दुमका : राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव की तैयारी पूरी, कई मायनों में इस बार खास होगा मेला, उदघाटन कल
दुमका : दुमका में प्रकृति के मनोरम दृश्य के बीच कल यानी 21 फरवरी से शुरू होनेवाली संताल परगना का गौरवपूर्ण सांस्कृतिक इतिहास वाला सुप्रसिद्ध राजकीय जनजातीय हिजला मेला की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। आठ दिनों तक चलनेवाला और संताल परगना के प्रमंडलीय मुख्यालय दुमका से करीब चार किलोमीटर दूर हिजला पहाड़ी के नीचे और मयूराक्षी नदी के तट पर विगत एक शताब्दी से अधिक समय से लगनेवाला यह जनजातीय मेला इस क्षेत्र के मनोहारी दृश्यों का अद्भुत संगम हैं।
![]()
हिजला मेला महोत्सव 2025 का शुक्रवार को विधिवत रूप से उदघाटन किया जाएगा।स्थानीय ग्राम प्रधान द्वारा 28 फरवरी तक चलने वाले राजकीय जनजातीय हिजला मेला का उदघाटन किया जाएगा। मेला को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
तय कार्यक्रम के मुताबिक
21 फरवरी को उदघाटन समारोह में उल्लास जुलूस, ध्वजारोहण एंव तीरंदाजी, घोड़ा नृत्य, छऊ नृत्य, पाईका नृत्य आकर्षण का केंद्र रहेगा।
22 फरवरी को पारंपरिक नृत्य एंव खेल-कूद प्रतियोगिता की शुभारंभ, क्विज प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
23 फरवरी को कवि सम्मेलन, जादोपटिया चित्रांकन प्रतियोगिता, बॉलीबॉल प्रतियोगिता, खो-खो, कबड्डी प्रतियोगिता एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
24 फरवरी को भारोत्तोलन, कुश्ती, भाषण प्रतियोगिता एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं चदर - बादोनी का आयोजन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।
25 फरवरी को निबंध लेखन (जनजातीय त्योहार), सांस्कृतिक कार्यक्रम एंव खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
26 फरवरी को पारम्परिक फैशन शो, परिचर्चा एंव नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
27 फरवरी को बाल कवि गोष्ठी, खो-खो एंव वॉलीवॉल का फाईनल प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, म्युजिकल नाईट का आयोजन होगा।
वहीं 28 फरवरी को समापन समारोह नटुआ नृत्य , घड़ा उतार प्रतियोगिता, पुरस्कार वितरण, आतिशबाजी आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
पूरे मेला अवधि में विशेष आकर्षण का केंद्र कृषि प्रर्दशनी, ट्राइबल म्युजियम, विभिन्न विभागों की प्रर्दशनी होगी।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Feb 21 2025, 19:39