यादव, अमित शर्मा, दशरथ मंडल, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे।
Feb 22 2025, 20:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.2k