/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz अमेठी में आगामी त्योहारों को लेकर डीएम-एसपी ने की पीस कमेटी बैठक Amethi
अमेठी में आगामी त्योहारों को लेकर डीएम-एसपी ने की पीस कमेटी बैठक

अमेठी। आगामी महाशिवरात्रि, रमजान, होली एवं अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी निशा अनंत एवं पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की। बैठक में विभिन्न संप्रदायों के धर्मगुरु, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं संभ्रांत नागरिकों ने भाग लिया।

परंपरागत तरीके से मनाएं त्योहार – डीएम

बैठक में जिलाधिकारी निशा अनंत ने सभी से अपील की कि त्योहारों को परंपरागत तरीके से मनाएं और कोई नई परंपरा न डालें। उन्होंने कहा कि अमेठी में हमेशा से गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल कायम रही है, और सभी नागरिकों को इसी भाईचारे को बनाए रखना है। सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों और अफवाहों को फैलने से रोकने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी जानकारी बिना सत्यापित किए शेयर न करें।

सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर दिए गए निर्देश

होली के दौरान धार्मिक भावनाओं का रखें ध्यान – किसी भी व्यक्ति पर जबरन रंग न डालें।

बिजली व्यवस्था सुनिश्चित – अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिया कि त्योहारों के दौरान बिजली आपूर्ति में कोई बाधा न हो और जुलूस मार्गों पर ढीले तारों की मरम्मत कराई जाए।

सड़क और सफाई व्यवस्था – लोक निर्माण विभाग को मंदिरों एवं जुलूस मार्गों की सड़कों को दुरुस्त करने, और पंचायत राज विभाग एवं नगर पालिका को सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

चिकित्सा सुविधा – मुख्य चिकित्सा अधिकारी को महाशिवरात्रि पर मंदिरों के पास एम्बुलेंस और डॉक्टरों की टीम तैनात करने, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया।

मिलावट और अवैध शराब पर कार्रवाई – खाद्य सुरक्षा विभाग को मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच एवं छापेमारी करने, तथा आबकारी विभाग को अवैध शराब की बिक्री और निर्माण पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

शांति व्यवस्था पर पुलिस की सख्त निगरानी

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी से सोशल मीडिया का जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करने की अपील की और कहा कि कोई भी ऐसा कृत्य न करें जिससे समाज में अशांति फैले। उन्होंने भरोसा दिलाया कि त्योहारों के दौरान पुलिस पूरी तरह सतर्क रहेगी, और किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा माहौल बिगाड़ने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सभी धर्मगुरुओं और व्यापारियों से सहयोग की अपील

बैठक में उपस्थित विभिन्न संप्रदायों के धर्मगुरुओं, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं नागरिकों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी को आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं दीं और शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार, सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, व्यापार मंडल के पदाधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सैनिक स्कूल अमेठी में अंतर-हाउस ड्रिल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

अमेठी। सैनिक स्कूल अमेठी में 19 फरवरी 2025 को अंतर-हाउस ड्रिल प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ, जिसमें कैडेटों ने अनुशासन, समन्वय और सटीकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कोहिमा, नौशेरा, जोजिला और हाजीपीर हाउस के कैडेटों ने 17 निर्णायक मापदंडों पर अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

इस कार्यक्रम में विंग कमांडर अखिलेश पांडे (सेवानिवृत्त) विशेष रूप से उपस्थित रहे और कैडेटों के समर्पण व टीम वर्क की सराहना की। प्रतियोगिता बेहद रोमांचक रही, जिसमें जोजिला हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियनशिप अपने नाम की, जबकि नौशेरा हाउस उपविजेता रहा।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैडेट:

सर्वश्रेष्ठ ड्रिल परफॉर्मर (लड़के): कैडेट निर्मल यादव

सर्वश्रेष्ठ ड्रिल परफॉर्मर (लड़कियां): कैडेट श्रेया यादव

सर्वश्रेष्ठ ड्रिल कमांडर: कैडेट पर्व सिद्धू

इस अवसर पर विंग कमांडर अखिलेश पांडे (सेवानिवृत्त) ने कैडेटों के प्रयासों की सराहना करते हुए अनुशासन और नेतृत्व कौशल में ड्रिल प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित किया। सैनिक स्कूल अमेठी ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से अनुशासन, टीम वर्क और दृढ़ता के मूल्यों को सुदृढ़ करता है और अपने कैडेटों को सर्वोत्तम प्रशिक्षण और नेतृत्व विकास के अवसर प्रदान करता है।

