मेक अमेरिका ग्रेट अगेन” ने ट्रंप को मेक इन इंडिया विरोधी तो नहीं बना दिया, मस्क से है कनेक्शन?
#us_president_trump_on_tesla_factory_in_india
![]()
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान उनकी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात को लेकर खूब चर्चा हुई थी। मोदी की मुलाकात के बाद मस्क भारत में टेस्ला के जरिए निवेश को तैयार हैं। अब टेस्ला ने पहले भारत में हायरिंग प्रोसेस शुरू की और अब उसने अपने शोरूम खोलने की जगह भी तय कर ली है। हालांकि, लगता है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड को ये बात नागवार गुजर रही है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की टेस्ला को लेकर बड़ी बात कही है। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ बिजनेस में बाधाओं और टैरिफ को लेकर चिरपरिचित अंदाज में टिप्पणी की है। उन्होंने मस्क के इस फैसले को गलत बताया है। इस बात से साफ जाहिर हो रहा है कि ट्रंप अमेरिका फर्स्ट नीति को आगे बढ़ाने के नाम पर भारत की ‘मेक इन इंडिया’ के खिलाफ जा रहे हैं।
दरअसल, फॉक्स न्यूज पर एलन मस्क के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू में इस विषय को उठाया। ट्रंप ने शिकायत की कि दुनिया का हर देश हमारा फायदा उठाता है, और वे ऐसा टैरिफ के जरिए करते हैं। ट्रंप ने कहा 'उदाहरण के लिए, भारत में व्यावहारिक रूप से कार बेचना असंभव है। यहां 100% आयात शुल्क हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब, अगर उन्होंने (मस्क ने) भारत में बनाई है तो यह ठीक है, लेकिन यह हमारे लिए अनुचित है। यह बहुत अनुचित है। ट्रंप के साथ बैठे मस्क ने 100% टैरिफ के अपने दावे का समर्थन किया।
फॉक्स न्यूज के एंकर सीन हैनिटी के साथ डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के साक्षात्कार के दौरान की गई यह टिप्पणी टेस्ला के सीईओ द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान उनसे मुलाकात के कुछ दिनों बाद आई है। ट्रंप के इस बयान से यह साफ हो गया कि वे अमेरिकी कंपनियों को भारत में व्यापार करने से हतोत्साहित करना चाहते हैं। साथ ही ट्रंप आरोप लगाया कि भारत अपनी नीतियों से अमेरिकी कंपनियों को वहां निवेश करने के लिए मजबूर कर रहा है, ताकि वह अमेरिका से अधिक आर्थिक लाभ कमा सके।
मस्क ट्रंप के सहारे मस्क टेस्ला को भारत लाना चाह रहे थे, लेकिन ट्रंप ने उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश की है। ट्रंप के इस बयान के बाद मस्क का रुख क्या होगा, यह भी दिलचस्प रहने वाला है।
Feb 20 2025, 17:15