विद्यालय प्रशासन ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

*जिला भाजपा कार्यालय पर बजट पर आधारित संगोष्ठी संपन्न*

गौरीगंज अमेठी। गौरीगंज स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा की अध्यक्षता में केंद्रीय बजट पर संगोष्ठी संपन्न हुई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री जनपद अमेठी सतीश शर्मा जी रहे। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश में कड़े और बड़े फैसले लेकर के आज देश को विकसित भारत की श्रेणी में लाकर खड़ा किया है देश की सांस्कृतिक विरासत का विकास हो देश की सीमाओं का सुरक्षा हो वैश्विक स्तर पर भारत की शाख बढ़ी है मोदी जी के नेतृत्व में आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है उत्तर प्रदेश में मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में अयोध्या का विकास हो काशी का विकास हो मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल का विकास किया और पूरा सजाने एवं संवारने का काम मोदी और योगी की सरकार ने किया है आज देश की केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने जो बजट पेश किया है उसे बजट में हर वर्ग हर क्षेत्र पर फोकस किया गया है यह बजट बेहतर भविष्य के संकल्प की नई को मजबूत करेगा और विकसित भारत 2047 के लिए दिशा व दिशा तय करने वाला बजट है इस बजट में विकसित भारत की गति को निर्धारित करने का बजट पेश किया गया है जिसमें सबका साथ सबका विकास की प्रतिबद्धता को पुनर्जीवित करती है ग्रामीण समृद्धि के लिए उद्यमिता और रोजगार सृजन के लिए एमएसएमई बुनियादी ढांचे और नवाचार के लिए निवेश और वैश्विक प्रतिस्पर्धा व आर्थिक वृद्धि के लिए बजट है। आगे अपने संबोधन में कहा बेहतर भविष्य के लिए मध्यम वर्ग को सशक्त बनाना ज्ञान के मुख्य स्तंभों के अतिरिक्त मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने की प्रतिदिन प्रतिबद्धता को फिर दोहराया है मोदी सरकार ने विवाद से विश्वास की नीति को अपनाया है जहां आयकर विभाग पहले करदाता पर विश्वास करता है और बाद में उनकी जांच करता है वर्तमान बजट में इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज पर कटौती की सीमा को वर्तमान समय में 50000 से 2 गुना 1 लाख कर दिया है इसी प्रकार टीडीएस की वार्षिक सीमा 240000 से बढ़कर 6 लाख कर दी है विदेशी प्रश्न पर कर संग्रह टीसीएस की सीमा 7 लाख से बढ़कर 10 लाख कर दी है इस बजट के माध्यम से मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग पर बोझ कम करने के मार्ग को जारी रखा है शून्य कर श्रेणी को मौजूदा 7 लाख से बढ़कर 12 लाख कर दिया है जो की बहुत बड़ा निर्णय है। इसी प्रकार मोदी सरकार ने केंद्रीय बजट में सभी वर्गों का समावेश किया है जिसमें भारत का भविष्य उज्जवल होगा और 2047 तक विकसित भारत हो जाएगा।

प्रभारी मंत्री सतीश शर्मा ने संगोष्ठी को संबोधित करने के बाद केंद्रीय बजट 2025 26 पर प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया।

प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अंगूठी का संचालन जिला महामंत्री राकेश त्रिपाठी ने किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व पूर्व जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य दया शंकर यादव, काशी प्रसाद तिवारी क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा, राजेश अग्रहरी अध्यक्ष जिला पंचायत, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी भवानी दत्त दीक्षित जिला उपाध्यक्ष विजय किशोर तिवारी,निमिषा त्रिपाठी,प्रवीण सिंह जिला उपाध्यक्ष केशव प्रसाद सिंह जिला महामंत्री अशोक मौर्य जिला मंत्री भागीरथी मौर्य जिला महामंत्री, उमरमन सिंह जिला मंत्री, गिरीश चंद शुक्ला गोविंद सिंह चौहान मनोज जायसवाल प्रभात शुक्ला, प्रशांत शुक्ला संयोजक सोशल मीडिया, शंकर बक्श सिंह,राकेश विक्रम सिंह प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख जगदीशपुर उमेश सिंह कालिका मिश्रा दिनेश तिवारी डॉक्टर एसपी पाल श्री राम मौर्य शिवपूजन चौरसिया,रामहेत वैश्य हरिकेश श्रीवास्तव भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अनित पाल,सियाराम वैश्य,महेंद्र मिश्रा,हिंदेश सिंह सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पानी का संकट गम्भीर रूप दुनिया में ले चुका :डॉ. अर्जुन पाण्डेय

अमेठी। जल बिरादरी अमेठी की ओर से पं. गोकुल प्रसाद इंटर कॉलेज, राजापुर, अमेरुआ के सभागार में 'जल संचयन एवं भूगर्भ जल स्तर' विषयक संगोष्ठी का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना एवं माल्यार्पण के साथ हुआ।

अध्यक्ष अमेठी जल बिरादरी डॉ. अर्जुन पाण्डेय ने कहा कि "जल में जीवन है।" जन्म से लेकर मृत्यु तक कोई भी कार्य जल के बिना संभव नहीं है। पूर्व की पीढ़ियाँ इस तथ्य को भली-भांति जानती थीं, लेकिन आज पानी का संकट पूरी दुनिया में गम्भीर रूप ले चुका है। करीब पाँच दशक पूर्व जनपद में भूगर्भ जल स्तर 15-20 फीट था, जो अब घटकर 40 फीट से भी नीचे पहुँच गया है।

जनपद की स्थानीय नदियाँ—मालती और उज्जयिनी सूख चुकी हैं, वहीं तालाब गाद से भर गए हैं। भादर ब्लॉक डार्क ज़ोन में आ चुका है। कोका कोला कंपनी द्वारा अंधाधुंध जल दोहन के कारण आसपास के करीब दस गाँव गम्भीर जल संकट से जूझ रहे हैं। भूगर्भ जल स्तर का लगातार गिरना गंभीर चिंता का विषय है। इस गहराते जल संकट से निजात पाने के लिए वर्षा जल संचयन बेहद जरूरी है। वर्षा जल संचयन से न केवल धरती का जल स्तर बढ़ेगा, बल्कि जनपद को पानीदार बनाया जा सकता है।

मुख्य अतिथि सत्येंद्र प्रकाश शुक्ल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज की पीढ़ी को लोभ-लालच से बचते हुए धरोहर और विरासत के अंतर को समझना होगा। प्रकृति हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकती है, लेकिन लालच की नहीं।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्राचार्य राधेश्याम तिवारी ने युवाओं से गिरते भूगर्भ जल स्तर को रोकने के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि "जल स्वराज के द्वारा ही ग्राम स्वराज संभव है।"

विशिष्ट अतिथि जगदम्बा तिवारी मधुर ने कहा कि प्रकृति प्रेम ही इस समस्या का एकमात्र समाधान है। गाँव का पर्यावरण शहरों की तुलना में अच्छा है, इसे बचाना होगा। आज पूरी दुनिया जानती है कि धरती पर तीन-चौथाई भाग में जल है, फिर भी लोग बोतलबंद पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं—यह बेहद चिंतनीय विषय है।

विद्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार द्विवेदी ने संगोष्ठी में आए सभी अतिथियों और उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी को शिव दर्शन द्विवेदी, अयोध्या प्रसाद द्विवेदी और अरुण कुमार द्विवेदी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

खंडजा पर जलभराव, नहीं कोई जिम्मेदार,सालभर से सड़क कीचड़ से ठप्प

भेटुआ, अमेठी। विकास खंड भेटुआ की ग्राम पंचायत भरेथा से क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ल चुने गए, लेकिन पंचायत में बुनियादी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

ग्राम पंचायत भरेथा के गांव पूरे अवधराम पाण्डेय का पुरवा से चौबे का पुरवा तक बने खंडजा मार्ग पर अप्रैल से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। अवधेश पाण्डेय और शिवमूरत पाण्डेय के घरों में लगे टुल्लू पंप का पानी और नाली का गंदा पानी इसी सड़क पर बह रहा है।

स्थिति यह है कि सोख्ता गड्ढा ढका पड़ा है, जिससे गंदा पानी अवशोषित नहीं हो पा रहा और सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है। आवागमन महीनों से बाधित है, लेकिन इस पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है।

जिम्मेदारों की बेरुखी

ग्राम प्रधान आभा कनौजिया का कहना है कि "इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं, मेरे पति ही सब जानते हैं।"

जब उनके पति सुरेश कनौजिया से पूछा गया तो उन्होंने साफ कह दिया,

"खंडजा की मरम्मत नहीं होगी, यह कार्य योजना में नहीं है।"

सफाई कर्मी मुख्तार ने पंचायत की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा,

"ग्राम पंचायत भरेथा में कभी जाता ही नहीं। किसी तरह जुगाड़ से काम चल रहा है। खंडजा मार्ग पर पानी भरा है, इसका समाधान प्रधान और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ही करें।"

रोज़गार सेवक आरती कनौजिया ने प्रधान से अपने मतभेद जाहिर करते हुए कहा,

"प्रधान से मेरी बात नहीं होती, सचिव कभी आते ही नहीं। सालभर में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सिर्फ एक दिन आए थे, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।"

पंचायत सहायक ने बताया कि

"खंडजे की समस्या पहले भी बताई गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।"

अधिकारियों की उदासीनता

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी का कहना है,

"अब तक कोई शिकायत नहीं मिली, बिना शिकायत के कोई कार्य नहीं होगा।"

खंड विकास अधिकारी (परियोजना निदेशक) ऐश्वर्य यादव ने कहा,

"अभी तक ग्राम पंचायत नहीं गया हूँ। जब तक समस्या मेरे संज्ञान में नहीं आती, कुछ नहीं कह सकता।"

वहीं, ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ल ने कहा,

"मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है। यह मेरे आवास से दूर है। शिकायत मिलने पर जांच-पड़ताल के बाद ही कुछ कहूँगा।"

गांववासी परेशान, लेकिन कोई हल नहीं

सड़क पर सालभर से पानी भरा है, जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है, लेकिन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की अनदेखी के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है। जिम्मेदार लोग एक-दूसरे पर टाल-मटोल कर रहे हैं, लेकिन कोई भी इसे हल करने के लिए तैयार नहीं है।

*पूर्व बूथ अध्यक्ष के निधन पर कांग्रेसियों ने जताया शोक*

अमेठी- ग्राम सभा गौरिकपुर पधौली भेंटुआ के कांग्रेस पूर्व बूथ अध्यक्ष राम प्रताप यादव उम्र 62 वर्ष का कल स्वर्ग वास हो गया था। लोकप्रिय सांसद केएल शर्मा एवम् जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भेटुआ अध्यक्ष अजित कुमार यादव ने आज उनके यहां पहुंचकर उनके परिवार वालों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया और कहा कि दुःख में आपके साथ है।

साथ में मण्डल अध्यक्ष जगदीश सिंह , कौशल किशोर मिश्र, न्याय पंचायत अध्यक्ष शिव बहादुर मौर्या , रत्नाकर सिंह , देश राज यादव मौजूद रहे।।

*महाकुंभ के चलते नगर पंचायत अमेठी का प्रशासन लूट में व्यस्त*

अमेठी- उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ की तैयारी मे कोई कोर कसर नही छोड रहा है। लेकिन नगर पंचायत अमेठी के सार्वजनिक शौचालय,यूरनिल बूथ गन्दगी से पटे पडे है। जगह-जगह गन्दगी का आलम है। प्रयागराज से आने श्रद्धालुओ को दिक्कत हो रही है। समाज सेवी हौसिला प्रसाद मिश्र का कहना है कि पेशाब घर मे मक्खी भिनभिना रही है। चूना भी नही डालते है। ब्लीचिंग पाउडर तो कभी डालते नही है। पेशाब घर की सफाई कभी नही होती है। सफाई अभियान कागज पर चल रहा है।

शहर वासी भोलानाथ,रमाकांत, उमा कान्त,शिव कुमार,घनश्याम, हिमांशु,बिजय कुमार,राम जी आदि ने जिलाधिकारी निशा अनन्त,मण्डल आयुक्त गौरव दयाल से कार्यवाही की मांग किया है। नगर पंचायत अमेठी अधिशासी अधिकारी का कहना है कि सफाई ना होने की शिकायत नही मिली है। जांच पड़ताल के बाद ही कह पाऊंगा।

उप जिलाधिकारी अमेठी आशीष सिंह ने बताया कि नगर पंचायत नियमित रूप से सार्वजनिक शौचालय और स्नानागार के साथ पेशाब घर की सफाई करे। ताकि बीमारी ना फैले। शिकायत लगातार मिल रही है।

*अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम योगी से की मुलाकात, कुण्डीय महायज्ञ के लिए दिया न्योता*

अखिल विश्व गायत्री परिवार अमेठी के प्रतिनिधि मण्डल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शनिवार को 5 कालिदास मार्ग पर भेंट कर राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला के साथ गायत्री परिवार अमेठी के जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, युवा समन्वयक डॉ० प्रवीण सिंह, ब्लॉक समन्वयक अशोक कुमार मिश्र, कार्यालय प्रभारी अखिलेश पांडेय, वरिष्ठ कार्यकर्ता दलजीत सिंह व काशी तिवारी ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें उत्तर प्रदेश के पहले लघु अश्वमेध यज्ञ का आमंत्रण दिया।

18 से 22 मार्च 2025 की तिथियों में आयोजित इस लघु अश्वमेध यज्ञ में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डा० चिन्मय पण्डया, बॉलीवुड के गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला सहित कई प्रमुख हस्तियों के इस आयोजन में पहुँचने की संभावना है।

*प्राथमिक विद्यालय ताला-1 का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण*

अमेठी- जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज तहसील अमेठी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ताला-1 का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों की पढ़ाई, मिड-डे-मील, खेलकूद और अन्य गतिविधियों की स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों की उपस्थिति की जानकारी ली और उपस्थित विद्यार्थियों से किताबें पढ़वाईं। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए कड़ी मेहनत करने की हिदायत दी। साथ ही, विद्यालय परिसर में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

डग्गामार वाहन अब सड़क मार्ग पर नहीं चलेगे-पुलिस उपाधीक्षक

अमेठी। धाना कोतवाली क्षेत्र के शहर इलाकै पुलिस उप निरीक्षक आर सी यादव से जनता परेशान है। अपराध पर कार्यवाही ना करना। मारपीट पर कार्यवाही ना करना। छेडछाड की घटनाओ पर कार्यवाही ना करना। पुलिस उप निरीक्षक द्वारा थाना कोतवाली मे कथित अभियुक्तो के साथ मारपीट करना।

कथित घटनाओ में नजराना लेकर कार्यवाही ना करना। वाहन चेकिंग के नाम पर वाहन जबरन सीज करना। वाहन का चालान करना।

पीड़ित अखिलेश कुमार,महादेव,गोली कश्यप,अरुण कुमार आदि का कहना है कि शहर मे वाहन चेकिंग के नाम जबरन कार्यवाही कर रहे है।

डग्गामार वाहनो से हर महीने दो हजार रुपए से ढाई हजार रुपए प्रतिमाह प्राइवेट टैक्सी स्टैंड से नजराना वसूली का खेल चल रहा है ।अन्तू प्रतापगढ रोड,धम्मौर सुल्तानपुर रोड,मुंशीगंज मुसाफिरखाना रोड,अमेठी गौरीगंज रोड,अमेठी ककवा रोड,अमेठी किठावर रोड,अमेठी-दुर्गापुर रोड पर डग्गामार वाहन का उद्योग फल फूल रहा है।

पुलिस उप निरीक्षक आर सी यादव का कहना है कि शासन के अनुसार काम हो रहा है। चेकिंग के फरमान जारी होता है। घटनाओ पर कठोर कार्यवाही करते है। डग्गामार वाहन के संचालन पर अंकुश लगेगा। सिर्फ अधिकारियो के आदेश का इंतजार है।

पुलिस निरीक्षक थाना कोतवाली अमेठी बृजेश सिंह का कहना है कि कानून के साथ खिलवडा नही होगा। जाम लगाने पर हल्का इंचार्ज जिम्मेदार होगा। शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। जिसके इलाके डग्गामार वाहन चलते पायेगे। उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। भारी वाहन का नगर मे प्रबेश नो इन्टी मे हुआ। तो सम्बन्धित के खिलाफ कडी कार्यवाही होगी।

पुलिस उपाधीक्षक अमेठी मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि नगर पंचायत अमेठी जाम से मुक्त होगी। डग्गामार वाहन का संचालन कदापि नही होगा। पुलिस और जनता के बीच पारदर्शिता से काम होगा। डग्गामार वाहन के संचालन पर अंकुश लगेगा। सड़क मार्ग के किनारे ट्रक खडी मिली। तो पुलिस के खिलाफ कार्यवाही होगी। शिकायत करे। पुलिस जनता की हर संभव मदद करेगी।